जींद (विनोद वैष्णव ) | इस अवसर पर संजीव कुमार, अधीक्षक जेल द्वारा सभी बन्दियों व जेल स्टाॅफ को नववर्ष की शुभ कामनाऐं दी व नया साल एक संकल्प के रूप में मनाने का आह्वान भी किया तथा बन्दियों को सम्बोधन करते हुये उन्होने कहा कि सभी बन्दी नये साल पर अपनी एक बुरी आदत छोडें और किसी भी तरह की बदले की भावना को त्यागकर एक अच्छा मनुश्य बनने का प्रण ले एंव सभी आपस में मिल-जुलकर रहे तथा अपनें आस-पास साफ सफाई का विषेश ध्यान रखेगें ताकि हम सब मिलकर अपने देष को साफ सुथरा रखनें में अपना अहम योगदान दे सकें। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि इस अवसर पर बन्दियों द्वारा एक सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक जेल,सन्दीप दागीं, उप-अधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक और जेल स्टाॅफ के सदस्य उपस्थित रहे।
