दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 15, 2020

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी शत प्रतिशत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि बीते सोमवार को जारी हुए सीबीएसई की १२वीं परीक्षा में भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था। आज जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में भी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया। परीक्षा में स्कूल कुल 80छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 65 छात्रों ने मेरिट से परीक्षा पास की। परीक्षा में तान्या गुप्ता ने 94 प्रतिशत, मुस्कान ने 93 प्रतिशत, स्नेहा व जानवी ने 89 प्रतिशत, तन्नु ने 88 प्रतिशत, अंजली, मानसी व साहिल ने 86 प्रतिशत, दीपांक्षी रावत एवं रशमी ने 85 प्रतिशत, नितिश ने 81 एवं शिखा व चंचल ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव, अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल एवं प्रधानाचार्य कुलविंदर कौर, योगेश चौहान एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि स्कूल के द्वारा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करना उनके लिए बड़े गर्व की बात है, लेकिन उससे भी अधिक हर्ष का विषय उनके लिए यह है कि टॉपर की सूचि में छात्राओं ने बाजी मारी है। इससे उनके छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और स्कॉलरशिप देकर अधिक सबल और शिक्षित बनाने के लक्ष्य को बल मिला है। इसके लिए स्कूल का मेहनती, कुशल और अनुभवी अध्यापक और स्टॉफ मेंबर बधाई के पात्र हैं यादव ने छात्रों के अभिभावकों द्वारा मिलने वाले सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा पास की और शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया। वे सभी छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर दीपक ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों और स्कूल स्टॉफ को देते हुए यह आश्वासन दिया कि आगे भी स्कूल के परीक्षा परिणामों को शत-प्रतिशत पर सुनिश्चित किया जाएगा। यादव ने कहा कि इस अवसर पर वे सभी स्कूल अध्यापकों, स्टॉफ व अन्य सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद करते हैं और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।यादव ने कहा कि उनका हमेशा से ही यह लक्ष्य रहा है कि छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक बेहतर वातावरण उपलब्ध हो जिससे छात्रों की प्रतिभा का संपूर्ण सृजन हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अभी स्कूल चालू नहीं हैं लेकिन छात्रों को ऑनलाइन क्लॉस के जरिए इस आपदा से निपटा जा रहा है। स्कूल पूरी तरह से नए सत्र के लिए तैयार है और उन्हें आशा है कि जल्द ही कुछ गाइडलाइन्स के साथ स्कूल अपने पूरे पोटेंशियल के साथ शुरू होंगे। यादव ने कहा कि छात्राओं के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए पहले से जारी योजनाओं के अतिरिक्त भी स्कूल मैनेजमेंट कुछ अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। साथ ही मेरिट प्राप्त छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए अभिभावकों को कुछ और राहत मिल सके।

Posted by: | Posted on: July 15, 2020

Angels public school का रिजल्ट रहा अच्छा

Posted by: | Posted on: July 15, 2020

पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज चाहती है IIT से इंजिनियर बनना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज D/O- संजय शर्मा ने 99.4% marks प्राप्त किए। ख़ुशी बड़े होकर देश के सर्वोच्च संस्थान IIT से इंजीनियरिंग करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय ख़ुशी अपने माता पिता व गुरुजनों को देती है, ख़ुशी ने बताया की उसके पिता संजय शर्मा रेलवे में अधिकारी तथा माता अनीता शर्मा एक गृहणी है। उसका एक भाई है जो इंजीनियरिंग कर रहा है। ख़ुशी ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर ये मुकाम हासिल किया है। स्कूल में अध्यापकों का सहयोग व घर पर आकर 5-6 घंटें की लगातार पढाई से ये मुकाम हासिल कराया। वह इंजिनियर बन कर नयी-नयी तकनिकी से देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि उसने जो 99.4% अंक हासिल किए है ये अब तक का पलवल जिले का सर्वोतम स्कोर रहा है। ख़ुशी ने बताया की कुछ बच्चों को स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल हॉस्टल में रोककर लगातार 7-8 घंटें अध्यापकों की निगरानी में रखा, और आज ये परिणाम आए है, ये उस्सी उसी के नतीजे है।

