June, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 19, 2019

सत्यवीर डागर के संयोजन में सीकरी में मनाया गया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | ।  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के परिणामों से हताश होने की जरूरत नहीं है।  उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार हरियाणा प्रदेश में बनाएगी लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें और यही हमारी मेहनत व संकल्प राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर सच्ची बधाई होगी।  अशोक तंवर आज यहां पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव सीकरी के वृद्ध आश्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं वरिष्ठ किसान नेता सत्यवीर डागर द्वारा आयोजित राहुल गांधी के जन्म दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री एसी चौधरी, फरीदाबाद प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़,  ज्ञानचंद आहूजा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अशोक तंवर ने राहुल गांधी के नाम का केक काटकर जहां सभी उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया वही प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जिले के पुराने एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।  उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा की लोकसभा में सत्ताधारी दल ने जो कुछ भी गोलमाल किया उसका परिणाम प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को दे देगी।  तंवर ने कांग्रेसियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम राहुल गांधी के जन्म दिवस पर यहां पर एकत्रित हुए हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि आप यहां पर भाई सत्यवीर डागर के भंडारे का प्रसाद चखने के बाद यह शपथ ले कि आप घर घर जाकर राहुल गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे क्योंकि आज केवल राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता है जो इस देश को एक सूत्र में पिरो कर विकास की राह पर ले जाने के लिए न केवल प्रयासरत हैं बल्कि आम जनता में जागृति पैदा करने के लिए दिन रात एक किए है। अशोक तंवर के अनुसार जब तक कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी नहीं समझेगा तब तक झूठ फरेब की राजनीति करने वाली भाजपा से छुटकारा पाना मुश्किल है। तंवर के अनुसार आज प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व बनता है कि वह रोजाना दिन में 1 घंटा कम से कम पार्टी के लिए जरूर निकालें और इस दौरान सरकार की नाकामियों और कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करें इस मौके पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार होगी। इस मौके पर उपस्थित अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं वरिष्ठ किसान नेता सतवीर डागर ने कहा कि हमें अतीत से डरने की जरूरत नहीं है। डागर के अनुसार हरियाणा प्रदेश का विकास केवल कांग्रेस पार्टी कर सकती है और यह बात पिछले 5 साल के भाजपा शासन में हरियाणा की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा की अशोक तंवर के नेतृत्व में हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और पिछले 5 साल की जो भी कसर विकास के मामले में रह गई है उसको हमारे भावी मुख्यमंत्री अशोक तवर जी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब अगले 100 दिन हमें पार्टी को समर्पित करने चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को वर्तमान कुशासन से मुक्ति मिल सके उन्होंने अपने समर्थकों का आह्वान किया कि आज से रोजाना हम किसी न किसी गांव में जाकर कांग्रेश की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को बताने का काम करें उनके अनुसार अशोक तवर ने जिस प्रकार साईकिल पर गांव गांव जाकर अलग जगाने का काम किया था अब हम उस जागृति को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सुनील सुखपाल, मास्टर प्रदीप डागर, चौबे खान, आरडी शर्मा, डॉक्टर ओम प्रकाश, राजेश तेवतिया, गोलू सरपंच, डॉक्टर साहिब निरंजन सरपंच, बाबू बोहरा, हंसराज नंबरदार गांव सिकरोना सहित कांग्रेस के सैकड़ों गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Posted by: | Posted on: June 19, 2019

पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कन्याओं के पैर धोकर, भंडारा कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश मे हर वर्ग की पार्टी है। राहुल गांधी के करिश्माई नेतृत्व में कांग्रेस ने देश मे हर राज्य मे अच्छा प्रदर्शन किया है, आज देश को युवा नेतृत्व की जरूरत है जो सिर्फ राहुल गांधी ही दे सकते है। श्री अशोक तंवर ने उपरोक्त कथन आज यहां फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर मे कहे।
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व मे बडी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राहुल गांधी की दीर्घायु के लिए हवन किया गया, तथा विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक ने एक सौ एक कन्याओं के पैर धोकर उन्हें भोजन कराया। राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर किये गये भंडारे मे हजारों लोगो ने हर्षोल्लास के साथ छककर खाना खाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी के जन्मदिन को एक उत्सव का रूप देकर पूरे शहर में उल्लास का माहौल बना दिया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि कांगे्रस पार्टी हमेशा गरीब, किसान, व्यापारी तथा मजदूर वर्ग की पार्टी रही है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जीवन सदा देशहित और देश के लिए  बलिदान का रहा है। देश की आजादी से लेकर आज तक सिर्फ कांग्रेस पाटर्ी्र के ही कार्यकर्ता और नेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इस कड़ी मे गांधी परिवार का बलिदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी व राजीव गंाधी ने अपना जीवन सिर्फ देश के लिए बलिदान दिया। यही कारण हैं कि आज भी पूरी दुनिया मे गांधी परिवार का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की छवि धूमिल करने में सबसे ज्यादा भाजपा के नेताओं का हाथ है। आज फरीदाबाद का नाम विश्व के सबसे प्रदुषित शहरों मे आने के लिए फरीदाबाद के विधायक और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल जिम्मेदार हैं, जिन्होंने फरीदाबाद के पेडों को कटवाकर लोगो के जीवन का आधार ऑक्सीजन को भी छिनने का काम किया है। आज फरीदाबाद के लोगो मे हो रही सांस की बिमारी, फेफडों के रोगो के लिए पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ही जिम्मेदार हैं। पर्यावरण मंत्री सिर्फ एक स्टंटबाज के रूप मे प्रसिद्व है, उन्होंने फरीदाबाद को एक गैस का चैम्बर बनाने का काम किया हैं, न कि पर्यावरण को सुधारने का काम किया है। इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तैयार बैठी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, एआईसीसी ओबीसी सैल के महासचिव राकेश भड़ाना, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा, प्रदेश प्रवक्त विकास चौधरी, रेनू चौहान वशिष्ट, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, महिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष सीमा रावत, डा. सौरभ शर्मा, अनिश पाल, कांग्रेस आरटीआई सैल के अध्यक्ष के.सी. शर्मा, प्रीतम प्रधान, आर.एस. गौड एडवोकेट, के.के. मिश्रा एडवोकेट, राजेश खटाना, विकास वर्मा एडवोकेट, उद्योगपति नरेश शर्मा, सुरेश बैनीवाल, प्रदेश महासचिव कांग्रेस पर्यावरण सैल  योगेश तंवर, प्रदेश सचिव रंधावा फागना, सुनीता फागना, अजय बहल, हरीलाल गुप्ता, बिल्लू यादव, धर्मपाल सैनी, सत्यवती, युवा नेता कर्मवीर खटाना, मंगतराम, सरला भामोत्रा, मालवती पंाचाल, लाडो देवी, पम्मी मान, बेबी, जमना, एलआर कौशिक, ईश्वर कौशिक, सोहन शर्मा, संतोष कौशिक, अनिल डांगी, जितेन्द्र, कंवर सिहं मलिक, राजेश दहिया, पंडित ताराचंद वशिष्ट, सत्यनारायण शर्मा, दानिश, जुल्फीकार, चंद्रपाल, रामकुमार, राजेन्द्र गुर्जर, सी.एल. भारद्वाज, पप्पू, सोनू, अरूण अग्रवाल, सुरेन्द्र अरोडा, सहीराम रावत, रतिराम पाहट, गोपाल, जयहिंद नम्बरदार, मेहरचंद पाराशर, कलुआ प्रधान, महेन्द्र यादव, देवीराम, निशांत कथुरिया, सुभाष प्रधान कृष्णा कालोनी, रमेश शर्मा, राजकुमार यादव आदि हजारों कार्यकर्ता व समर्थक विशेष रूप से मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 19, 2019

एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने भारत माता कुष्ठ आश्रम पर कुष्ठ रोगियों को वितरित किए फल, मांगी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए दुआएं

