प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 8, 2019

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने क्षेत्र के तीन गांवों में आयोजित कराई चर्चा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर युवा कांग्रेस ने देश भर में न्याय कार्यक्रम चलाया हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत अलग – अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से चर्चा की जा रही है और कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र के बारे में बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव गड़खेड़ा, बुखारपुर व हीरापुर में न्याय कार्यक्रम के तहत चौपालों पर चर्चा का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया द्वारा आयोजित कराई गई इन चर्चाओं में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव व उपाध्यक्ष श्रीनिवास मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। साथ ही राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला व फरीदाबाद लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के पुत्र अर्जुन भड़ाना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
चर्चाओं के दौरान केशवचंद यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर हम देश भर में यह कार्यक्रम चल रहा हैं। इसमें कांग्रेस सरकार की नीतियों व चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणपत्र पर चर्चा की जा रही है। कांग्रेस का लक्ष्य सभी लोगों को न्याय दिलाने का है। इसलिए मैनिफेस्टो को न्याय का नाम दिया गया है। न्याय योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों के बैंक खातों में हर साल 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। यानी जरूरतमंद लोगों को 6 हजार रुपये हर महीने देने की गारंटी कांग्रेस सरकार की रहेगी। इसके अलावा किसानों और खेत मजूदरों के लिए कर्ज मुक्ति का लक्ष्य तय किया गया है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों के लिए अलग से बजट लाया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान व मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव जितने के तुरंत बाद कर्ज माफ कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि यह सरकार पूरी तरह से किसान हितेशी है। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य के बजट को दोगुणा किया जाएगा। मौके पर श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कांग्रेस सरकार संसद व नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के पक्ष में है। इस समय देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद 2020 तक केंद्र व राज्य में सरकारी नौकरियों में खाली पड़े सभी रिक्त पदों को भरने का काम करेगी। साथ ही मनरेगा के साल में 100 की जगह 150 दिन काम की गारंटी दी जाएगी। चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर कर राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने की बात कही। युवा कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस न्याय चर्चा में ग्रामीणों का काफी समर्थन मिला। युवाओं के साथ गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार व बुजुर्गों ने इन चर्चाओं में हिस्सा लिया। इस दौरान रोहित नागर, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, बंटी हुड्डा, राजू देशवाल आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2019

टेैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल , बल्लबगढ़ की छात्रा सिमरन सिन्हा का सीबीएसई कक्षा 10 के ।All India परिणामों मे 3rd Rank तथा Panchkula Region तीसरा स्थान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | टेैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल , बल्लबगढ़ की छात्रा सिमरन सिन्हा का सीबीएसई कक्षा 10 के ।All India परिणामों मे 3rd Rank तथा Panchkula Region तीसरा स्थान । आज सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसम टेैगोर की छात्रा सिमरन सिन्हा ने सीबीएसई के । All India परिणामो में 497/500 अंक लेकर IIIrd Rank प्राप्त किया तथा Panchkula Region में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के कुल 180 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 30 छात्रों ने 95% से अधिक तथा 61 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है। सिमरन सिन्हा तथा अन्य छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल निर्देशिका मनोरमा अरोड़ा ने उन्हें बधाई दी तथा स्कूल शिक्षकों के योगदान तथा छात्रों की पढ़ाई के लिए लगन तथा मेहनत की भरपूर प्रशंशा की।

Posted by: | Posted on: May 7, 2019

फिर से शत प्रतिशत रहा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए इस बार भी दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की। स्कूल की छात्रा वंशिका यादव ने 95  प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आंचल यादव 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। कनिका ने 94.2  प्रतिशत एवं अंशु ने 91.8 अंक प्राप्त कर क्रमश तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अनमोल ने 91.4 , जय ने 90 , रिषिका ने 87  एवं साहिल ने 85.6  प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दीपक ने 81.6  कशिश ने 81.6 , सिमरन ने 80.8 , वंशिका ने 80.6  प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इसी प्रकार सब्जैक्ट वाइज कनिका और अनमोल शुक्ला ने एसएसटी में 100 अंक प्राप्त किए।  इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आने वाले भविष्य में कडी मेहनत और लगन से नई ऊँचांईयां छूने को प्रोत्साहित किया। छात्रों ने भी आश्वासन दिलाया कि वे कड़ी मेहनत और लगन से अगले बोर्ड एग्जाम में इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी टीचर्रस और स्टॉफ का उनकी मेहनत और डेडीकेशन के लिए आभार व्यक्त किया और अभिभावकों को भी विश्वास दिलाया कि स्कूल प्रशासन उनके साथ हर प्रकार से सहयोग करेगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी उनका लक्ष्य है और वे इसे पूरी लग्न और ईमानदारी से पूरा करेंगे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2019

