Error loading images. One or more images were not found.

दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 15, 2023

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ रोटरी डिस्ट्रिक 3011 ने शुरु की जंगसाईं धाम में बच्चियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन

फरीदाबाद, 15 अक्तूबर ): रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने देश में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को लेकर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग शुरु की है और आज इसी कड़ी में तिगांव स्थित साईं धाम में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह वेक्सीनेशन ड्राइव साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी और रोटरी कैंसर फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी जितेंद्र गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, डीजी ई महेश त्रिखा, पीडीजी अनुप मित्तल, रोटरी क्लब एनआईटी के अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, सर्विकल कैंसर उन्मूलन की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती वंदना भल्ला, रोटरी कैंसर फाउंडेशन के महासचिव, डा. पुष्पा सेठी, एचएल भूटानी, अश्विनी झांब, रोटेरियन राजन गेरा, अजय नारायण और शिरडी साई बाबा के शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय प्रधानाचार्या बीनू शर्मा भी उपस्थित रही। साईं धाम में आज 9 से 18 वर्ष की उम्र के बीच की 518 बच्च्यिों को निशुल्क सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साईं सेवक डा. मोतीलाल गुप्ता ने की। इस अवसर पर बोलते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ देश में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा टीकाकरण शिविर है और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने टीकाकरण के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने की योजना बनाई है और यह सभी के ठोस प्रयासों से संभव होगा। वहीं डा. मोतीलाल गुप्ता ने रोटरी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने रोटरी क्लब की प्रशसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार रोटरी क्लब ने 95 प्रतिशत पोलियो को भारतवर्ष से खत्म कर दिया है उसी प्रकार मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सर्विकल कैंसर के लिए भी उसी प्रकार की लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैक्सीन की लागत प्रति बच्चा लगभग 4000 से 6000 रुपये आती है, जिसे माता-पिता वहन नहीं कर सकते। इसलिए रोटरी ने इसका बीड़ा उठाया है।कैप्शन : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के तहत वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लगाने के बाद बेटियों को प्रोत्साहित करते रोटेरियन्स।

