उत्तराखंड तक गूंजना चाहिए ललित नागर की जीत का डंका : हरीश रावत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा ) | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि झूठ व जुमलों के दम पर बनी भाजपा सरकार अब लोगों के दिलों से उतर चुकी है क्योंकि 5 साल के भाजपा शासन में लोगों को सिवाए जुमलेबाजी के कुछ हासिल नहीं हुआ है और सत्ता के नशे मेें चूर भाजपाई फिर से लोगों को जुमलोजी में फिर से चुनावी समर में है। उन्होंने भाजपा पर धर्मजाति वर्ग की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल के भाजपा शासनकाल में हरियाणा तीन-तीन बार जातिय दंगों की आग में जला, जिसको लेकर लोगों में भाजपा के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।  हरीश रावत बीती रात रोशन नगर, अगवानपुर, सेक्टर-91 तिकोना पार्क, सरस्वती कालोनी में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर द्वारा आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। जनसभाओं में मुख्य रुप से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जहां उत्तराखंडी समाज ने अपने नेता हरीश रावत का तिगांव की धरती पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया वहीं इस अवसर पर मौजूद छत्तीस बिरादरी के लोगों ने भी अपना भरपूर समर्थन देने का ऐलान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में जमकर जयघोष किया। श्री रावत ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बसने वाले उत्तराखंडी समाज से आह्वान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के पक्ष में एकमत होकर मतदान करें और उनकी जीत की गूंज उत्तराखंड तक सुनाई देनी चाहिए क्योंकि आपके विधायक ललित नागर ने पूरे पांच साल एक सच्चा जनसेवक बनकर क्षेत्र की आवाज उठाई है। ऐसे बहुम कम विधायक होते है, जो जनता के दुख-दर्द में शामिल होकर जनता की आवाज बनते है और उनमें से ललित नागर एक है, जो सही मायनों में विधायक होते हुए विपक्ष की आवाज बने है। उन्होंने कहा कि आप ललित नागर को दोबारा विधायक बनाओ, हरियाणा में बनने वाली कांग्रेस सरकार में इन्हें मंत्री बनवाने की जिम्मेवारी मेरी होगी क्योंकि ललित नागर के पक्ष में दबने वाला एक-एक बटन स्वयं मेरे खाते में जाएगा। उन्होंने लोगों को 2014 चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय व्यस्तता के चलते मैं आपके बीच नहीं पहुंच सकता था, लेकिन मैंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने पुत्र को आपके बीच में भेजा, तब आपने हमारी एक आवाज पर पूरे उत्तराखंडी समाज की ओर से ललित नागर में अपना विश्वास व्यक्त किया था इसलिए आज वह स्वयं आपके बीच आए है कि आप फिर से यहां कांग्रेस का अलख जगाने का काम करें। उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी व  नोटबंदी ने आज जहां व्यापारियों की कमर तोड़ दी है वहीं अनेकों उद्योग धंधे मंदी की मार झेलते हुए बंद होने के कगार पर है, बेरोजगारी में आज हरियाणा देश में नंबर वन स्थान पर है वहीं बढ़ते अपराधों ने हरियाणा की छवि को धूमिल करने का काम किया है। इन सबका एक ही इलाज है, कांग्रेस इसलिए आप सब कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े होकर भाजपा को सबक सिखाने का काम करें। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपने संबोधन में कहा कि वह उत्तराखंडी समाज के ऋणी है, जिसका कर्ज वह जीवन भर भी नहीं उतार सकते क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में मुझे विधायक बनाने में क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के साथ-साथ उत्तराखंडी समाज का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है और सरकार बनते ही इस समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास में तो नंबर वन बनाया जाएगा साथ ही यहां रह रहे उत्तराखंडी समाज के विकास व उत्थान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, उत्तराखंडी समाज की हर समस्या मेरे परिवार की समस्या होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *