Saturday, March 21st, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 21, 2020

कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और कार्यक्रम का संयोज‌न क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने मुख्य अतिथि और जेल प्रशासन का धन्यवाद किया और अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे सभी गुनगुना पानी पियें, ज्यादा भीड़ भाड क्षेत्र को नजऱ अंदाज करें, या बाहर जाते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें। गंदे हाथों से अपने नाक और मुंह को न छुएं और न ही गंदे हाथों से कुछ खाएं। लोगों से हाथ न मिलाएं और गले भी न मिलें।हाथ जोड़कर नमस्ते करें। हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक रगडक़र साबुन या सेनेटाइजर से धोएं।किसी से भी बात करते समय एक मीटर की दूरी बना कर रखें। संक्रमित लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें।COVID-19 वायरस छींकने-खांसने और बोलने के दौरान भी हवा में फैल गए छोटे-छोटे कणों के संपर्क में आने से भी संक्रमित कर सकता है।इस दौरान सभी जेल कर्मचारियों एवं विचाराधीन बंदीयों को फेस मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा किअगर आपको छींकें आ रही हों या खांसी हो,अगर आपके आस-पास कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। इस अवसर समाजसेवी सतनाम सिंह, सहायक जेल अधीक्षक दिनेश यादव,चिकित्सक डा. महेश पाल, फार्मासिस्ट विजय कालरा, रणबीर , सुरेन्द्र , अजय, नरेन्द्र, अनिल कुमार, हरिओम, सुधीर,सरोज बाला,जोगिन्द्र आदि सहित विचाराधीन बंदी भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 21, 2020

जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने किया लोगों को जागरूक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने आज सैक्टर-18 में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए आह्वान किया कि 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए घर से बाहर न निकले, इससे स्वयं की सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा भी संभव है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन इसकी दवा न होने के कारण केवल बचाव ही इसकी मुख्य दवाओं में शामिल है। रजत चौधरी ने कहा कि अपने घर के अलावा आस-पडोस में सफाई का ध्यान रखे। हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं। मुहं पर मास्क लगाए। छींक, बुखार और जुकाम होने पर किसी परंपरागत इलाज में न पड़े बल्कि तुरंत अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाकर परामर्श करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस छूआछूत का वायरस है यह हाथ मिलाने तथा श्वांस के द्वारा भी एक दूसरे को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारे देश के लाखों डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मचारियों सहित अनेक विभाग और सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं ताकि यह महामारी ज्यादा न फैल सके। उनके सम्मान के लिए शाम 5 बजे घरों के मुख्य द्वारों पर खडे होकर तालियां, घंटी, थाली, शंख आदि बजाकर उनका हौंसला बुलंद करें। इस अवसर पर वाइस प्रेजिडेंट महावीर बिश्रोई, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील सेठी, वाइस प्रेजिडेंट शिव गुप्ता, दिनेश वर्मा, हरेंद्र सिंह राणा, राहुल चौधरी, राजेंद्र नारंग, लाखन चौधरी, संजय मल्होत्रा, तरुण सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।