फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |H .C.Public sr.sec. school Manjhawali में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया| मातृ दिवस दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें मातृ का अर्थ है माँ और दिवस मतलब दिन इस तरह से मातृ दिवस का मतलब होता है माँ का दिन पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना होता है|
H .C.Public sr.sec. school Manjhawali में 10 मई को मातृ दिवस मनाया गया | इस दिवस पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए|प्री.प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने माँ को सम्मानित करने के लिए कविताएँ प्रस्तुत की| प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थीयों ने अनेक नृत्य प्रस्तुत किएप् कक्षा दूसरी और कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया| कार्यक्रम की शुरुआत मधुर गीत, तुम कितनी अच्छी हो से हुई | प्री.प्राइमरी के छात्रों के नृत्य कार्यक्रम से सभी मन्त्र.मुग्ध हो गए | जबकी कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया | माँ परमेश्वर की एक सर्वोच एवं दिव्य रचना है जो अपने बच्चों को बिना किसी शर्त के प्यार करती है |
प्रधानाचार्य दयानन्द शर्मा ने सभी अविभावकों का धनयवाद किया और छात्र छात्राओं को माता- पिता के प्रति अच्छे कार्य करने का संदेश दिया| अंत में विद्यालय प्रबंधक नाहर सिंह चौहान जी ने माँ के प्रति प्रेम और देख . भाल का संदेश बच्चों और अभिभावकों को दिया |