फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने आज सैक्टर-18 में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए आह्वान किया कि 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए घर से बाहर न निकले, इससे स्वयं की सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा भी संभव है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन इसकी दवा न होने के कारण केवल बचाव ही इसकी मुख्य दवाओं में शामिल है। रजत चौधरी ने कहा कि अपने घर के अलावा आस-पडोस में सफाई का ध्यान रखे। हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं। मुहं पर मास्क लगाए। छींक, बुखार और जुकाम होने पर किसी परंपरागत इलाज में न पड़े बल्कि तुरंत अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाकर परामर्श करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस छूआछूत का वायरस है यह हाथ मिलाने तथा श्वांस के द्वारा भी एक दूसरे को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारे देश के लाखों डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मचारियों सहित अनेक विभाग और सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं ताकि यह महामारी ज्यादा न फैल सके। उनके सम्मान के लिए शाम 5 बजे घरों के मुख्य द्वारों पर खडे होकर तालियां, घंटी, थाली, शंख आदि बजाकर उनका हौंसला बुलंद करें। इस अवसर पर वाइस प्रेजिडेंट महावीर बिश्रोई, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील सेठी, वाइस प्रेजिडेंट शिव गुप्ता, दिनेश वर्मा, हरेंद्र सिंह राणा, राहुल चौधरी, राजेंद्र नारंग, लाखन चौधरी, संजय मल्होत्रा, तरुण सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। सभी सामाजिक संगठनों ने रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम…
अधिकारेां का मेला में स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने पर हुई चर्चा
पलवल( विनोद वैष्णव )। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को…
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रुपये की राशि कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड गठित किया…