Saturday, May 11th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 11, 2019

फरीदाबाद का 6 साल का धन तेजस नाम कर रहा है रोशन- सोनी टी वी के धार्वाहिक चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु के किर्दार में

फरीदाबाद/मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | फरीदाबाद का 6 साल का धन तेजस नाम कर रहा है रोशन . नज़र आ रहा है सोनी टी वी के धार्वाहिक चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु के किर्दार में| धन तेजस ने अपने टैलेंट के दम पर बहुत से awards जीते हैं . उनकी मा सतविंदर कौर का कहना हैं की 2.5 साल की उम्र से ही तेजस ने मार्शल आर्ट्स सिखना शुरू किया ओर कम समय में ही बोहुत से गोल्ड मेडल जीत लिए| उसके बाद उसने बहुत से fashion shows जीते | Mr. Kid Glimmer and Gloss 2018 बना , ओर फिर बहुत सी फिल्मो मै काम किया | ज़िन्दगी ज़िरो कीलोमीटर , shakalaka boom boom, gunehgaar, Rangberang आदी फिल्मो मै काम कीया . डांस, मुयूसिक , खेलो मे रूची है| कई प्रोडक्ट्स की मोडलिग कि है छोटे से घनतेजस ने| 10 मई से दिखाई दे रहा है सोनी पर सबसे बडे शो चन्द्रागुप्त मौर्या मे | india fashion विक, हम है सुपरस्टार आदी बडे पलैटफार्म मै धनतेजस को देखा गयाहै |

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

परमहंस सीनियर सेकंडरी स्कूल खेड़ी कलां में विद्यालय आज मातृ दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | परमहंस सीनियर सेकंडरी स्कूल खेड़ी कलां में विद्यालय आज मातृ दिवस मनाया गया। जिसमे छात्रों ने अपनी माँ के साथ विभिन्न प्रोग्राम प्रस्तुत किये। नर्सरी के छात्रों ने डांस किया। माँ के संदर्भ में कई प्रकार के नाटक भी प्रस्तुत किये। सभी नाटक व् डांस में माँ की महत्ता को दर्शाते हुये दिल छू लेने वाले दृश्या प्रस्तुत किये। सभी बच्चो ने अपनी माताओ के साथ अनेक खेलो में भी भाग लिया। जिसमे विजय माताओ को पुरस्कार से नवजा गया। सभी भाग लेने आए आगंतुकों को नास्ते के साथ उनका विद्यालय में स्वागत व् सभी का धन्यवाद किया गया ।

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

वी ऍम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदर्स डे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | वी ऍम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया| यह सही है की भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनाईए और माँ को हमें बनाने व सवारने की जिम्मेदारी दी | आज स्कूल के सभी छोटे बड़े बच्चों ने अपनी माँ के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया | स्कूल प्रांगण में एक भव्य समारोह में सभी माताओं को आमंत्रित किया गया द्य नन्हे नन्हे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया द्य छोटी छोटी कवितायें अपनी माताओं को समर्पित की बच्चों की प्रस्तुतियों से वातावरण बहुत भावुक हो गया वहीँ सभी माताओं ने भी अपने मातृत्व अनुभव प्रस्तुत किये | हमारे विद्यालय के प्रबंधक ऍम एल ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया और बच्चों को बहुत प्रोत्साहित किया द्य इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना भल्ला ने माताओं के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के परिवार द्वारा स्टाफ मेम्बर , सभी उपस्थित माताओं को हर्षौल्लास के साथ धन्यवाद दिया | सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया |

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

H .C.Public sr.sec. school Manjhawali में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |H .C.Public sr.sec. school Manjhawali में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया| मातृ दिवस दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें मातृ का अर्थ है माँ और दिवस मतलब दिन इस तरह से मातृ दिवस का मतलब होता है माँ का दिन पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना होता है|
H .C.Public sr.sec. school Manjhawali में 10 मई को मातृ दिवस मनाया गया | इस दिवस पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए|प्री.प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने माँ को सम्मानित करने के लिए कविताएँ प्रस्तुत की| प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थीयों ने अनेक नृत्य प्रस्तुत किएप् कक्षा दूसरी और कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया| कार्यक्रम की शुरुआत मधुर गीत, तुम कितनी अच्छी हो से हुई | प्री.प्राइमरी के छात्रों के नृत्य कार्यक्रम से सभी मन्त्र.मुग्ध हो गए | जबकी कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया | माँ परमेश्वर की एक सर्वोच एवं दिव्य रचना है जो अपने बच्चों को बिना किसी शर्त के प्यार करती है |
प्रधानाचार्य दयानन्द शर्मा ने सभी अविभावकों का धनयवाद किया और छात्र छात्राओं को माता- पिता के प्रति अच्छे कार्य करने का संदेश दिया| अंत में विद्यालय प्रबंधक नाहर सिंह चौहान जी ने माँ के प्रति प्रेम और देख . भाल का संदेश बच्चों और अभिभावकों को दिया |