Posted by: | Posted on: October 15, 2023

हरियाणा में मेरे पन्ना प्रमुख सभी सीटों पर खिलाएंगे कमल: ओम प्रकाश धनखड़

***पृथला विधान सभा में खिलेगा इस बार कमल: ओमप्रकाश धनखड**पृथला विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए ओमप्रकाश धनखड़ कार्यकर्ताओं में भर गए जोश**प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया विश्व में भारत का मान और सम्मान*फ़रीदाबाद 15 अक्तूबर। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का आधार स्तंभ है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही 2014 से भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा शुरू हुई। कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जो बूथ स्तर पर मजबूत है। रविवार को फरीदाबाद जिला की पृथला विधानसभा के देवांश गार्डन में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में श्री धनखड़ ने सभी पन्ना प्रमुखों से 2024 में केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास जहां प्रदेश और ज़िला का संगठन तक नहीं है, वहीं भाजपा ने अपने पन्ने तक के प्रमुख तय कर दिए हैं। भाजपा का संगठन बहुत मज़बूत है। भाजपा ने हर पन्ने के प्रमुख तय कर बूथ को सशक्त करने का काम किया है। पन्ना प्रमुखों के दम पर ही इस बार पृथला में कमल खिलेगा। इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मनीष यादव, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पृथला के पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा, बलदेव अलावलपुर, सुखबीर मलेरना, दीपक डागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित कर मोदी मनोहर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । 9 साल के सफल सेवा काल में बूथ स्तर और पन्ने तक मोर्चा का प्रभावी ढंग से विस्तार कर भाजपा ने जनकल्याणकारी नीतियों और नीति को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है । पन्ना प्रमुखों को पार्टी की रीढ़ बताते हुए धनखड ने कहा कि वर्ष 2014 में शुरू हुई भाजपा की विजय यात्रा 2024 में बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ेगी। इस विजयी यात्रा के पन्ना प्रमुख कर्णधार होंगे। भाजपा तीसरी बार देश और प्रदेश में बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी ।इस बार पृथला विधानसभा में में भी कमल खिलेगा ।श्री धनखड़ ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े 9 वर्षों के सफल सेवाकाल में महिला सशक्तिकरण, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आज भाजपा सेवाभाव की नीति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हर घर शौचालय, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, हर घर नल से जल देकर मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने जो कहती है वह करके दिखाती है। धारा 370, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को छुटकारा, पंचायती राज संस्थाओं में बराबर की भागीदारी सहित ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। धनखड़ ने कहा कि आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है तो वह व्यक्ति भी प्रधानमंत्री को अपने मुखिया के रूप में देख रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ओजस्वी नेतृत्व से लोगों को सुरक्षित किया। इतना ही नहीं दूसरे मुल्कों को भी कोरोना की वैक्सीन देकर उनके नागरिकों की जान बचाई। आज पूरा विश्व भारत की तरफ आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। बड़े-बड़े मुल्कों के नेता प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कह रहे हैं, यही बदला हुआ भारत है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा का हर पन्ना प्रमुख पार्टी की रीड की हड्डी है। जब बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख मजबूत होगा तो देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी। देश और प्रदेश को विकास और उन्नति पर ले जाने वाली भाजपा की रीति और नीति आमजन को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर आमजन तक पहुंचे और सहयोगी के रूप में लोगों की सेवा करें। मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में योग्यता के आधार पर नौकरियों में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का बच्चा भी लाभ ले रहा है। देश प्रदेश में सुशासन देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर देशहित के कार्य की धमक देश और दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देखी जा रही है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन के सभी आयोजकों पृथला से पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा, बलदेव अलावलपुर, सुखबीर मलेरना, दीपक डागर को बधाई दी और उनकी जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा छायशा मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत, सीकरी मंडल के अध्यक्ष पवन चौधरी, फतेहपुर मंडल के अध्यक्ष हरीश धनकर, जिला उपाध्यक्ष लखमीचंद भारद्वाज, जिला सचिव सुनीता बघेल, जिला परिषद के चौयरमैन विजय लोहिया, राजू सोलंकी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा चंद्रप्रभा, सचेत जैन, हिमांशु मिश्रा, मेहरचंद गहलोत, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: October 15, 2023

मित्तल क्लासेज पलवल द्वारा जिला स्तरीय ऐम-सेट 2023 स्कॉलरशिप परीक्षा का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन

पलवल शहर के जाने-माने संस्थान मित्तल क्लासेज द्वारा जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर मित्तल क्लासेज स्कॉलरशिप कम एप्टीट्यूड टेस्ट (MSAT) का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। मित्तल क्लासेज़ के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस वर्ष की एम-सेट परीक्षा में पलवल जिले के कक्षा सातवीं से बारहवीं के 250 से अधिक स्कूलों के 9000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई और नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग का मौका मिलेगा । इसके साथ-साथ प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पुरस्कार के रूप में मित्तल क्लासेज़ के द्वारा दिए जाएँगे। फेज-1 में सफल छात्रों के लिए फेज-2 की परीक्षा 5-11-2023 दिन रविवार को आयोजित होगी।संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मित्तल क्लासेज के छात्रों ने आईआईटी व नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रोशन किया है। गत वर्षो में इस परीक्षा के माध्यम से हमारे यहां बहुत से छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन कर आईआईटी व नीट की परीक्षा देकर एमबीबीएस व आईआईटी में दाखिला लिया है। इस तरह की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि पलवल ज़िले के छात्रों में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के प्रति जागरूकता लाना व अपना भविष्य सुनिश्चित करना। संस्थान के एमडी डा० ललित मित्तल ने बताया कि हमारे यहाँ छात्रों व अभिभावकों के लिए मुफ़्त काउन्सलिंग प्रोग्राम कराए जाते है। प्रतिभा को अवसर प्राप्त हो इसी मंत्र के साथ मित्तल क्लासेज भविष्य में ऐसी परीक्षा कराता रहेगा।फ़ेज़-1 परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: October 15, 2023