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

के० सी ० एम ० स्कूल की छात्रा पारुल वैष्णव जो की कॉमर्स संकाय से है उसने 98.5% अंक प्राप्त करके अपने पलवल जिले का नाम रोशन किया है

होडल( दीपक शर्मा/योगेश शर्मा ) के० सी ० एम ० बंचारी इस बार फिर अग्रणी रहा ( इतिहास बना दिया ) | के० सी ० एम ० स्कूल की छात्रा पारुल वैष्णव जो की कॉमर्स संकाय से है। उसने 98.5% अंक प्राप्त करके अपने पलवल जिले का नाम रोशन किया है। उसके पिता नेत्रपाल जो एक दुकानदार है, माता तारा देवी एक ग्रहणी है। छोटे से क्षेत्र (लिखी) जहाँ शिक्षा के पूरे साधन नहीं मिल पाते है। के० सी ० एम ० स्कूल में वह पढ़ती थी। अपनी लगन मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया है। वह इसका श्रेय अपने स्कूल के अध्यापकों को व अपने माता – पिता को देती है। स्कूल में अध्यापको का सहयोग व घर पर आकर 3-4 घंटो की लगातार पढ़ाई में उसे यह मुकाम हासिल कराया।

उसने अपना ऐंम (IAS) ऑफिसर बनना बताया।इसका श्रेय वह स्कूल की मैनेजमेंट को तथा प्रिंसिपल सर को भी देती है। जिसका हर वक़्त रवैया सहयोगात्मक रहा।

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

के0 सी0 एम0 वल्र्ड स्कूल टिकरी ब्रहमाण पलवल का 12वी0 कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

पलवल (विनोद वैष्णव )|के0 सी0 एम0 वल्र्ड स्कूल टिकरी ब्रहमाण पलवल का 12वी0 कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल से मिले प्रेस नोट के अनुसार छात्र सौरभ मंगला ने नॉन मेडिकल संकाय में 96.4 प्रतिशत अंको के साथ तथा निखिल ने मेडिकल संकाय में 96. 2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान बनाया है। इसी तरह खुशबू सोरौत ने 96 प्रतिशत , प्रियांशु गोयल ने 95.8 प्रतिशत , संकल्प , अन्जीरा ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर मेडिकल संकाय में क्रमश द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र लव गोयल ने 95.6 प्रतिशत , लिशा गर्ग ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर नॉन मेडिकल संकाय में द्वितीय तथा हिमांशी ने 95.4 प्रतिशत , दीप नागर तथा टीया कंसल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के कूल 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 19 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज व प्रिंसिपल पारुल भारद्वाज ने सभी अभिभावको व छात्रों को बहुत बधाई दी तथा विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी स्कूल इसी तरह मेहनत करता रहेगा तथा पलवल जिले का नाम रौशन करता रहेगा।

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर -3 फरीदाबाद सीबीएसई 12वी की परीक्षा में चुन्नीलाल, सिद्धि जैन तथा आँचल अव्वल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने इस बार भी सी. बी .एस. इ. की कक्षा 12वी में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है | चुन्नी लाल ने नॉन – मेडिकल में 97.2% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि सिद्धि जैन ने कॉमर्स में 96.6% अंक प्राप्त किये और आँचल ने मेडिकल संकाय में 96.4% अंक प्राप्त किये | कुल 31 विद्यार्थियों ने 90% तथा उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया | विषयवार विद्यार्थियों ने पेंटिंग -100, एकाउंटेंसी – 100, शारीरिक शिक्षा -99, मैथ्स -99 , इंग्लिश-98 ,बिज़नेस स्टडीज -97, केमिस्ट्री – 97,फिजिक्स – 96 ,अर्थशास्त्र – 95, बायोलॉजी – 95 , में अधिकतम अंक प्राप्त किये |इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ,सचिव विजय सिंगला तथा प्रधानाचार्या रचना भल्ला ने विद्यार्थियों अभिभावकों तथा शिक्षकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

