Main Story

Editor’s Picks

Trending Story

Blog

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में नए शिक्षण सत्र 2025-26 की मंगलकामना व शुभाशीष के लिए महाविद्यालय आर्य समाज इकाई द्वारा हवन का आयोजन किया गया | नई दिल्ली स्थित डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति के वाईस प्रेजिडेंट प्रो.(डॉ.) एस. के. सोपोरी ने हवनाहुति डालकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी को लाभान्वित किया | ज्ञात हो कि इस माह की 24 तारीख को नए शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष के दाखिले डीएचई द्वारा बंद कर दिए गए हैं | नवागंतुक छात्रों के नए शिक्षण सत्र की सुचारु शुरुआत व छात्रों को आर्य समाज इकाई की गतिविधियों से परिचित कराने के उद्देश्य से इस मंगलकामना यज्ञ को किया गया | प्रो.(डॉ.) एस. के. सोपोरी ने अपने आशीषवचनों से शैक्षिक, व्यावसायिक, सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन में यज्ञ के महत्त्व पर प्रकाश डाला |

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने छात्र जीवन में यज्ञ व योग के महत्त्व को रेखांकित किया | यज्ञब्रह्म भूमिका का निर्वहन विवेक दीक्षित ने किया | इस मौके पर एडमिशन नोडल इंचार्ज व महाविद्यालय आर्य समाज इकाई अध्यक्षा डॉ. अर्चना सिंघल, योगाचार्य उमेश कुमार, पीआरओ वीरेन्द्र सिंह के साथ विश्वविद्यालय दस्तावेज समन्वयक महेश कुमार, छात्रवृति इंचार्ज रवि धीमान व रविंद्र कुमार शामिल रहे |