July, 2023
now browsing by month
प्रत्युष शर्मा बनाए गए हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता
प्रत्युष शर्मा बनाए गए हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता आपको बता दें कि यह नियुक्ति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुशंसा पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने की साथ ही प्रत्युष शर्मा के बारे में आपको बता दें कि पूर्व विधायक बल्लभगढ़ विधानसभा से योगेश शर्मा के पुत्र हैं और वर्तमान में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पराग शर्मा के भाई है एवं बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश के हितों के लिए कानून के माध्यम से लड़ाई लड़ेंगे


सी20 “999 चैलेंज” और सी20 “वन मिलियन लाइट्स” अभियान का भव्य आयोजन दिल्ली में हुआ
• त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया• 5000 से ज्यादा लोग स्टेडियम में जुटे, लाखों लोगों ने ऑनलाइन कार्यक्रम देखा नई दिल्ली: “999 चैलेंज” और “वन मिलियन लाइट्स” लैंगिक समानता अभियान का भव्य समापन 25 जुलाई 2023 को त्यागराज स्टेडियम में हुआ। दिल्ली भर के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने ‘सूर्यनमस्कार’ किया। लगभग 5000 लोग स्टेडियम में इकट्ठा हुए और विश्व शांति ध्यान में भाग लिया, जिसे सिविल 20 की माननीय अध्यक्ष श्री माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) द्वारा तैयार किया गया है। दिल्ली के स्कूलों में “999 चैलेंज” ने छात्रों के बीच योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैकार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली युवा शाखा अयुद्ध इंडिया के नेशनल कॉर्डिनेटर ब्रह्म. मोक्षामृत चैतन्य जी ने इस बात पर जोर दिया कि अम्मा युवाओं के व्यापक व्यक्तित्व विकास के लिए योग और ध्यान को महत्व देती हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि “एक स्वास्थ्य” की अवधारणा पूरी पृथ्वी पर लागू होती है। प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक जीवित प्राणी की भलाई और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा परस्पर निर्भरता ऐसी है कि हर किसी का स्वास्थ्य मायने रखता है। अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, हमें उपचारात्मक स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ निवारक स्वास्थ्य देखभाल दोनों के महत्व को समझने की आवश्यकता है। यह एक प्रसिद्ध कहावत है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। वर्तमान जीवनशैली में अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए निवारक देखभाल के रूप में योग और ध्यान विशेष रूप से बहुत आवश्यक हैं।सूर्यनमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि यह कई आसनों के लाभ प्रदान करता है और पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह को नियमित करने में सहायता करता है। अम्मा के आश्रम ने 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार आयोजित किए। इसके अलावा सी20 पहल के हिस्से के रूप में 54 देशों के 2.1 मिलियन से अधिक लोगों ने सूर्यनमस्कार के 9 राउंड करने और अम्मा के विश्व शांति ध्यान के 9 मिनट में शामिल होने में सक्रिय रूप से भाग लिया।जेंडर इक्वलिटी के संबंध में ब्रह्म. मोक्षामृत जी ने बताया, “अम्मा जेंडर के बीच भेदभाव नहीं करती हैं। अम्मा कहती हैं कि पुरुष और महिलाएं एक पक्षी के दो पंखों की तरह हैं। एक पंख के बिना पक्षी उड़ नहीं सकता। इसी तरह समाज तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक कि दोनों के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता और समान अवसर और संसाधनों तक पहुंच प्रदान नहीं की जाती। शिक्षा और रोजगार के माध्यम से, महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है।” उन्होंने अम्मा की अमृताश्री स्वयं सहायता समूह योजना जैसी प्रभावशाली पहलों पर प्रकाश डाला, जिसने 2 लाख से अधिक महिलाओं को नौकरी सुरक्षित करने में मदद की है। अम्मा की संस्थाएं महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देती हैं और विधवाओं को आजीवन पेंशन प्रदान करती हैं। ब्र. मोक्षमृता ने यह भी उल्लेख किया कि अमृता विश्वविद्यालय को भारत में जेंडर इक्वलिटी पर एकमात्र यूनेस्को अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त है।