जनसेवा, रोजगार और कर्मचारियों के मुद्दे पर विजय प्रताप से मांगा समर्थन

फरीदाबाद : नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने कांग्रेसी नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप से जनसेवा और रोजगार और कर्मचारियों के मुद्दे पर समर्थन मांगा। इस बाबत कर्मचारियों ने विजय प्रताप को मांगों का एक ज्ञापन भी पत्र भी सौंपा। पत्र के माध्यम से सभी वर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने की अपील की गई। कर्मचारियों ने सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आबादी निजीकरण व कौशल रोजगार के नाम पर ठेका प्रथा के प्रचलन से नई पीढ़ी के लिए निर्वाह करने लायक रोजगार की अवसर कम हुए हैं। जिससे समाज में रोजगार न मिलने से नशा अपराध और लूट पाट की घटना में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। निजीकरण के चलते बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य भी पहुंच से दूर हो रहे हैं। हर गांव में सरकारी बस, बिजली, पीने व सिंचाई के पानी और सस्ते राशन की अनुपलब्धता को लेकर लोगों में आक्रोश है। साधारण मजदूर किसान को सार्वजनिक सेवाओं से लाभ है, युवाओं के लिए सर्वाधिक क्षेत्र में लगभग 10 लाख रोजगार सृजित किए जा सकते हैं और पहले से कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि उदारीकरण की नीति के चलते सरकार भी बाजार के धन जी से खर्च घटाने की रणनीति पर चलते हुए रोजगार के स्वरूप सेवा शर्तों और वेतन ढांचे में ऐसे बदलाव कर रही है जिनका कर्मचारी और उनके परिवारों के हित पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके विपरीत यदि नए रोजगार विकसित किए जाते, सर्वजनि खर्चे में वृद्धि से जान सेवकों का विस्तार किया जाता और कर्मचारियों की मांगों का समाधान किया जाता तो इससे राज्य की जीडीपी में भी वृद्धि होगी। विजय प्रताप ने नगर पालिका कर्मचारी संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि यह मुद्दे आम जनता के हितों से जुड़े मुद्दे हैं। आपकी जायज मांगों को कांग्रेस के उच्च नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा और देश व प्रदेश में सरकार बनने पर इनका स्वाभाविक रूप से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन की बहाली की बात भी की। विजय प्रताप ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने न केवल देश की जनता बल्कि कर्मचारी एवं किसानों के साथ भी चल किया है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने युवा को नौकरी देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम हम करेंगे और कर्मचारियों की नीतियों के समर्थन में कानून बहाल किए जाएंगे।

Posted by: | Posted on: October 14, 2023

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में स्कॉलर बैज समारोह का आयोजन

फरीदाबाद, 14 अक्तूबर : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद तीन दिवसीय 10वें स्कॉलर बैज समारोह का आयोजित किया गया जिसमें या। सत्र 2022-23 में शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने वाले मनोमय जैन सहित 1240 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में युवा शिक्षार्थियों के जीवन में माता-पिता और स्कूल के बीच साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की अभिभावकों के साथ 10 वर्ष की सुगम यात्रा का वर्णन करते हुए यादों को ताजा किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों व दादा-दादी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने गणेश वंदना सहित भगवान राम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसने जमकर दर्शकों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर ज्योति राणा, रजिस्ट्रार, विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, भावना शर्मा, वरिष्ठ आरजे सह निर्माता, रेडियो मानव रचना, 107.8 एफएम और नेहा वाही, मनोवैज्ञानिक, कैरियर मार्गदर्शन विशेषज्ञ ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम ने प्रदर्शित किया कि शिक्षा ही मुख्य कुंजी है, वह प्रकाशस्तंभ है जो स्वतंत्रता, सफलता और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।

