बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईएमटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की , इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया और आमजन से अपील की है कि वह सब पौधा लगाकर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बार जिले में करीब 5 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है,ताकि फरीदाबाद को हरा भरा बनाए जा सके और पर्यावरण को स्वच्छ कर प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी शहर की संस्थाएं ,एनजीओ पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और वन विभाग से जिसे जितने भी पौधे चाहिए वह ला सकता है और लगा सकता है।
इस मौके पर उन्होंने आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारी डी पी यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और सावन के महीने में यादव द्वारा आयोजित किए गए भंडारे में भी शिरकत की और सभी आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस मौके पर आईएमटी के प्रधान प्रमोद राणा,महासचिव रश्मि, डी पी यादव,अजय एब्रॉल,वीरभान शर्मा,दयाचंद यादव, दीपक यादव,प्रेम खट्टर, मनोज गोयल,मुकेश यादव, रोशन लाल डूडेजा,जिले यादव, फॉरेस्ट विभाग से हेमराज सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।