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

ABM पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूलए सैक्टर.89, ग्रेटर फरीदाबाद में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ABM पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर.89, ग्रेटर फरीदाबाद में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया| मातृ दिवस दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें मातृ का अर्थ है माँ और दिवस मतलब दिन इस तरह से मातृ दिवस का मतलब होता है माँ का दिन पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना होता है|
ABM पब्लिक स्कूल में 10 मई को मातृ दिवस मनाया गया | इस दिवस पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए|प्री.प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने माँ को सम्मानित करने के लिए कविताएँ प्रस्तुत की| प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थीयों ने अनेक नृत्य प्रस्तुत किएप् कक्षा दूसरी और कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया| कार्यक्रम की शुरुआत मधुर गीत, तुम कितनी अच्छी हो से हुई | प्री.प्राइमरी के छात्रों के नृत्य कार्यक्रम से सभी मन्त्र.मुग्ध हो गए | जबकी कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया | माँ परमेश्वर की एक सर्वोच एवं दिव्य रचना है जो अपने बच्चों को बिना किसी शर्त के प्यार करती है | इस दिन के विशेष कार्यकर्म में रीटा रॉय चौधरी ने मातृत्व पर एक प्रेरणा दायक भाषण दिया और प्रति भागियों को बधाई दी |
प्रधानाचार्य रोहन खान्ना ने सभी अविभावकों का धनयवाद किया और छात्र छात्राओं को माता- पिता के प्रति अच्छे कार्य करने का संदेश दिया| अंत में विद्यालय प्रबंधक नाहर सिंह चौहान जी ने माँ के प्रति प्रेम और देख . भाल का संदेश बच्चों और अभिभावकों को दिया |

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद के निवर्तमान छात्रों के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंगायत विद्यापीठ फरीदाबाद के संकाय और छात्रों ने 10 मई 2019 को अंतिम वर्ष के छात्रों को गर्मजोशी से विदाई दी। कॉलेज परिसर में विदाई पार्टी धूमधाम से मनाई गई। सभा ने शिक्षकों और छात्रों दोनों को उनके भविष्य के दृष्टिकोण सहित मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर बातचीत करने का अवसर प्रदान किया। समारोह की शुरुआत जूनियर्स द्वारा प्रस्तुत एक स्वागत गीत से हुई। अंतिम वर्ष के छात्रों ने अतीत के बारे में याद किया और अपने शिक्षकों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया। छात्रों ने अतीत के बारे में याद दिलायाए शिक्षकों को शिक्षा से लेकर व्यक्तित्व विकास और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा सर्वशक्तिमान ईश्वर ने आपको इस अवसर पर आशीर्वाद दिया है। आपको सर्वशक्तिमान ईश्वर का आभारी होना चाहिए और आप जहां भी जाते हैंए ज्ञान का प्रकाश फैलाएं। विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा मुझे यकीन है कि आप सभी अपने ज्ञान का उपयोग अपने लिए उत्कृष्ट करियर बनाने के लिए करने जा रहे हैं जहां आपके जीवन का नया अध्याय शुरू होता है। आपके पेशेवर जीवन की शुरुआत होने जा रही है और खुद को साबित करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। अंत में मैं कहूंगा कि आप सभी विद्यापीठ का हिस्सा हैं और आप हमेशा रहेंगे। आपको जब भी सहायता, मार्गदर्शन की आवश्यकता है, बस हमसे संपर्क करें, हम आपसे हाथ मिलाने से ज्यादा खुश होंगे|कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण एकल नृत्य, युगल गीत, समूह गीत, पंजाबी भांगड़ा, दक्षिण.भारतीय नृत्य आदि थे जो लिंगायत के छात्रों द्वारा किए गए। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविदोंए सर्वश्रेष्ठ शिष्टाचार और शिष्टाचार, सर्वश्रेष्ठ आयोजकों, सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर और सर्वश्रेष्ठ खेलों के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए केक काटने का समारोह भी आयोजित किया गया था, जहां विभिन्न विभागों से चुने गए सभी सर्वश्रेष्ठ नामांकनकर्ताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।
निवर्तमान छात्रों के अलावा, विदाई समारोह में डा.आर के चौहान, प्रो.चांसलर, सीमा बुशरा ,रजिस्ट्रार,शगुफ्ता जाबिन,एसोसिएट (डीन केडमिक्स) प्रेम सलवान (अतिरिक्त रजिस्ट्रार) डीनए विभागाध्यक्ष और अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
विदाई समारोह के अंत में विद्यापीठ के कुलाधिपति डा.पिचेश्वर गड्डे और कुलपति डा. डी.एन. राव ने विजेताओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी छात्रों को शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ विदाई दी गई।

