Friday, September 6th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 6, 2019

गणपत्ति बप्पा की सेवा में लगा पूरा गोयल परिवार, गणपतिमय हुआ पूरा फरीदाबाद

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद में गणेश महोत्सव की धूम है, गणपति बप्पा के दर पर पूरा फरीदाबाद पहुच रहा है, हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक बप्पा की एक झलकक पाने के उमड़ रही है, देश विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी बप्पा में दर पर अपनी हाजरी लगा रहे हैं, गणपति बप्पा की सेवा और आगंतुक मेहमानों की खातिरदारी में पूरा गोयल परिवार पसीना बहा रहा है, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई श्री विनोद गोयल विधि विधान से पूजापाठ में तत्पर रहते हैं जिसमें किसी तरह की कमी ना रहने पाए और विधान का पूरा ध्यान रखते हैं।गणपति महोत्सव में हर दिन 10 हज़ार से ज्यादा लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं जिनकी व्यवस्था विपुल गोयल के दूसरे बड़े भाई श्री अशोक गोयल जी संभालते हैं, खाना लजीज़ हो और कोई भी बिना प्रसाद ग्रहण किये वापस ना जाने पाए उसका पूरा ध्यान रखते हैं, पूरे पंडाल में संगीत से लेकर बैठक व्यवस्था और कार्यक्रमों की पूरी ज़िम्मेदारी युवा नेता अमन गोयल और उनके भाई राहुल गोयल की है जिसके लिए पूरा परिवार देर रात तक पसीना बहाता है और सुबह फिर नई एनर्जी के साथ सभी खड़े नज़र आते हैं इससे भी बढ़ कर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल इस धार्मिक उत्सव में पूरी शिद्दत से मेहनत तो करते है साथ ही इन्हीं व्यस्तताओं के बीच निर्माण कार्यों के लोकार्पण और उद्घाटन में भी पूरी तन्मयता से लगे रहते हैं ताकि विकास के काम समय सीमा के भीतर पूरे हों।

4 सितंबर को प्रमुख मेहमानों में ओड़िशा के राज्यपाल सम्माननीय प्रो. गणेशीलाल जी एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीस सिंह जी भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने विपुल गोयल जी के आवास पर पहुंचे, श्री गोयल ने राज्यपाल महोदय व कैबिनेट में अपने साथी राव नरवीस सिंह जी को शॉल भेट कर उनका सम्मान किया। इसके अलावा दिनभर सेलीब्रिटीज का आना बरकरार रहा, सिंगर मिलिंद गाबा और T-सीरीज के सिंगर राजीव चोपड़ा ने अपनी अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेरा तो भजन संम्राट अनूप जलोटा के भजनों को सुन पर हज़ारों श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथक के जाने-माने गुरु बिरजू महाराज की दो शिष्याओं ने कथक की ऐसी प्रस्तुति दी कि देखने वाले हर ताल और लय पर झूम उठे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

सतयुग दर्शन विद्यालय में शिक्षक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )सतयुग दर्शन विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया । विद्यालय के सभा भवन में शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मु2य अतिथि सर्वमननीये व परम आदरणीय सजन का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ जय भार्गव के करकमलों से इको फ्रेंडली पौधा भेंट करके किया गया । इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कलाकेन्द्र की चेयरमैन अनुपमा तलवार, सतयुग दर्शन ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेन्द्र ठुकराल, सतयुग दर्शन विद्यालय के चेयरमैन मोहित नारंग, सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलॉजी कॉलेज के प्रधानाचर्य डॉ मुहममद नूर देशमुख ,सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च की चेयरमैन मीरा तनेजा, प्रधानाचार्या डॉ कुमुद दीक्षित, सतयुग दर्शन संगीत कलाकेन्द्र के प्रधानाचार्य दीपेन्द्र कांत, सभी शिक्षक, आचार्य व प्राचार्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का आरमभ दीप प्रज्ज्वलन की पारंमपरिक भूमिका निभाते हुए महामंत्र च्साडा है सजन राम, राम है कुलजहानज् का सात बार उच्चारण करने के साथ हुआ । सर्वप्रथम स्वागत गीत के साथ विद्यार्थियों ने भाषण, समहूगान एवं समहू नृत्य द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सममान को प्रकट किया जो की अत्यंत भावपूर्ण व संवेदनीय था । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने एक भावपूर्ण शिक्षात्मक नाटक पस्तुत किया, जिसमे यह समझाया गया की गुरु श4द की महता को समझने के लिए उस योग्यता को धारण करना पड़ेगा जो सतयुग चलन अनुसार प्रचलित थी । आज भी हम कलयुगी चलन त्याग कर सतयुगी भाव अपना कर गुरु यानी श4द से मेल खा सकते हैं ।इस महतवपूर्ण अवसर पर सजन ने शिक्षक समहू को विशेष उपहारों द्वारा सममानित करते हुए कहा की शिक्षक या गुरु सदा सममाननीय होता है, 1योंकि उसके कंधो पर देश व समाज का भविष्य निर्भर करता है, इसलिए शिक्षक को अपनी गरिमा में बने रह कर स्वंम आत्मनिरीक्षण करते हुए सतर्कता से अपने दायित्व पर खरे उतरने को कहा, तभी शिक्षक और विद्यार्थी दोनों अनुशाशन में बंध अपने जीवन को सफल बनाकर समाज के लिए कल्याणकारी बन सकते है ।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ जयश्री भार्गव जी ने सबका हार्दिक धन्यवाद देते हुए सजन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर अपने आशीर्वचनो द्वारा सबका मार्गदर्शन किया ।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

समाजसेवी विनोद भाटी के निवास पर पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल आज सैक्टर-37 स्थित समाजसेवी विनोद भाटी के निवास पर पहुंचे। जहां विनोद भाटी ने अपने साथियों सहित राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 29 की पार्षद नीतू भाटी भी विशेष रुप से उपस्थित थी। ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने विनोद भाटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विनोद भाटी हमेशा दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है और इस कार्य को विनोद भाटी बाखूबी निभा रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि आज ऐसे लोगों की समाज व देश को बहुत जरूरत है। अपने निवास पर पहुंचने पर समाजसेवी विनोद भाटी ने गुलदस्ता देकर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल का स्वागत किया और कहा कि राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल स्वच्छ व साफ छवि के व्यक्ति है। इस मौके पर राज्यपाल का स्वागत करने वालों में रामसिंह नेताजी सरपंच महमूदपुर , अरुण कटोच उपाध्यक्ष हिमाचल वेलफेयर एसोसिएशन, सुभाष, बलराज, रोहताश भाटी, उत्तम, अजय शर्मा, अरूण शर्मा,महेश माहौर,राकेश ,अजय भाटी, सुन्दर कसाना, छोटु, अनुप शर्मा, मन्नु चपराना, रविंद्र भाटी, सुबोध भाटी, प्रमोद भाटी, गौरव भाटी, राहुल चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।