फ़रीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। बढ़ते प्रदूषण के ख़िलाफ़ होली चाइल्ड स्कूल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज छात्र छात्राओं ने आज जागरूकता रैली निकाली । इस अवसर पर भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार के साथ साथ होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की तरह अन्य संस्थान व संस्थाएँ भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ तो निश्चित रूप से प्रदूषण कम होगा और स्वच्छ पर्यावरण तैयार होगा । स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ समाज तैयार होगा और कई बीमारियों पर रोक लगेगी । इस अवसर पर तरिखा ने स्कूली बच्चों व प्रबंधकों सहित पूर्ण शहर को दिवाली व धनतेरस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये त्योहार सभी के लिए उन्नत्ति व ख़ुशहाली वाला हो । उन्होंने कहा कि सभी लोग इस त्योहार को पूर्ण उत्साह और विधिपूर्वक मनायें । इस अवसर पर स्कूल के प्रिन्सिपल दीपक राय सहित स्कूल के अध्यापकों ने सीमा त्रिखा का फूलों के बुके देकर उनका स्वागत किया । प्रिन्सिपल राय ने कहा कि उनका स्कूल हमेशा प्रयास करता है कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने की शिक्षा भी दी जाए । उनके विद्यालय के प्रबंध निदेशक साकेत भाटिया का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि यदि बच्चों को आरम्भ से ही अच्छा नागरिक बनाने के प्रयास किए जाएँ तो स्वच्छ समाज गठित होता है ।
स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली में बच्चों ने “ से नो टू क्रैकर्ज़ “ यानी आतिशबाज़ी ना करने का संदेश देते हुए कहा कि प्रदूषण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिना आतिशबाजी के दीपावली धूम धाम से मनायें ।