अलीशा धंजल ने कंपनी सेक्रेटरी को लेकर आयोजित किया ऑनलाइन वेबिनार

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद की जानी-मानी कैरियर कोच अलीशा धंजल ने छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग वेबिनार की शुरुआत की है जिसमें वह भिन्न-भिन्न स्ट्रीम के विशेषज्ञ से बात करती हैं इसकी शुरुआत अलीशा धंजल ने मशहूर लेखक और कंपनी सेक्रेटरी डॉक्टर अजय गर्ग से बातचीत से की|
अलीशा धंजल ने डॉ अजय गर्ग के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को लेकर काफी सवाल किए और जिसके बेखूबी से डॉक्टर अजय गर्ग ने जवाब दिए|
अलीशा धंजल ने सवाल किये की कि छात्र कैसे सीएस में एडमिशन ले सकते हैं क्या पढ़ाई करनी पड़ती है सीएस कंप्लीट करने के बाद किस तरीके वह काम करता है और क्या जॉब की संभावनाएं होती हैं आदि |इसका जवाब देते हुए मशहूर लेखक डॉक्टर अजय गर्ग ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी हर कंपनी के महत्वपूर्ण स्तंभ की तरह काम करता है क्योंकि कंपनी का सारा कानूनी काम, मैनेजमेंट डिसीजन, वर्कआउट शिकायत आदि फैसले जब तक क्लियर नहीं होते, जब तक की कंपनी सेक्रेटरी हस्तक्षेप ना करें या उन्हें ना बताएं|एक आसान भाषा में बताएं तो कानूनी कार्रवाई शुरू होने से पहले सारे फैसलों में कंपनी सेक्रेटरी का महत्वपूर्ण योगदान होता है और कानूनी कार्रवाई शुरू होने के बाद वकीलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है मतलब कि कोई भी समझौता फैसला व्यवसायिक कार्य करने के लिए कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत होती है यह सुप्रीम अधिकारी के रूप में कार्य करता है |डॉक्टर गर्ग ने बताया कि छात्र कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स पास करने के बाद सीधा सीएस की पोस्ट पर लगते हैं वह सीधा कंपनी के प्रबंधन चालक या अध्यक्ष को रिपोर्ट करते है सीएस का पहला दिन ही कंपनी के मालिक के साथ मीटिंग में जाता है यह अकेला अधिकारी होता है जो कंपनी के मालिक को सीधा रिपोर्ट करता है यही कंपनी सेक्रेटरी की खूबसूरती है यह कंपनी के मैनेजरियल 3 लोगों में शामिल होता है और पिछले 15 सालों में बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने भी कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन को ज्वाइन और आज उनका योगदान 55 % तक पहुँच गया और वह सफलता पूर्ण तरीके से काम कर रही हैं |अलीशा धंजल ने सीएस को लेकर सवाल किया कि छात्रों को कौन से सब्जेक्ट को चॉइस करना चाहिए , डॉक्टर गर्ग ने बताया कि है सीएस में 12thक्लास पास करने के बाद में सीधा एडमिशन ले सकते हैं कॉमर्स के बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद है लेकिन इसके साथ ही आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं और वह सफल भी होते हैं |अलीशा धंजल ने आगे सवाल पूछा कि की कंपनी सेक्रेटरी में एडमिशन लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम भी होता है?अजय गर्ग ने बताया कि शुरुवात में बच्चों को फाउंडेशन एग्जाम देना होता है उसके बाद में एसेक्युटिव्र और फाइनल लेवल के एग्जाम होते हैं | अलीशा जी ने आगे सवाल किया कि पास करने के बाद में कितना पैकेज होता हैजिसके जवाब में डॉ अजय गर्ग ने बताया कि शुरुआत स्टूडेंट का पैकेज 3 से 5 लाख रुपये सालाना होता है और 3 से 5 के बाद यही पैकेज 8 से 10 लाख रुपये सालाना होता है स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी में भी जा सकते हैं जैसे स्टॉक एक्सचेंज, पब्लिक सेक्टर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं और सेल्फ प्रैक्टिस भी कर सकते हैं |अलीशा धंजल ने पूछा कि बच्चों कौन सी यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ना होते है डॉ अजय गर्ग ने बताया कि भारत में यह कोर्स प्रोफेशनल कोर्स है यह किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता, यह अपने आप में अलग इंस्टिट्यूट है इसका नाम है “थे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ” यह केवल कंपनी सेक्रेट्रीज के लिए काम करता है ना की किसी अन्य चीज के लिए|यह इंस्टिट्यूट मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के अंदर आता है और इसके 4 हेड क्वार्टर हैं और हर महत्वपूर्ण शहर में चैप्टर होते हैं जहां जाकर बच्चे अपनी क्लास ले सकते और कॉरस्पॉडेंस भी इस पढ़ाई को कर सकते हैं|डॉ अजय गर्ग ने आख़िर में बताया कि मिडिल क्लास के बच्चों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस कोर्स में फीस भी कम है और एक मात्र 4 साल में हो जाता है और आगे इसमें फिक्स प्रोसेंट्रीज होती हैं इसी के साथ में अपनी बात को खत्म करना चाहूंगा |अलीशा जनरल ने बताया कि हम छात्रों के कैरियर को लेकर चिंतित हैं और उन्हें हमेशा अच्छे कोर्स में ही जाने की हमेशा सलाह देते हैं इसीलिए हमने कैरियर काउंसलिंग ऑनलाइन वेबिनार की शुरुवात की है और आगे भी हम लगातार ऐसे ही वेबिनार करते रहेंगे और मैं डॉक्टर अजय गर्ग जी का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने छात्रों के लिए इतने अच्छे अच्छे ढंग से कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है कि छात्र इसी तरह हमारे से ऑनलाइन पर अनार से जुड़ कर अन्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेते|