Posted by: | Posted on: October 13, 2023

लिग्याज पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का दूसरा दिन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद में लिग्याज पब्लिक स्कूल में खेल समारोह के दूसरे दिन आयोजित समारोह में छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में छात्र यह न समझे कि वे असफल हो गए हैं बल्कि उत्साहित भाव से स्वयं को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि चिंतायुक्त छात्र किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकता। सफलता के लिए चिंतामुक्त होना आवश्यक है। समारोह के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू फ्रॉसिस ने मंत्री को शॉल ,समृद्धि चिन्ह और बॉल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के गौरव गौतम भी उपस्थित रहे । खेल महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित खेल स्पर्धाओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस ,वॉलीबॉल, सॉफ्टवेयर जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें अंडर 14 में लिग्याज पब्लिक स्कूल की अंजली शर्मा पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर डीपीएस सेक्टर-81 की आलिया रही। तीसरे स्थान पर डीएवी सेक्टर-30 की अंकिता रही। 200 मीटर रेस में अंडर-17 में डीएवी सेक्टर 30 की प्राची पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर डीपीएस सेक्टर-81 की अनन्या रही ,तीसरे स्थान पर डीएवी सेक्टर-30 की प्रणाली अंडर-19 में डीपीएस सेक्टर 81 की वंशिका और जारा पहले, दूसरे स्थान पर रही। तीसरे अंडर स्थान पर हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की तनिषा रही। लड़कों में अंडर 14 में एस डी यू स्कूल के ध्रुव भडाना पहले स्थान पर रहें। गुरुकुल के सिन्हा दूसरे स्थान पर रहे, श्री वशिष्ट स्कूल के करण तीसरे स्थान पर रहें।

अंडर 17 में लिग्याज पब्लिक स्कूल के करण पहले स्थान पर रहें। एस डी वी स्कूल के शिव कुमार दूसरे स्थान पर रहे। डी. ए. वी. सै-30 के साहिफ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 में गुरुकुल के शुभम् पहले स्थान पर रहे। संस्कृति कान्वेंट स्कूल के राज दूसरे स्थान पर रहे। गुरुकुल के साहिल तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथियों ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस क्रार्यक्रम के दौरान लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्टार्ड प्रेमकुमार सलमान, प्रॉ चॉसलर डॉ. एम. के सोनी, डीन एकडेमीक सीमा बुसरा, प्रधानाचार्या रितु फ्रॉसिस मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: October 12, 2023

लिग्याज पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समारोह शुभारंभ हुआ जो 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमें सैकड़ो से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। फरीदाबाद जिले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई।

इस अवसर पर सभी टीमों के प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । आज के दिन स्वागत गीत, स्वागत नृत्य एवं व्यायाम विशेष उल्लेखनीय रहे । विधालय की प्रधानाचार्या रितु फ्रासिस ने सभी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है । खेलकूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है।

Posted by: | Posted on: October 12, 2023

Faridabad IMT Industries Association के दोबारा से प्रधान बनाये गए बीरभान शर्मा

Faridabad IMT Industries Association के दोबारा से प्रधान बनाये गए बीरभान शर्मा

Posted by: | Posted on: October 11, 2023

मानव रचना के पहले ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पानीपत और सोनीपत की टीमों ने बाजी मारी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) के खेल निदेशालय की ओर से पहले मानव रचना दिल्ली-एनसीआर ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया। परिसर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में सम्पन्न हुए इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्गों के तहत कुल 22 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव और खेल निदेशक सरकार तलवार ने किया। इसके बाद टूर्नामेंट में दिल्ली, फ़रीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत और रोहतक से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

टूर्नामेंट में विभिन्न शहरों से 2 सौ से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए। पहले दिन प्रतिभागी टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में विजेता ट्रॉफी पाने के लिए टीमें आमने-सामने उतरी। दूसरे दिन आयोजित हुए समापन समारोह में सभी विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के प्रायोजकों के तौर पर रॉयल एनफील्ड, वेस्पायर एडटेक प्राइवेट लिमिटेड और बीएमडब्ल्यू बाइक ने सहयोग दिया।

