Saturday, October 30th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: October 30, 2021

सतयुग दर्शन विद्यालय ने एक सप्ताह के दीवालीअवकाश के आरंभ को समर्पित किया अभिभावकों व वरिष्ठ अभिभावकों के नाम।

सतयुग दर्शन विद्यालय ने अपनी एक सप्ताह की दीवाली की छुट्टियों का आरंभ एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरंभ किया।

इस कार्यक्रम को -“धन्यवाद अभिभावकगण”- का नाम दिया गया।

जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम रखा गया, इसके अनुरूप ही इसे सांस्कृतिक रूप भी दिया गया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों के साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी भी विशेष रूप से निमंत्रित थे।

विशाल ऑडिटोरियम छात्रों,अभिभावकों व उनके वरिष्ठ अभिभावकों तथा अन्य अथितियों से भरपूर था।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने अभिभावकों व वरिष्ठ अभिभावकों के सम्मान में बहुत सारी मनोरंजक , शिक्षाप्रद व प्रेरणादायक सांस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की। इस प्रकार के संस्कारों की आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महती आवश्यकता भी है।

कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी अनेक मनोरंजक गतिविधियों को स्थान दिया गया। जिसमें अभिभावकों को भी प्रतिभागिता के अवसर प्रदान किए गए। जिससे सभी अभिभावकों को सम्पूर्ण कार्यक्रम में घर जैसे वातावरण [अपनेपन] का व भरपूर रोमांच का अहसास हो रहा था।

कार्यक्रम में सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्रद्धेय सर्व श्री सजन जी ने अधिक व्यस्तता की वजह से शिरकत न कर पाने के कारण अपनी तरफ़ से सभी छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए दीवाली की मङ्गलमय खुशियों से भरपूर सन्देश भेजा।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी, प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी व शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी ने सभी उपस्थित अभिभावकों, गणमान्य अथितियों तथा नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी उपस्थित जनों व अथितियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को जीवन में अपने माता-पिता, दादा-दादी व अन्य सभी बड़ों का सम्मान करने जैसे संस्कार को अपनाए रहने का भावुक संदेश देते हुए दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी।

वास्तव में यह कार्यक्रम भाव विभोर करने वाला, अविस्मरणीय व रोमांचक था

Posted by: | Posted on: October 30, 2021

अरावली इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया :- रीमा राय प्रिंसिपल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | शिक्षा हो, नृत्य हो ,संगीत हो, सामुदायिक अभियान हो या जागरूकता की बात हो अरावली हर क्षेत्र में अपनी सफलता के प्रमाण प्रस्तुत करने में सिद्धहस्त है।अरावली परिवार जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत होकर निरंतर अग्रसर हो रहा है और अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सेक्टर 85 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल में मार्गदर्शन मुहिम के अंतर्गत रक्तदान शिविर, परीक्षित ढांडा द्वारा कैरियर काउंसलिंग तथा साइंस फिएस्टा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।करियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है और विडंबना यह है कि जब हमें ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता होती है तो हम इस तरह के बड़े निर्णय लेने के लिए तैयार नहीं होते।इसी विषय पर चर्चा करते हुए परीक्षित ढांडा द्वारा विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी स्ट्रीम के बारे में बताया जो मुख्य रूप से हमारे करियर के रास्ते को प्रभावित करता है।अपना करियर विद्यार्थी को स्वयं ही चुनना है।और उसी करियर का चुनाव करना है जिसमें उसकी रुचि हो, जिसमे उसका ज्ञान प्रबल हो जिस कार्य को करने में उत्साह की प्रबल चेतना जागृत हो।करियर का चुनाव हम एकदम से नहीं कर सकते।हमे अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य पहले से ही पता होना चाहिए।सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में स्कूल की सभी फैकल्टी के साथ अभिभावकों व बच्चों ने भी भाग लिया। इस रक्तदान में कुल -90 -100युनिट रक्त एकत्रित हुआ।
संस्था के चेयरमैन धनसिंह भड़ाना कहा-रक्तदान एक महान काम है और इस प्रकार के शिविर के आयोजन करने में स्कूल प्रबंधन को अत्यंत खुशी और गर्व अनुभव होता है।स्कूल प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और गायन के रंगारंग कार्यक्रम ने इस समारोह में चार चांद लगा दिए।अकादमिक निदेशक डॉक्टर पार्थी ने रॉटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से परिचित कराते हुए
रक्त की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा-आपके द्वारा किया गया दान किसी के जीवन को बचा सकता है यह रक्तदान वह महादान है जिससे हमारी जीवन रुपी गाड़ी का पहिया चलता है।यह मानवता के नाम पर सबसे बड़ा पर्व है,और इस महान पर्व को पूरा विश्व एकजुट होकर मनाता है।