फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : सन्त नगर स्थित महावीर पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पटाखा विरोधी जागरूकता रैली निकाली | यह रैली स्कूल के सभी अध्यापकों की अगुवाई में निकाली गई । रैली को स्कूल प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वह लोगों को बताए कि पटाखों से वातावरण में प्रदूषण फैलता है। शहर को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण रखने के लिए हमें पटाखा रहित दीवाली मनानी चाहिए। रैली सन्त नगर में आसपास के इलाकों में गई और लोगों को पटाखे न जला कर स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया, इसके अलावा लोगों से अपील की गई।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने हमारी धरती हम ही बचाएं, बिना पटाखे दिवाली मनाएं, पटाखों के बदले दीप जलाओ, धरती को प्रदूषण से बचाओ, पटाखे नहीं जलाएंगे जनहानि बचाएंगे, बंद करो पटाखे जलाना अगर नई पीढ़ी को है बचाना, आओ मनाएं दीवाली संग, करो इसे प्रदूषण से भंग, पटाखे जलाकर मत करो मनमानी इससे होती है वातावरण को हानि,आतिशबाजी जलाओगे खांसते रह जाओगे आदि स्लोगनों द्वारा जागरूक किया। स्कूल प्रिंसिपल ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए दीपावली का त्योहार प्रदूषण रहित मनाने का आह्वान किया।