कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और कार्यक्रम का संयोज‌न क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने मुख्य अतिथि और जेल प्रशासन का धन्यवाद किया और अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे सभी गुनगुना पानी पियें, ज्यादा भीड़ भाड क्षेत्र को नजऱ अंदाज करें, या बाहर जाते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें। गंदे हाथों से अपने नाक और मुंह को न छुएं और न ही गंदे हाथों से कुछ खाएं। लोगों से हाथ न मिलाएं और गले भी न मिलें।हाथ जोड़कर नमस्ते करें। हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक रगडक़र साबुन या सेनेटाइजर से धोएं।किसी से भी बात करते समय एक मीटर की दूरी बना कर रखें। संक्रमित लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें।COVID-19 वायरस छींकने-खांसने और बोलने के दौरान भी हवा में फैल गए छोटे-छोटे कणों के संपर्क में आने से भी संक्रमित कर सकता है।इस दौरान सभी जेल कर्मचारियों एवं विचाराधीन बंदीयों को फेस मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा किअगर आपको छींकें आ रही हों या खांसी हो,अगर आपके आस-पास कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। इस अवसर समाजसेवी सतनाम सिंह, सहायक जेल अधीक्षक दिनेश यादव,चिकित्सक डा. महेश पाल, फार्मासिस्ट विजय कालरा, रणबीर , सुरेन्द्र , अजय, नरेन्द्र, अनिल कुमार, हरिओम, सुधीर,सरोज बाला,जोगिन्द्र आदि सहित विचाराधीन बंदी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *