December, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 4, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय में भारतीय नौसेना के इतिहास को किया याद

पलवल(विनोद वैष्णव)। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष्य पर एक आभासी सत्र का आयोजन किया गया जिस के मुख्य प्रवक्ता पूर्व सम्मानित फ्लाइट लेफ्टिनेंट युवराज मेहलावत रहे I उन्होंने बताया कि 1971 में भारत एवं पाकिस्तान का एक युद्ध हुआ जिसमें भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और तब से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है I उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय नौसेना देश की रक्षा करती है I उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है क्योंकि हमारे जीवन के हर कार्य में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है I फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि इस सत्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना को जागृत करना है ताकि वो इस प्रकार के महान व्यक्तियों से प्रेरित होकर अपने जीवन में उसे अमल में ला सकें I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग के इस सत्र की सराहना की एवं कहा कि इस तरह के सभी दिवसों को मनाना जरूरी है क्योंकि इससे विद्यार्थियों एवं समाज में जागरूकता बढ़ती है I इस सत्र की मध्यस्थता अश्वनी शर्मा एवं गीता मेहलावत ने निभाई I इस सत्र के दौरान सभी अध्यापक, गैर अध्यापक गण और विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे I

Posted by: | Posted on: December 2, 2020

लिंग्याज विद्यापीठ में नये सत्र का ऑनलाइन ओरिंटेशन शुरू

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सुप्रसिद्ध तकनीकी शिक्षा संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ का वर्ष 2020-21 का ओरिंटेशन प्रोग्राम आज विद्यापीठ में कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे के नेतृत्व में ऑनलाइन प्रारंभ हुआ। कोरोना महामारी के चलते इस सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही चली एवं छात्रों को कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ही संबंधित विषयों की जानकारी दी गई।नये सत्र में विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि ईश्वर से हम कामना करते हैं कि शीघ्र ही इस महामारी का अंत हो और हम प्रत्यक्ष में एक-दूसरे से विचारों एवं विषयों से संबंधित निदानों का आदान-प्रदान कर सकें, तब तक हमें सभी शिक्षा संबंधी जरूरतों का आदान-प्रदान ऑनलाइन ही करना होगा।इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलापति डॉ. अनिल राय दुबे ने ऑनलाइन छात्रों से मुखातिब होकर उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी भी कोर्स में शिक्षकों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को कुशल प्रोफेसरों एवं शिक्षकों द्वारा हर तरह से विषयों की जानकारी दी जाएगी। दुबे ने कहा कि अपनी समस्या को लेकर छात्र विद्यापीठ कैंपस में कभी भी संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आरिंटेशन में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।ऑनलाइन कार्यक्रम में उद्योग क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इनमें मुख्यत: जियो, अमेजन व ओटीएक्स जैसी विश्व स्तर की विभिन्न कंपनियां शामिल थीं। तीन दिवसीय उक्त ओरिंटेशन में अगले दो दिन विभागीय जानकारी दी जाएगी।