सीबीएसई 10वीं के परिणामों में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 10वीं का सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा। सेक्टर-14 और चार्मवुड स्थित स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। चार्मवुड स्कूल में पढ़ने वाली इशिका 99 प्रतिशत, जबकि सेक्टर-14 के गौरव बंसल और वाणी गुलाटी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया।चार्मवुड स्कूल के सिद्धांत अरोड़ा, लावान्या मिश्रा, सय्यद और अराधना जुनेजा ने गणित में 100 अंक, किमी गोयल, इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर ने साइंस के साथ-साथ सोशल साइंस में भी 100 अंक हासिल किए इसी के साथ मुस्कान कुमार और कृति ढाका भी सोशल साइंस में 100 अंक लाने में कामयाब हुई। फ्रेंच में भी किमी और इशिका 100 अंक लाने में कामयाब हुई। वहीं कंप्यूटर एप्लिकेशन में इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर, मुस्कान कुमार, क्षितिज कौशिक, सुहैला भरारा, जसवंथ, संजना सूद, दीप्ति माहतोलिया, सिद्धांत अरोड़ा, आदित्य चोपड़ा, अनुभव गुप्ता 100 अंक लेकर आए।सेक्टर-14 स्कूल के गौरव बंसल, मौली गुप्ता, प्रियांशु मित्तल, रुशिल खुल्लर, वाणी गुलाटी, सवलीन कौर, पार्थ गर्ग गणित में 100 अंक, संस्कृत में अखिल सेहगल और आरुषि सेठी 100 अंक, सोशल साइंस में मांसी सोमानी 100 अंक और फाउंडेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी में वंशुल कुमार और नवनीत सिंह 100 अंक लाने में कामयाब हुए।सेक्टर-14 स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने सभी छात्रों को बधाई दी।

Posted by: | Posted on: May 7, 2019

ऊंची उड़ान संस्था द्वारा पांच नंबर एनआईटी फरीदाबाद में एक ऑफिस की ओपनिंग की गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ऊंची उड़ान संस्था द्वारा पांच नंबर एनआईटी फरीदाबाद में एक ऑफिस की ओपनिंग की गई | जिस में बतौर चीफ गेस्ट बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा के भाई के भाई टिपर चंद बिजली बोर्ड की डायरेक्टर आशा हुड्डा जी रेलवे बोर्ड की मेंबर ऋचा वशिष्ठ की उपस्थिति में रिबन काटकर उद्घाटन किया गया इस प्रोग्राम में टीपर चंद जी और आशा हुड्डा ने इस संस्था की तारीफ करते हुए इसके कार्यों की सराहना की और हर प्रकार की मदद करने के लिए आश्वासन दिया। ऊंची उड़ान की प्रेजिडेंट सुनीता कैन , ववाईस प्रेजिडेंट अलका भाटिया , सेकेट्री धर्मेन्द्र चौधरी ने इस संस्था के कार्यों के बारे में बताया कि हमारी यह संस्था पिछले सात आठ साल से स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है इसके साथ साथ साथ महिलाओं को सरकारी योजना और उनके अधिकारों को लेकर कार्यरत है इन कार्य को आगे बढ़ाने में ज्योति कोहली की विशेष योगदान और सहभागिता रहती है आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों की प्रमुख उपस्थिति रही अंजू दुआ ,जावेद खान, सिमरन ,कलीराम तोमर,हरप्रीत, सुनीता बंसल चरण सिंह सैनी जी और राकेश भाटिया।

