Monday, July 12th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 12, 2021

नवोदित कलाकारों ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाई धूम

भोजपुरी गानों में प्रचलित अश्लीलता के बदले कुछ सराहनीय पहल दिखने लगी है।इसी कड़ी में नए रिलीज हुए गानों में से एक-” सुनी ए चंदा ” ने जहां रिलीज होने के मात्र कुछ ही दिनों में कड़ी टक्कर देते हुए हजारों का आंकड़ा पार किया,वही एक स्थानीय चैनल ने -भोजपुरी के पांच अश्लीलता मुक्त गानों में से एक ,इस गाने को प्रमाणित किया है।
गीतकार-प्रियंका शर्मा द्वारा रचित और गायक-प्रतीक राय द्वारा गाये हुए इस गाने को सुनने पर संगीत की एक मधुर ,फिसलती हुई तान सुनाई पड़ती है।
गायक ने अंतिम लाइन तक मे सबका ध्यान पकड़ के रखा है,वहीं शब्दो का बेजोड़ तालमेल-गीतकार के अनुभव को दर्शाता है।
इस गाने को संगीत दिया है -अयान ने और रिलीज किया है -प्रसिद्ध चैनल “म्यूजिक वाइड” ने।
कई प्रसिद्ध गायको मसलन अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके-श्री राजेश पांडे जी एवम प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री गोपाल राय जी ने भी इस गाने को सराहा है।
कृपया -आप सब भी ऐसे गाने जो भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त करने की श्रृंखला में हों,अवश्य सुने।

Posted by: | Posted on: July 12, 2021

सरूरपुर स्थित बीएमडी कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया

सरूरपुर स्थित बीएमडी कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं डॉ अतुल अग्रवाल तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि रहे डॉ अतुल अग्रवाल जी ने अमरूद का पौधा रूपा तथा श्री राजीव अरोड़ा ने जामुन का पौधा रूपा तथा लगभग 150 पौधे विद्यार्थियों तथा लोगों में वितरित किए गए डॉ अतुल अग्रवाल ने यह बताया के पेड़ हमारे भविष्य का आधार हैं अगर हमें भविष्य में स्वच्छ वातावरण एवं ऑक्सीजन प्राप्त करनी है तो हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए श्री राजीव अरोड़ा ने बताया के केवल पौधा लगाना ही बहुत नहीं है पौधा लगाने के बाद एक बच्चे की तरह उसका पालन पोषण किया जाना चाहिए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को पौधों को लगाने एवं उनका पालन पोषण करने के लिए प्रेरित किया इस समय पर विद्यालय की अध्यापिका शिप्रा तथा सपना भी मौजूद थी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति श्री सौरभ गर्ग मोहित खेत्रपाल तथा तरुण कपूर ने भी पौधे लगाए

Posted by: | Posted on: July 12, 2021

वैष्णव बैरागी समाज के अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री बनाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए फरीदाबाद वैष्णव समाज के लोग :-श्यामबीर नंगला

वैष्णव समाज ने जताई अश्वनी वैष्णव के लिए खुशी . ………. वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद द्वारा आदरणीय श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री व संचार मंत्री बनाए जाने पर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार वैष्णव समाज का सम्मान करने में बहुत बड़ा दिल दिखाया है पूरे भारत का वैष्णव समाज भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद के कोऑर्डिनेटर श्री श्याम वीर वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमारे दिल में पहले से ही बहुत सम्मान था लेकिन हमारे समाज के श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री आईटी मंत्री व संचार मंत्री बना कर हमारे समाज पर जो उपकार किया है इस उपकार का हमारा वैष्णव समाज काफी लंबे समय तक याद रखेगा हमारा वैष्णव समाज भी पूरे भारत का एक डोर में बंधा हुआ है वह श्री नरेंद्र मोदी जी को तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ हमेशा तन मन धन से साथ रहेगा वैष्णव सहयोग कमेटी के अध्यक्ष श्री कालूराम वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी जी यह उपकार वैष्णव समाज कभी नहीं भुला पाए गा तथा हमेशा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ सारा समाज कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा इस अवसर पर सारे समाज ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर समाज के गणमान्य वैष्णव बंधु मौजूद थे जिनमें मुख्य रुप से डॉ राजेंद्र प्रसाद जी श्री कालूराम जी श्री श्याम वीर जी श्री मामचंद जी दिलीप राजपाल जी रामकिशन जी राकेश जी मिर्जापुर से श्री सुरेश जी हुकम जी संगीता एडवोकेट जी श्री रोहताश जी बल्लभगढ़ से श्री नेत्रपाल जी रमेश एडवोकेट जी हरिदास जी अशोक सीही वाले श्री गंगाराम जी गोवर्धन जी जीतू वैष्णव धर्मपाल जी ललित जी गजेंद्र वैष्णव जी ईश्वर नंबरदार धर्मवीर नंबरदार भीम पुजारी एडवोकेट हंसराज वैष्णव जी ओपी मास्टर जी गिर्राज पहलवान जी एवं समाज के और भी काफी गणमान्य लोग मौजूद थे