इस अवसर पर अयुद्ध इंडिया की रीजनल कॉर्डिनेटर ब्रह्म. हर्शामृत चैतन्य और दिल्ली एनसीआर की स्टेट कॉर्डिनेटर मीनाक्षी भी मौजूद रहीं।इस कार्यक्रम में शिक्षा निदेशालय और सरकारी सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली भर के छात्रों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों और स्कूलों के प्रमुखों ने भाग लिया। छात्रों के बीच होलिस्टिक हेल्थ और जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लाखों छात्रों के लिए लाइव-स्ट्रीम किया गया।999 चैलेंज अभियान इस वर्ष अम्मा के मार्गदर्शन में डॉ. प्रिया नायर और डॉ. जयदीप मेनन के नेतृत्व में सी20 के इंटीग्रेटेड होलिस्टिक हेल्थ वर्किंग ग्रुप द्वारा शुरू किया गया था। 999 चैलेंज में सूर्यनमस्कार के 9 राउंड शामिल हैं, इसके बाद 9 मिनट का विश्व शांति ध्यान, जिसका अभ्यास कम से कम 9 दिनों तक लगातार करना होता है। इस अभियान का उद्देश्य प्रतिभागियों को उन सकारात्मक स्वास्थ्य परिवर्तनों का अनुभव प्रदान करना है, जो योग और ध्यान किसी के जीवन में ला सकते हैं।सी20 जेंडर इक्वलिटी वर्किंग ग्रुप की सदस्य मिस राधिका शेट्टी ने QR कोड (c20amma.org वेबसाइट के लिए) को स्कैन करके और ऑनलाइन नामांकन करके जेंडर इक्वलिटी के लिए वन मिलियन लाइट्स अभियान में भाग लेने में भीड़ का नेतृत्व किया। आयोजन के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने जेंडर इक्वलिटी के क्षेत्र में अपने रोल मॉडल को नामांकित किया। उन्होंने जेंडर इक्वलिटी प्रतिज्ञा का भी नेतृत्व किया, जिसमें पूरी भीड़ ने भाग लिया।वन मिलियन लाइट्स अभियान इस वर्ष अम्मा के नेतृत्व में डॉ. भवानी राव के नेतृत्व वाले सी20 के जेंडर इक्वलिटी वर्किंग ग्रुप द्वारा शुरू किया गया था। इस प्रभावशाली अभियान में तीन मुख्य घटक शामिल हैं- जेंडर इक्वलिटी के लिए प्रतिज्ञा, ह्यूमन सी20 लोगो का निर्माण, और समाज में लैंगिक सद्भाव के चैंपियनों को नामांकित करना। इस लैंगिक समानता अभियान के माध्यम से, छात्रों को जेंडर-संबंधी मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने, आपसी सम्मान को बढ़ावा देने और जेंडर्स के बीच समझ को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। एकता और एकजुटता का प्रतीक सी20 ह्यूमन लोगो बनाने में सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक दिल छू लेने वाले क्षण के दौरान, स्टेडियम में मौजूद पूरी भीड़ ने उत्साहवर्धक अयुद्ध थीम सॉन्ग “मिल्कर हम चलेंगे” गाते हुए अपने हाथ हिलाए और अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाई।”999 चैलेंज” और “वन मिलियन लाइट्स” अभियान के ग्रैंड फिनाले ने प्रतिभागियों पर एक अमिट छाप छोड़ी और ये अभियान होलिस्टिक हेल्थ और जेंडर इक्वलिटी के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में काफी मदद करेंगे।

शिक्षाविद भारत भूषण ने जनसमर्थन के साथ ठोंकी चुनावी ताल बल्लभगढ़ के घर घर ले जाएंगे भाजपा सरकार की नीतियां