टूर्नामेंट में पुरुषों का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पानीपत-11 और एमिटी नोएडा के बीच हुआ, जिसमें पानीपत-11 की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला केएमसी दिल्ली और गुड़गांव क्लब के बीच हुआ, जिसमें केएमसी दिल्ली की टीम ने बाज़ी मारी। फाइनल मुकाबले में पानीपत-11 और केएमसी दिल्ली की टीमें आमने-सामने रहीं जिसमें पानीपत-11 की टीम ने विजेता का खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला एमआरआईआईआरएस और गीतांजलि अकादमी सोनीपत के बीच हुआ, जिसमें गीतांजलि अकादमी सोनीपत की टीम जीती। दूसरा सेमीफाइनल स्टोबैरी क्लब फरीदाबाद और छोटूराम एकेडमी सोनीपत के बीच हुआ, जिसमें छोटूराम एकेडमी की टीम ने बाज़ी मारी। फाइनल मुकाबले में गीतांजलि अकादमी सोनीपत और छोटूराम अकादमी सोनीपत की टीमें मैदान में उतरीं जिसमें, छोटूराम एकेडमी की टीम ने विजेता ट्रॉफी हासिल की।

Posted by: | Posted on: October 11, 2023

मानव रचना में एसओएस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भारत सोका गकाई (बीएसजी) और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (एमआरईआई) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘स्कूलथॉन ऑन सस्टेनेबिलिटी (एसओएस)’ प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) परिसर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग से वरिष्ठ सलाहकार संजीत सिंह, अतिरिक्त निदेशक (शिक्षा) दिल्ली सरकार डॉ. प्रांजल पाटिल, अभिनेता मानव गोहिल, भारत सोका के अध्यक्ष विशेष गुप्ता, उपाध्यक्ष एमआरईआई डॉ. अमित भल्ला शामिल रहे।

बीएसजी और एमआरईआई की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का मकसद युवा पीढ़ी के बीच वैश्विक चुनौतियों के लिए महत्वपूर्ण सोच और नवीन स्थिरता समाधानों को प्रेरित करना रहा। इसमें देशभर से करीब 150 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 24 फाइनल में पहुंची। फाइनल में 12 विजेताओं का चयन किया गया और हर टीम को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजकों के तौर पर फ्रूवेला इंडिया, क्रेमिका फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, द व्हाइट टीक कंपनी और सर्वोदय हेल्थकेयर शामिल रहे।

एसओएस ने युवा छात्रों को विभिन्न विषयों पर विचार साझा करने और एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई बेहतरीन नए विचार सामने आए जोकि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगे। मौके पर संजीत सिंह ने कहा, “सभी 17 एसडीजी को संबोधित करने के लिए इन्हें मानवीय व्यवहार को अपनाने की आवश्यकता है। ये लक्ष्य जीवन के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं और दुनिया पर हमारे दैनिक कार्यों के प्रभाव को दर्शाते हैं।

डॉ. प्रांजल पाटिल ने कहा, “हमारे द्वारा आज उठाए गए कदम हमारे कल के भविष्य का फैसला करेंगे। इसलिए जरूरी है कि बेहतरीन कल के लिए आज से ही शुरुआत की जाए। मानव गोहिल ने कहा, “सतत विकास लक्ष्य बेहद जरूरी है। भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक आंदोलन की जरूरत है। जिससे कि मानसिकता को बदलने की दिशा में प्रयास किए जा सकें। बीएसजी चेयरपर्सन विशेष गुप्ता ने प्रतियोगिता के मकसद को बताते हुए सभी भाग लेने वाली टीमों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे स्कूल टिकाऊ भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। एसओएस प्रतियोगिता हमारे युवाओं में नवाचार, सहयोग और उद्देश्य को जगाती है, हमारे ग्रह की बेहतरी के लिए समर्पित एक पीढ़ी का पोषण करती है।

एमआरईआई के उपाध्यक्ष, डॉ. अमित भल्ला ने कहा, “स्कूली स्तर पर शिक्षा में स्थिरता को शामिल करने से युवा पीढ़ी को जिम्मेदार और सक्रिय बनाने में मदद मिलती है। इस तरह की पहल से छात्रों को यह समझने में मदद मिलती है कि उनके कार्यों के दूरगामी परिणाम कैसे होते हैं।