Tuesday, October 15th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: October 15, 2019

उत्तराखंड तक गूंजना चाहिए ललित नागर की जीत का डंका : हरीश रावत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा ) | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि झूठ व जुमलों के दम पर बनी भाजपा सरकार अब लोगों के दिलों से उतर चुकी है क्योंकि 5 साल के भाजपा शासन में लोगों को सिवाए जुमलेबाजी के कुछ हासिल नहीं हुआ है और सत्ता के नशे मेें चूर भाजपाई फिर से लोगों को जुमलोजी में फिर से चुनावी समर में है। उन्होंने भाजपा पर धर्मजाति वर्ग की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल के भाजपा शासनकाल में हरियाणा तीन-तीन बार जातिय दंगों की आग में जला, जिसको लेकर लोगों में भाजपा के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।  हरीश रावत बीती रात रोशन नगर, अगवानपुर, सेक्टर-91 तिकोना पार्क, सरस्वती कालोनी में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर द्वारा आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। जनसभाओं में मुख्य रुप से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जहां उत्तराखंडी समाज ने अपने नेता हरीश रावत का तिगांव की धरती पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया वहीं इस अवसर पर मौजूद छत्तीस बिरादरी के लोगों ने भी अपना भरपूर समर्थन देने का ऐलान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में जमकर जयघोष किया। श्री रावत ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बसने वाले उत्तराखंडी समाज से आह्वान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के पक्ष में एकमत होकर मतदान करें और उनकी जीत की गूंज उत्तराखंड तक सुनाई देनी चाहिए क्योंकि आपके विधायक ललित नागर ने पूरे पांच साल एक सच्चा जनसेवक बनकर क्षेत्र की आवाज उठाई है। ऐसे बहुम कम विधायक होते है, जो जनता के दुख-दर्द में शामिल होकर जनता की आवाज बनते है और उनमें से ललित नागर एक है, जो सही मायनों में विधायक होते हुए विपक्ष की आवाज बने है। उन्होंने कहा कि आप ललित नागर को दोबारा विधायक बनाओ, हरियाणा में बनने वाली कांग्रेस सरकार में इन्हें मंत्री बनवाने की जिम्मेवारी मेरी होगी क्योंकि ललित नागर के पक्ष में दबने वाला एक-एक बटन स्वयं मेरे खाते में जाएगा। उन्होंने लोगों को 2014 चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय व्यस्तता के चलते मैं आपके बीच नहीं पहुंच सकता था, लेकिन मैंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने पुत्र को आपके बीच में भेजा, तब आपने हमारी एक आवाज पर पूरे उत्तराखंडी समाज की ओर से ललित नागर में अपना विश्वास व्यक्त किया था इसलिए आज वह स्वयं आपके बीच आए है कि आप फिर से यहां कांग्रेस का अलख जगाने का काम करें। उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी व  नोटबंदी ने आज जहां व्यापारियों की कमर तोड़ दी है वहीं अनेकों उद्योग धंधे मंदी की मार झेलते हुए बंद होने के कगार पर है, बेरोजगारी में आज हरियाणा देश में नंबर वन स्थान पर है वहीं बढ़ते अपराधों ने हरियाणा की छवि को धूमिल करने का काम किया है। इन सबका एक ही इलाज है, कांग्रेस इसलिए आप सब कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े होकर भाजपा को सबक सिखाने का काम करें। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपने संबोधन में कहा कि वह उत्तराखंडी समाज के ऋणी है, जिसका कर्ज वह जीवन भर भी नहीं उतार सकते क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में मुझे विधायक बनाने में क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के साथ-साथ उत्तराखंडी समाज का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है और सरकार बनते ही इस समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास में तो नंबर वन बनाया जाएगा साथ ही यहां रह रहे उत्तराखंडी समाज के विकास व उत्थान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, उत्तराखंडी समाज की हर समस्या मेरे परिवार की समस्या होगी। 

Posted by: | Posted on: October 15, 2019

झूठे वायदे नहीं काम करने आया हूं : विजय प्रताप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा ) | झूठे वायदे नहीं काम करने आया हूं और वायदा करता हूं कि अगली बार जब आप लोगों के बीच आऊंगा तो अपने काम के आधार पर वोट मांगूंगा, न कि स्थानीय विधायिका की तरह, जो अपने मोदी और मनोहर के नाम पर वोट मांग रही हैं। वो ऐसा, इसलिए कि उन्होंने पूरे 5 साल कुछ नहीं किया, तो वोट कैसे मांगें। उक्त विचार कांग्रेसी उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह ने सोमवार को एसजीएम नगर 22 फुट रोड, ए ब्लॉक, ई ब्लॉक, मेवला महाराजपुर, आदर्र्श कॉलोनी, सीए एसोसिएशन, एनआईटी-3, एन.एच.5 एम ब्लॉक, दयाल नगर, कल्याणपुरी, ध्रुव डेरा, गांव बडख़ल, सैक्टर-48 में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। सभी जगह मिल रहे भारी प्यार और स्नेह से गदगद विजय प्रताप ने भगवान से प्रार्थना कि जो प्यार और सम्मान लोगों का मुझे मिल रहा है, मुझे उसे संभालने की ताकत दे। उन्होंने भाजपा के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि विधायिका जो बडख़ल झील को भरने की बात कर रही हैं, पहले लोगों को पानी की आपूर्ति कराएं। कांग्रेस ने रैनीवेल परियोजना लाकर शहर के लोगों को पानी उपलब्ध कराने का काम कराया। मगर भाजपा के पास न तो कोई रणनीति है और न ही अधिकारी उनकी सुनते हैं। इसलिए वो हर मोर्चे पर फेल हो रहे हैं, जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में। कांग्रेसी उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा विधायिका ने लोगों के काम तो किए नहीं, उल्टा जो उनके पास गया उनका निरदार किया गया, लोगों को जेल भेजा गया। इतना उदासीन विधायक उन्होंने आज तक अपने जीवन में कहीं नहीं देखा। एसजीएम नगर की पूरी तरह अनदेखी की गई। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल में 116 ट्यूबवैल एसजीएम नगर में लगवाए, मगर आज अधिकतर ट्यूबवैल पानी न होने की वजह से बंद पड़े हैं। जब जमीन में पानी ही नहीं है, तो ट्यूबवैल कहां से चलेंगे।

 इसलिए एसजीएम नगर के लिए हमारे पास योजना है, विजन है। यहां के लोगों को पानी की पूर्ति के बूस्टर और कम से कम दो बड़ी टंकियां चाहिएं, तभी जाकर लोगों को पानी मिल पाएगा। भाजपा कार्यकाल में रिहायशी क्षेत्रों में खोले गए शराब के ठेकों एवं आहातों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले सत्ता में आने पर इन ठेकों को बंद कराऊंगा। हमारी बहनें महीनों धरने पर बैठी रही, ठेकों को बंद कराने के लिए मगर न तो विधायिका न ही किसी अन्य जनप्रतिनिधि के कान पर जूं तक रेंगी। कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हुआ कि ठेकों को बंद कराने के लिए लोगों को सडक़ों पर उतरना पड़े। विजय प्रताप सिंह ने आयोजित सभाओं में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया कि हाथ का बटन दबाने के बाद उनकी समस्याओं का निराकरण होना तय है और इस बात का प्रमाण उनको पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के कार्यकाल में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अपने पिताश्री द्वारा शुरू किए विकास के कामों को पूरा करना ही मेरा ध्येय है और आप लोगों के आशीर्वाद से वह इस काम को निश्चित तौर पर कर पाएंगे। इस मौके पर भाजपा के दिग्गज नेता रहे राजकुमार गौड ने कहा कि इतने पुराने कार्यकर्ता होने के बावजूद उनको स्थानीय विधायिका द्वारा मान-सम्मान नहीं दिया गया और पूरी तरह अनदेखी की गई। उनमें अहंकार भरा हुआ है और वो लोगों का तिरस्कार तक करने से नहीं चुकते। इसलिए वो मोदी-मनोहर के नाम पर वोट मांग रही हैं, क्योंकि वह जानती हैं कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते। इस अवसर पर सभा में प्रवीण भाटी, ओ पी गौड, जयपाल चंदीला, विजयपाल चंदीला, धर्मबीर भड़ाना, शलेश चंद केन, जंगलिया मंगलिया, सुरेन्द्र दुग्गल, भारभूषण भारती, विनोद कौशिक, देव सिंह गुंसाई, विजय गुर्जर, अवधेश कुमार, राकेश पंडित, चिरंजीलाल प्रधान, सुरेन्द्र कुमार, विक्रम आदि ने सम्बोधित किया।