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद में स्कूल चलाने वाले शिक्षाविद समाजसेवी भारत भूषण ने समर्थकों के आग्रह पर भाटिया कॉलोनी से चुनावी समर के सफर की शुरुआत कर दी। इस अवसर पर उन्हें अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ। लोगों का कहना था कि भारत उनके बीच का सशक्त युवा प्रत्याशी हो सकता है। भाजपा नेतृत्व उन्हें आगामी विधानसभा में अपना प्रत्याशी बनाये। यहां पर एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे भारत भूषण का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और कहा कि भारत भाई आप आगे बढ़ो। भाजपा पार्टी को आप को टिकट देना ही पड़ेगा। वक्ताओं का कहना था कि बल्लभगढ़ को सही दिशा देने के लिए भारत भूषण एक सशक्त चेहरा हैं, जो कि शिक्षित, सामाजिक, हिंदुत्व के लिए प्रखर और जनसेवी भी हैं। लोगों का कहना था कि उनका इस प्रकार से सेवा भाव तथा समाज के विभिन्न वर्गों के सुख दुःख में शामिल होना, सामाजिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना आदि अनेक गुण हैं जो उन्हें दूसरों से विशिष्ट स्थान प्रदान करते हैं। जनता के भारी उत्साह एवं इच्छा को देखते हुए भाई भारत भूषण ने इस दायित्व को स्वीकार कर लिया लेकिन साथ ही आगाह भी किया कि आप लोगों को मेरे साथ इसी उत्साह से रहना होगा। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए मुझे यह जिम्मेदारी स्वीकार है। भारत ने कहा कि जनता से प्राप्त इस सम्मान और विश्वास को वह व्यर्थ नहीं जाने देंगे और बल्लभगढ़ की बेहतरी के लिए यथासंभव कार्य करेंगे। बता दें कि भारत भूषण सोच नामक एक सामाजिक संगठन चलाते हैं जो समाज के वंचित वर्ग की भलाई में प्रयत्नशील है। वहीं सनातन सेवा संगठन के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बल्लभगढ़ क्षेत्र में सक्रिय है जो हिंदुत्व एवं सनातन संस्कारों को घर घर पहुंचाने का काम कर रहा है। वह कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और वह अब तक हजारों लोगों से जनसंपर्क के माध्यम से मिल चुके हैं। भारत ने कहा कि भाजपा के टिकट पर दावेदारी करना हर कार्यकर्ता का हक है और अब वह भी पार्टी से टिकट मांगेंगे। यदि पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो जनता के सहयोग से इस बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने के लिए वह तैयार हैं। यहां युवाओं ने तो भारत भूषण के मुखोटे पहनकर यहाँ तक कह डाला कि उन्हें भारत जैसा बनना है। बुजुर्ग स्त्री पुरुषों ने भी बड़ी संख्या में भारत भूषण को आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटा आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। अनेक स्त्री पुरुषों ने कहा कि भारत का परिवार सामाजिक रहा है और हमारे इनके दादाजी और पिताजी के समय से परिवार के साथ जान पहचान है। इसलिए हम इनको बहुत नजदीकी से जानते हैं और ऐसे लोग यदि विधानसभा में पहुंचते हैं तो वह क्षेत्र की कायापलट कर सकते हैं। इस अवसर पर नवीन शर्मा, सुनील शर्मा मास्टर जी, रमेश भारद्वाज, पवन ठाकुर, सुखबीर राठौर, पप्पू शर्मा, प्रह्लाद, प्रतीक शर्मा, राकेश वर्मा, वीरेंदर, रामशरण, राजेन्द्र पाराशर, ऋषिपाल, अजय कुमार, हितेश रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है:- डॉ एस एस बंसल
आईएमए फरीदाबाद और एसएसबी हार्ट एन्ड मल्टिस्पेस्लिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से एक मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद नीलम बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में देर शाम शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने की । मंच संचालन वाईस प्रेसिडेंट डॉ अनिल डुडेजा और डॉ कामना बक्शी ने किया। इस मौके पर आईएमए हरियाणा के संरक्षक डॉ नरेश जिंदल और डॉ अनिल गोयल वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस संगोष्ठी में जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस बंसल एवं न्यूरोसर्जन डॉ भूपेंदर फौजदार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे ।इस अवसर पर डॉ एस एस बंसल ने लोगो में दिल के दौरे की रोकधाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से डॉक्टरों को जानकारी दी। उन्होंने बताया की दिल के दौरे के कारण बढ़ती अचानक मौतों को रोकने के लिए हृदय रोग का शीघ्र पता लगाना अतिआवश्यक है। उन्होंने आईएमए सदस्यों को बताया कि लगभग 20% से 25% रोगियों में, अचानक मृत्यु दिल के दौरे की पहली कड़ी है। इनमे से 50% लोग दिल का दौरा पड़ने के 1 घंटे के भीतर मर जाते हैं। उन्होंने बताया की दिल का दौरा 50% ब्लॉक के साथ भी हो सकता है उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब तक हृदय धमनियों में ब्लॉक 70% से अधिक नहीं हो जाते, तब तक बीमारी आपके शरीर में चुपचाप मौजूद रहती है। और टीएमटी, स्ट्रेस इको, थैलियम और पीईटी सीटी आदि जैसे नियमित परीक्षण हृदय धमनियों में इन ब्लॉकों का पता नहीं लगा पाते । सीटी कैल्शियम स्कोरिंग सभी वयस्क व्यक्तियों में हृदय की रुकावट का पता लगाने के लिए एक सरल और महत्वपूर्ण परीक्षण है। उन्होंने कहा कि सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है।दूसरे वक्ता के रूप में मौजूद रहे डॉ. भूपेन्द्र फौजदार ने बताया की ब्रेन की कॉम्प्लेक्स सर्जरी आजकल मिनिमली इनवेसिव और डायग्नोस्टिक विधि से की जा सकती और इसके परिणाम बहुत ही बेहतर है। उन्होने बताया कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के उपयोग से स्पाइन सर्जरी आजकल डे केयर में ही की जा रही है। और किसी भी व्यक्ति को सेम डे ही डिस्चार्ज भी क्या जा सकता है मरीज अपनी रूटीन लाइफ़ जल्दी ही शुरू कर सकता हैइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अश्वनी वधावन ,डॉ सीमा बंसल , डॉ दीपा गुप्ता ,डॉ कमल अग्रवाल ,डॉ सिद्धांत बंसल ,डॉ अरविन्द लोहान ,डॉ प्रताप सिंह कँवर ,डॉ राजेश जेटली ,डॉ राजीव जैन ,डॉ कामना बक्शी, डॉ रेनू वधावन , डॉ अनु गुलियानी, डॉ सुनील भूटानी, डॉ के के जिंदल, डॉ एस सी जैन , डॉ विकास अटवाल ,डॉ प्रदीप बंसल , डॉ सुभाष ललित ,डॉ मीनाक्षी कँवर, डॉ सोनिया अग्रवाल , डॉ अंकुर शर्माडॉ विशाल सोनी आदि डॉक्टर उपस्थित रहे
संसार में रक्तदान होता है सबसे बड़ा दान : राजेश भाटिया
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने की रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई
राजेश भाटिया ने रक्तदान कर किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
फरीदाबाद। एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं लेप्रोस्कॉपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उद्घाटन हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रेनू भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। वहीं शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया मौजूद रहे। इस दौरान रेनू भाटिया व राजेश भाटिया ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्येंकि किसी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त जरूरत पडऩे पर दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर रेनू भाटिया व राजेश भाटिया ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर राजेश भाटिया व अन्य गणमान्य लोगों ने श्रीमती भाटिया का शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया। राजेश भाटिया ने कहा कि रेनू भाटिया महिला आयोग चेयरपर्सन के पद पर आसीन होकर पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलवाने का नेक कार्य कर रही है और अब तक वह सैकड़ों महिलाओं को न्याय दिलवा चुकी है। श्रीमती भाटिया अपने कार्याे की बदौलत समाज व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रही है। राजेश भाटिया ने रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अन्य संस्थाओं को भी बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए। तथा इस रक्तदान शिविर में राजेश भाटिया जी ने भी रक्त दान कर अपना योगदान दिया। शिविर में करीब 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर श्याम जी गुसाईं, मनोज नासवा, रोहित शर्मा, गौरव शर्मा, विनोद भाटिया, प्रदीप खत्री, अजय पांडे, गिरीश रतड़ा, चीकू, राजू भाटिया, धनेश शर्मा, टीटू भाटिया, संजय भाटिया, महेश भाटिया, ओपी शर्मा, पंकज विरमानी, अनिल आहूजा, राजकुमार शर्मा, सतीश फागना, कविंद्र चौधरी, योगेश दुआ, हरि गिरोटी, रमेश सहगल, रवि नागपाल, सरवन डंग, योगराज भाटिया, गगन अरोड़ा व रिंकल भाटिया मौजूद रहे।