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

डीसी मोंटेसरी स्मार्ट स्कूल ,मनीमाजरा में नॉन-मेडिकल संकाय के छात्र प्रणव सहरावत ने सीबीएसई की 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए

पंचकूला(विनोद वैष्णव )|सेक्टर-25 में रहने वाले प्रणव सहरावत ने सीबीएसई की 12वी कक्षा के आज आए परीक्षा परिणाम में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रणव के पिता राकेश सहरावत ने बताया कि वह डीसी मोंटेसरी स्मार्ट स्कूल ,मनीमाजरा में नॉन-मेडिकल संकाय में पढ़ता है। उन्होंने अपने बेटे की सफलता का श्रेय प्रणव की मेहनत व उसके अध्यापकों की गाइडेन्स को दिया है।

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|सैंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) द्वारा घोषित सीनियर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में फरीदाबाद स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल निशा शर्मा ने बताया कि साईंस स्ट्रीम में संजीत मन्ना ने 97.2% तथा कामर्स स्ट्रीम में हर्ष अग्रवाल तथा नंदिनी बंसल ने 97.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टस स्ट्रीम में साइशा पंडिता 96.4% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण रही ।विषयवार अधिकतम अंको की जानकारी देते हुए बताया कि फाइन आर्टस में 100, गणित, जीव विज्ञान, अकाउंटस तथा फ़िज़ीकल एजुकेशन में 99 ,तथा इंग्लिश ,बिजनेस स्टडीज ,इकोनोमिक्स, साइकोलाजी, इतिहास तथा कंप्यूटर साइंस में 98, अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की प्रधानाचार्या निशा शर्मा ने विद्यालय के चेयरमैन डा ए एफ पिंटो तथा डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो को उनके अमूल्य मार्गदर्शन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा आशा की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार छात्रों का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंनें कहा कि अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है, यदि छात्रों ने जीवन में अनुशासन और मेहनत का साथ कभी नहीं छोड़ा तो सफलता सदा उनके कदम चूमेगी।

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

के० एल० महत्ता दयानंद पब्लिक सी० सै० स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड के विद्यार्थियों ने 12वीं के रिजल्ट में अपना परचम लहराया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| प्रधानाचार्य डॉ० गीता यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय का परिणाम बहुत सराहनीय रहा l नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स में विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया तथा उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई l मेडिकल में महक रावत ने 92.8%, कॉमर्स में आकांक्षा ने 94.4%, अनु ने 92.8% तथा आर्ट्स में संजना ने 94.4% अंक प्राप्त किए हैं l 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 22 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 37 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं l 90 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं l महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महत्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है l उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को ढेर सारी बधाइयां तथा अपना आशीर्वाद दिया