Posted by: | Posted on: October 15, 2019

प्रदेश की उन्नति कांग्रेस के शासन मे ही संभव है : आनन्द कौशिक

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा ) | बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी आनन्द कौशिक ने आज त्रिखा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, सैक्टर-22, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सैक्टर-2, सैक्टर-3, शिवाजी नगर, भीकम कॉलोनी, सैक्टर-3 छतीस गज मे विभिन्न नुक्कड सभाओं मे अपना सघन चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी ने प्रदेश के विकास का पहिया रोक दिया है, कांग्रेस के शासनकाल मे हरियाणा विकास पथ पर नम्बर एक के पायदान पर था, लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है, विकास का पहिया एकदम थम गया है। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी हरियाणा के साथ भेदभाव किया गया है। चुनावों मे भाजपा आम मतदाताओं को तरह तरह के लुभावने सपने दिखाती है, और चुनाव जीतने के बाद वे उसी जनता का शोषण करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की उन्नति सिर्फ कांग्रेस के शासन मे ही संभव है, इसलिए कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनायें और प्रदेश का गौरव लौटाने मे सहयोग करें। ऐतिहासिक नगरी बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी वर्ग बहुतायत है, लेकिन जब से भाजपा का विधायक बना है, बल्लबगढ़ मे व्यापारियों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारियों पर तरह तरह के कर लागू कर दिये हैं जो उनके व्यापार के लिए घातक सिद्व हो रहे है।

उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा को सर्वोपरि रखते हैं, फरीदाबाद विधानसभा के विधायक रहते हुए उन्होंने पूरे फरीदाबाद का कायाकल्प कर दिया था। लोगों को मूलभूत सुविधाओं को देना उनका मुख्य ध्येय रहा है। पीने के पानी, स्वास्थ्य सेवा, सफाई, बिजली और सड़क आदि बनवाने मे कोई कोर कसर बाकि नही छोडी। फरीदाबाद की जनता का भरपूर प्यार मिलता रहा था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बल्लबगढ़ की जनता का सेवा करने का मौका दिया है। बल्लबगढ़ की जनता की सेवा के लिए वे दिनरात एक कर देंगे। मेरे लिए राजनीति समाजसेवा का जरिया हैं। श्री कौशिक ने कहा कि यदि जनता उन्हें प्यार और वोट देकर अपना विश्वास उनमे जताऐगी तो वे भी अपना सर्वस्व उनकी सेवा मे लगा देंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत बल्लबगढ़ से की थी, यहां के लोंगो की सेवा करते हुए, उन्होंने पुलिस की लाठियां खाई, जेल गये और तत्कालीन चौटाला सरकार ने उनके ऊपर केस करवा दिये थे। लेकिन वे जनता की सेवा करने से कभी पीछे नही हटे।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ट कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, सीमा जैन, विकेश बैनीवाल,पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, दयानन्द शर्मा, सुशील शर्मा, रामनिवास शर्मा, अजय कुमार, सुभाष तोमर, श्योरण, मेंहदी हसन, हरीलाल गुप्ता, रोहित यादव, राजीव कौशिक, अश्वनी कौशिक, भगतसिंह, महेन्द्र गढ़वाल, राजेन्द्र चौहान आदि विशेष रूप से मौजूद थे।