मानव रचना की टीम ने टेक्नोशियन 7.0- विश्व रोबोटिक्स चैंपियनशिप में विजेता का खिताब जीता
नोएडा में तीन दिवसीय रोबोटिक्स चैंपियनशिप में वॉटर रॉकेट चैलेंज में जीता पहला पुरस्कार
20 से ज्यादा देशों से 13 सौ से ज्यादा टीमें हुई थी चैंपियनशिप में शामिल
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | चार्मवुड विलेज स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस) के छात्रों ने टेक्नोशियन 7.0- विश्व रोबोटिक्स चैंपियनशिप में पहला पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 25 से 27 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में हुआ था। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल बेहद गौरवान्वित है।
स्कूल से इस टीम में हृदयांश भट्ट, श्रीका नांबियार और सम्राट राणा शामिल रहे। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने सभी छात्रों और उनके कोच अमान उल रहमान को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का मकसद छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा तराशने के लिए बेहद जरूरी है। स्कूल प्रिंसिपल दिवजोत कौर ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ कौशल विषयों का ज्ञान भी दिया जाता है। इसके तहत टिंकरिंग लैब, कोडिंग एंड टेक्नोलॉजी, मीडिया शाला, एग्रीटेक जैसे फोरम शुरू किए गए हैं, जिनके जरिए छात्रों को फ्यूचर स्किल से जोड़ने को काम किया जा रहा है।
20 से ज्यादा देशों से प्रतिभागी हुए थे शामिल
इस विश्व चैंपियनशिप में 20 से अधिक देशों से कुल 1300 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था। इसके तहत प्रतिभागियों ने रोबो सॉकर, रोबो रेस, बॉट्स कॉम्बैट, भूलभुलैया सॉल्वर, ड्रोन रेस, आरसी प्लेन, वॉटर रॉकेट, फास्टेस्ट लाइन फॉलोअर और इनोवेशन जैसी श्रेणियों के तहत कौशल का परिचय दिया। एमआरआईएस चार्मवुड के छात्रों ने वाटर रॉकेट चैलेंज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला पुरस्कार हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें पदक, ट्रॉफी और 60 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सबसे ज्यादा एयरटाइम के साथ विजेता बनी टीम
वॉटर रॉकेट चैलेंज के तहत निर्धारित आयामों के साथ एक वॉटर रॉकेट को डिजाइन करना था, जोकि दबाव झेलने में सक्षम हो और जब लॉन्च पैड से इसे लॉन्च किया जाए तो जमीन के स्तर से अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच सके। एमआरआईएस चार्मवुड की टीम ने सबसे ज्यादा एयर टाइम पाकर विजेता का खिताब जीता। सभी प्रतिभागियों को एआईसीआरए और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईएमटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईएमटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की , इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया और आमजन से अपील की है कि वह सब पौधा लगाकर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बार जिले में करीब 5 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है,ताकि फरीदाबाद को हरा भरा बनाए जा सके और पर्यावरण को स्वच्छ कर प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी शहर की संस्थाएं ,एनजीओ पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और वन विभाग से जिसे जितने भी पौधे चाहिए वह ला सकता है और लगा सकता है।
इस मौके पर उन्होंने आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारी डी पी यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और सावन के महीने में यादव द्वारा आयोजित किए गए भंडारे में भी शिरकत की और सभी आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी।

इस मौके पर आईएमटी के प्रधान प्रमोद राणा,महासचिव रश्मि, डी पी यादव,अजय एब्रॉल,वीरभान शर्मा,दयाचंद यादव, दीपक यादव,प्रेम खट्टर, मनोज गोयल,मुकेश यादव, रोशन लाल डूडेजा,जिले यादव, फॉरेस्ट विभाग से हेमराज सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष दोबारा बनाये गए डॉ सतीश फौगाट
जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी घोषित
चंडीगढ़(विनोद वैष्णव )। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अजित सिंह, प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बुद्धिजीवी सेल में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में डॉ. प्रीत सिंह, सहदेव यादव और निर्मल लाठर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। जोगिंद्र हुड्डा को प्रदेश प्रधान महासचिव, ओपी लाठर को प्रदेश संगठन सचिव, डॉ. मनजिंदर ढिल्लों को प्रदेश प्रवक्ता, रूद्र गुर्जर को प्रदेश प्रचार सचिव, धर्मपाल देशवाल व मनजीत खासा को प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर तथा रणधीर बल्हारा को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में डॉ रविंद्र सहगल, भिवानी में प्रो. करण सिंह, दादरी में राम कुमार, फतेहाबाद में कैप्टन जगजीत सिंह, फरीदाबाद में सतीश कुमार फौगाट, गुरुग्राम में इंद्र सिंह गोदारा, हिसार में सुभाष बेरवाल, झज्जर में खजान सिंह, जींद में यादवेंद्र खर्ब, कैथल में डॉ बीरबल दास, कुरुक्षेत्र में डॉ. ज्ञान चंद चहल और करनाल में एडवोकेट जयपाल दूहन को जिला संयोजक बनाया है। इसी तरह महेंद्रगढ़ जिले में मास्टर हरचंद, नूंह में डॉ. हामिद, पलवल में राहुल तेवतिया, पंचकुला में केसी भारद्वाज, पानीपत में अजमेर सिंह गाल्यान, रेवाड़ी में प्रो. रणबीर बालावास, रोहतक में डॉ. राजपाल देशवाल, सिरसा में यज्ञदत्त वर्मा, सोनीपत में रमेश गुप्ता और यमुनानगर में जरनैल सिंह पंजेटा बुद्धिजीवी सेल में जिला संयोजक होंगे।
राष्ट्रीय एकता कैंप में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र ने लहराया अपना परचम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एनएसएस बॉयज यूनिट के पंकज उपाध्यय ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता कैंप ( 19 जुलाई 2023 – 25 जुलाई 2023) में भाग लिया। कैंप में 17 राज्यों के कुल 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस सात दिवसीय कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कैंप के प्रथम दिन हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंकज उपाध्याय एंकरिंग करते हुए दिखे। कैंप में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पंकज उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत ने इस उपलब्धि पर स्वयंसेवक को शुभकामना दी। इस उपलब्धि पर डॉ जितेंद्र ढुल्ल (पीओ एनएसएस यूनिट बॉयज) और कविता शर्मा (पीओ एनएसएस यूनिट गर्ल्स) ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सूरजकुंड स्थित डीपीएस स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,27 जुलाई (): सूरजकुंड स्थित डीपीएस स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया। स्कूल की एचएम सुप्रिया बख्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल व बच्चों के अभिभावकों के रिश्ते को और अधिक मजबूत करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने लघु नाटिका एक बूंद-द रेनड्रॉप प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि बरसाता कैसे होती है। इसके उपरांत अभिभावकों को अनुभव कराया गया कि प्लेवे विधि में संख्यात्मकता और साक्षरता कैसे सिखाई जा सकती है। इस दौरान अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस मौके पर सुप्रिया बख्शी ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के आपसी सहयोग से ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है और इसी सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कैप्शन डीपीएस सूरजकुंड में आयोजित पेरेंट्स डे के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे व उनके अभिभावक साथ में स्कूल की एचएम सुप्रिया बक्शी