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन कुष्ठ रोगियों के बीच मनाया। सिंगला ने कुष्ठ रोगियों से गांधी के लिए दुआएं मांगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आम भारतीय के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह संघर्ष रंग भी ला रहा है।लखन कुमार ङ्क्षसगला आज भारत माता कुष्ठ आश्रम पर रहने वाले सैकड़ों कुष्ठ रोगियों के बीच पहुंचे और उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाइयां दीं। सिंगला ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा, उससे ज्यादा किया। कांग्रेस में जनता का हित देखने की परंपरा रही है। कांग्रेस राज में आज की सरकारों की तरह झूठ नहीं बोला गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक देश हित में शहादत दी है। जिसको देश की जनता मानती है।सिंगला ने लोगों से कहा कि वह राहुल गांधी को अच्छी सेहत और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें जिससे कि वह देश की जनता की अधिक से अधिक सेवा कर सकें। उन्होंने लोगों से कहा कि वह धैर्य रखें, आज जो बुरा वक्त चल रहा है। वो भी एक दिन टल जाएगा। इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश गोयल, नीरज गुप्ता, मनोहर गुप्ता, रणबीर नागर, खुशबू खान, सतीश कुमार, जैनुअल हसन, ललित चौधरी, रहीश कुरैशी, अनिल चेची, नितिन सिंगला, सतीश नागर, कपूर चंद अग्रवाल आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 18, 2019

नेहरू महाविद्यालय में जोर शोर से योगा दिवस की तैयारी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए आज डी.सी फरीदाबाद द्वारा आयोजित मीटिंग में भाग लेने के बाद ,राजकीय नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने योग दिवस के लिए ,योगा में रुचि रखने वाले 3500 छात्र छात्राओं और सभी टीचिंग और नोन टीचिंग स्टाफ का रजिस्ट्रेशन कराया।महाविद्यालय में शाम 4 बजे तक 4200 रजिस्ट्रेशन हो चुके है और इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए एन सी सी वोलंटियर्स , एन एस एस वोलंटियर्स , स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर नाम दर्ज कराया और उत्साह के साथ 21 जून को ,12सेक्टर मेडन में पहुंच कर योग करने में रुचि ज़ाहिर की।प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है जो हमारे सर्वांगीण विकास का मजबूत स्तंभ है।हरियाणा में हुए , अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रजिस्ट्रेशन में ,फरीदाबाद जिला 12000 रजिस्ट्रेशन के साथ सब से आगे है जिस में अकेले नेहरू कॉलेज के रजिस्ट्रेशन 4200 है।

Posted by: | Posted on: June 18, 2019

आइएनएलडी नेता उमेश भाटी को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | तिगांव विधानसभा के सशक्त चेहरा और प्रवक्ता उमेश भाटी को राष्ट्रीय अध्यक्ष आइएनएलडी सुप्रीमो  श्री ओमप्रकाश चौटाला ने  इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया  है। जिस पर प्रदेश प्रवक्ता आइएनएलडी उमेश भाटी और तिगांव विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला , श्री अभय चौटाला ,श्री बी डी ढालिया और फरीदाबाद जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान जी का धन्यवाद किया है। और  कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाते हुए धन्यवाद किया है। इस नियुक्ति पर उमेश भाटी ने कहा है कि यह सम्मान केवल उनका नही बल्कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का है जो आइएनएलडी की नीतियों और कार्यशैली में विश्वास रखते है। पार्टी ने जो उन्हें पद दिया है । उसका पूरी निष्ठा और लगन से निर्वाह करेंगे और पार्टी को विधानसभा,फरीदाबाद  और हरियाणा में मजबूत करने का काम करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में   पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और , श्री अभय चौटाला ,श्री बी डी ढालिया के निर्त्तव में हरियाणा में आइएनएलडी की सरकार बनेगी। उमेश भाटी ने कहा कि लोगो को राष्ट्रभक्ति और देश के मुद्दे पर भटका कर लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत तो हासिल कर ली । लेकिन जनता विधानसभा के चुनावों में इनके बहकावे में नही आने वाली। हरियाणा की जनता ओमप्रकाश चौटाला की और एक कुशल शासन और किसानों की हितेषी सरकार की तरह याद करते हुए दोबारा सरकार लाने का मन बना चुकी है।

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

जिला बाल कल्याण परिषद और सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से नूह जिले में 500 बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता के लिये कलर व ड्रॉइंग सीट दी