Posted by: | Posted on: May 11, 2019

कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में नीरज शर्मा ने कल डबुआ कॉलोनी में रोड शो किया

फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) | कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में एनआईटी 86 में नीरज शर्मा ने जनसंपर्क अभियान को तेज गति देते हुए कल डबुआ कॉलोनी में रोड शो किया और इसी कड़ी में शाम को 60 फुट रोड स्थित रायल वाटिका में चुनावी कार्यालय में संजय कॉलोनी और पर्वतीय कॉलोनी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जनसंपर्क अभियान के दौरान नीरज शर्मा ने अवतार भडाना द्वारा पूर्व में किए हुए विकास कार्यों को याद कराया और कहा कि फरीदाबाद का विकास कार्य सही मायनों में अवतार सिंह भड़ाना के कार्यकाल में ही हुआ है। उन्होनें कहा कि आज फरीदाबाद विश्व में प्रदूषण के मामले में चौथे स्थान पर है इससे भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई देता है। ऐसे में कांग्रेस के अवतार भड़ाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, छोटा, व्यापारी वर्ग, महिलाओं एवं युवाओं की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया है तथा सत्ता में रहते हुए इन सभी वर्गाे के लाभार्थ कार्य किए है और विकास ही उनका पहला मुख्य लक्ष्य है। यही कारण है कि आज फरीदाबाद में जितने भी विकास कार्य दिख रहे है, वह सभी उनके सांसद काल की ही देन है क्योंकि इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन हाईवे, बाईपास, मेडिकल कालेज, फरीदाबाद से गुडग़ांव, बल्लभगढ़ से सोहना रोड, आईएमटी के अलावा पानी की रेनीवेल योजना व मेट्रो परियोजना सहित हजारों करोड़ रुपये के ऐसे अनेकों विकास कार्य है, जो लोगों को खुली आंखों से दिखते है, जबकि भाजपा राज में ऐसा कोई एक कार्य पूरा नहीं हुआ, जो मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास व उद्घाटन किया गया हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि फरीदाबाद में सुशासन और विकास के लिए फिर से एक बार कांग्रेस को चुने क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही सभी को साथ लेकर फरीदाबाद के खोये ही स्वरुप को लौटा सकती है। इस अवसर पर सुरेश दहिया, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, जीतू कौशिक, केशव गौड़, संदीप, सतपाल शर्मा, रविन्द्र चौधरी, दीपक शर्मा, छत्तरपाल दिवाकर, ओमप्रकाश, संदीप, टीटू, गोल्डी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल, रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह , मनोज भाटी,राजीव चौहान, वरुण पंडित, बलजीत डागर, हैप्पी, आबिद खान, सुदेश सक्सेना, रोनी, मेहर सिंह, सुरेंद्र अहलावत, सुरेंद्र सिंह दहिया, मदन शर्मा, तुला राम शास्त्री, कन्हैया लाल वकील, प्रिंस कंबोज, मोनू, धर्मपाल मलिक, मनोज अरोड़ा,दीपक पाराशर, नवीन सिंह, तेबहादुर सिंह, त्रिभुवन सिंह, पंकज शर्मा, शेर बहादुर,कपिल डावर, संदीप शर्मा, शमीम अहमद, विष्णु शर्मा, संतोष कौशिक, राजपाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।