नूंह/ फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह और सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से जिले के 19 गांवों के 20 केंद्रों में पेंटिंग प्रतियोगिता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाईटी के पदाधिकारी प्रधान सेवा राम और प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार शुखवारिया के साथ बैठक की। बैठक में समर कैंप को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समर कैंप 30 जून तक चलाए जाएंगे। जिसमें बच्चों को शिक्षा, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का ज्ञान देते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आदेशानुसार जिले में समर कैंप लगाकर बच्चों के विकास को लेकर गतिविधियां कराई जा रही है। बच्चों को शिक्षा, खेल, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान सेवा राम व प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया व जिला अध्यक्ष पुनीत पाल व अन्य पदाधिकारीयो की मौजूदगी में जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को 500 कलर व 500 ड्राइंग सीट दी

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर धरना दिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर प्रात: 1० बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया एवं बी.के. चौक से नीलम चौक तक रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व आईएमए की अध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा द्वारा किया गया।
इस मौके पर डा. पुनीता हसीजा ने कहा कि डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है परंतु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा डाक्टरों पर अनगर्ल आरोप प्रत्यारोप लगाकर उनके साथ बदसलूकी आदि की जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 1० जून को बंगाल में जूनियर डॉक्टर की 2०० लोगों ने निर्ममता से पिटाई कर दी थी । इस तरह के हादसे पिछले काफी समय से लगातार होते आ रहे हैं ।
डा. हसीजा ने बताया कि इसी के विरोध में हमने आज यह रैली एवं धरना दिया है और इस दिन केवल इमरजेन्सी सेवाएं चालू रही उन्होने बतायाकि बडे कारपोरेट अस्पताल, क्लीनिक, लैब,नर्सिग होम्स ने भी हमारा इस कार्य में सहयोग दिया जिसका हम आभार जताते है।
इस अवसर पर प्रधान डा.पुनीता हसीजा, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, डा.संदीप मल्होत्रा, डा.सुरेश अरोडा ने कहा कि डाक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराना आवश्यक है क्योकि जब मरीज सही होता है तो मरीज के परिजन खुश होते है और मरीज को कुछ हो जाता है तो उसका सारा श्रेय वह डाक्टर को देते है। उन्होने कहा कि कौन सा डाक्टर चाहता है कि उसके हाथो मरीज की मौत हो जाये वह अन्तिम दम तक मरीज को बचाने का प्रयास करता है। इसीलिए सरकार को डाक्टरो की इस समस्या से निपटने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि डाक्टर सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि हम चाहते है कि इसके लिए एक सख्त सेन्ट्रल कानून बनाया जाए । हमारे पिछले कई विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है ।
डा. हसीजा ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में मेडिकल स्टूडेंस, हरियाणा डाक्टर्स, डेंटल एसेसिएशन, नीमा, आयुष, बीएमएस के डाक्टरो ने भी पूरा सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया , साथ ही गरीब बच्चो को खाना खिलाया | उन्होंने इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा सभी को ईमानदारी एवं मेहनती होना चाईए क्युकी केवल मेहनत और ईमानदारी ही आपको जीवन जीने कला सिखाती हे

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती, सुखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती

      जो झुक जाए मां बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नहीं होती
Posted by: | Posted on: June 17, 2019

महिलाओं को घर बैठे रोजगार मोहिया करायेगी सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी

फ़रीदाबाद (राकेश कुमार शुखवारिया) | आज पितृ दिवस के शुभ अवशर पर सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग का आयोजन संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया द्वारा श्री अदभुत हनुमान मंदिर सेक्टर 16 ए में किया गया संस्था के प्रधान सेवा राम ने मिटिंग को सम्बोधित किया और बताया अब संस्था गरीब परिवार की महिलाओं को घर बैठे रोजगार देगी जिसके लिये आज 2 टीम गठित कर दी गई है दोनों टीम नगर,कॉलोनियों में जाकर ऐसे परिवारो की जानकारी प्राप्त करेगी जिनको वास्तव में ही छोटे रोजगार की आवश्यकता है वही संस्था के सलाहकार मुकेश धहिया ने सरकारी योजनाओं के बारे में मीटिंग में आई हुई सभी महिलाओं को अवगत कराया और बताया कि जल्द ही संस्था द्वारा कॉलोनियों में जाकर जागरूकता कैम्प लगायेगी जिससे आम पब्लिक को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। संस्था के महासचिव एडवोकेट परवीन गोयल ने संस्था में आये हुये नय मेम्बर्स को संस्था के बारे में पूरी जानकारी दी और आज पितृ दिवस के अवसर पर उन्होंने ने प्रधान सेवा राम के पिता को नमन किया आपको बात दे कि ‘सेठ अमरचंद’ संस्था के प्रधान सेवा राम के पिता जी का नाम है उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर संस्था का नाम दिया है संस्था में आये हुये सभी मेम्बर्स ने समाज के प्रति अपने अपने विचार रखे मीटिंग में मौजूद रहे पुनीत पाल, संतोष, किरण,सुनीता, नूतन रानी,सेसा सैफी, किरण,मोहिनी,जितेंद्र, मनोज,राज वर्मा आदी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: June 15, 2019

स्लम्स में रोजगार के लिए “प्रोजेक्ट सशक्त शक्ति”, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की नई पहल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | फरीदाबाद में स्लम्स में रहने वालों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण और कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल जी ने विशेष कार्य योजना बनाई है, इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए होटल ताज विवांता में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ मंत्री विपुल गोयल ने बैठक की.इस बैठक में स्लम्स में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “प्रोजेक्ट सशक्त शक्ति” पर चर्चा हुई.विपुल गोयल जी ने खादी और चरखा के माध्यम से महिलाओं एवं उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर मज़बूत बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम से सभी को अवगत कराया | विपुल गोयल ने चरखा के द्वारा अन स्किल्ड महिलाओं को घर बैठे रोज़गार देने पर ज़ोर दिया.उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत में 5000 परिवारों को चरखा देने का लक्ष्य रखा गया है और पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद 40000 से ज्यादा परिवारों को चरखा के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि खादी और चरखे के माध्यम से फरीदाबाद की महिलाओं को रोज़गार मुहैया कारने की कोशिश है। इसके लिए चयनित परिवारों को ट्रेनिग से लेकर रॉ मिटीरियल और चरखा सभी कुछ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त KVIC द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और फरीदाबाद में निर्मित माल को बाजार तक पहुंचाने का भी काम करेगा..। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुसार लगभग एक चरखे की कीमत ट्रेनिंग और दूसरे खर्चों के साथ 37 हज़ार रुपए पड़ेगी जिसके अनुसार पायलेट प्रजोक्ट के लिए 3.5 से 4 करोड़ का अनुमानित खर्च आएगा..इस मौके पर विपुल गोयल ने सभी से अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने की अपील की…ताकि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में यह योजना मील का पत्थर साबित हो…उन्होंने कहा कि आज खादी लोगों की पहली पसंद बन गई.इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पहल की है उन्होंने कार्यक्रम मनकी बात में खादी को अपनाने की लोगों से अपील की तो नतीजा ये निकला कि खादी की मांग 5 साल में 37% तक बढ़ गई है…।विपुल गोयल ने कहा कि सन् 1920 में महात्मा गांधी ने देश की आजादी और समाज की आर्थिक उन्नति के लिए खादी का सहारा लिया था जो आज भी प्रसांगिक है। उन्होंने कहा कि अगर हाल के वर्षों में खादी के कारोबार के आंकड़ें को देखे तो 2014-15 में खादी ने 811 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो 2017- 18 में यह आंकड़ा 2,509 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। और 2019-20 में ये आंकड़ा 5000 करोड़ के पार जाने की संभावना है। अतः फरीदाबाद के कमजोर तबके के लोगों के लिए यह खादी वरदान साबित होगा।आज की मीटिंग में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और समाज के उत्थान के लिए अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर FIA के प्रेसिडेंट संजीव खेमका जी, जेसीबी से जसमीत जी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से अमित भल्ला, मारूती कंपनी से मि. खंडेलवाल , इंडसइंड बैंक से रवि मोहन हरजाई,एचडीएफसी बैंक से विजय भाटी ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की और सभी ने अपने अपने सुझाव रखे।