Posted by: | Posted on: May 5, 2019

सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना के कक्षा बाहरवीं के छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना के कक्षा बाहरवीं के छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा, स्कूल के सभी छात्र छात्रों ने उत्तम अंक लेकर परीक्षा पास की, नॉन मेडिकल के छात्र आकाश अत्री पुत्र गिर्राज अत्री निवासी मोहना ने 93.40% व मेडिकल की छात्रा मेघा धनकर पुत्री सतेंदर धनकर(भूरा) निवासी मोहना ने 93.40% अंक लेकर स्कूल में प्रथम, नॉन मेडिकल की छात्रा सोनिया पुत्री केक सिंह नम्बरदार निवासी हसापुर ने 90.2% अंक लेकर दुत्तीय व मेडिकल की छात्रा अंजलि शर्मा पुत्री मोहनश्याम शर्मा निवासी रामपुर खोर ने 87.2% अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया, प्रत्येक विषय में छात्रों ने बहुत बहतरीन पर्दर्शन करते हुए अंजली ने फिजिक्स में 91 अंक, तरुण ने अंग्रेजी में 97 अंक, सोनिया, आकाश व मेघा ने केमिस्ट्री में 95 अंक, सोनिया व आकाश ने गणित में 95 अंक, मेघा ने बायोलॉजी में 93 अंक, मेघा ने फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किये स्कूल के संस्थापक सूरज मल तंवर व प्रबंधक भगत सिंह तंवर ने परीक्षा के बेहतरीन परीक्षा परिणाम का श्रेय बच्चों की मेहनत अध्यापकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दीया और सभी विद्यार्थियों को उनके जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी, इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.गोपाल सिंह यादव ने उत्क्रष्ट परीक्षा परिणाम पर बच्चों को अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Posted by: | Posted on: May 4, 2019

ए. बी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा बारहवीं का परिणाम शत- प्रतिशत रहा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | ए. बी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सेक्टर-89 कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे साइंस साइड से प्राची शर्मा ने 90.6% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स साइड से पायल भाटी ने 95.4%अंक प्राप्त किये। कुल विद्यार्थियों में से 50% छात्र मेरिट में आए है। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन श्रीमान नाहर सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और उनके अध्यापकों को इतने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिय शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान रोहन खन्ना ने स्कूल प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद्देते हुए बताया कि हमारे बच्चों ने बिना किसी कोचिंग के इतनी बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ और बच्चों का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: May 4, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मतदाताओं को किया जागरूक, निकाली रैली

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव द्वारा 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तिगांव क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर उन्हें अपने वोट के अधिकार का सदुपयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी।  रैली को स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के छात्रों ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनरों के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। अधिक से अधिक मतदान को बढ़वा देने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रैली शुरू होने से पहले स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाता हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता हैं। विश्व के कई देशों में वोट देने का अधिकार अनिवार्य है। भारत जैसे सर्वाधिक युवा मतदाता वाले देश को इस पहल का अनुसरण करने के लिए आगे आना चाहिए। हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसते हुए अपने वोट का प्रयोग स्वविवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ करेंगे। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि भारत जैसा युवा देश जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। उस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे। लेकिन यह विडंबना है कि हमारे देश में वोट देने के दिन लोगों को जरूरी काम याद आने लग जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? इन्हीं कमियों के कारण कुछ ऐसे लोग जो अयोग्य होते हैं वे गलत तरीकों से जीतकर योग्य लोगों पर राज करते हैं। इसलिए वोट की कीमत को समझ कर सही मतदान करना चाहिए। ये हमारी जिम्मेदारी है। इस रैली को सफल बनाने के लिए स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, अन्य अध्यापकों एवं स्टॉफ ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: May 4, 2019

जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी के सभागार में आज शॉर्ट फिल्म ‘रिपोर्ट कार्ड’ का प्रीमियर किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |फ़रीदाबाद की जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी के सभागार में आज शॉर्ट फिल्म ‘रिपोर्ट कार्ड’ का प्रीमियर किया गया। यह शॉर्ट फिल्म आरना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है तथा इस फ़िल्म के निर्माता एवं निर्देशक अमितांश हैं। यह फिल्म एक राजनेता से, एक स्कूली छात्र द्वारा, उसके कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मांगे जाने पर आधारित है। भारत के हर नागरिक को अपना नेता चुनने से पहले उसके द्वारा किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड की माँग करनी चाहिए। हमें हक़ है ये जानने का के जिसे हमने चुना था वह सही था या नहीं और हर नागरिक को अपनी इस ताक़त को पहचानना चाहिए।
प्रीमियर में फ़िल्म के कलाकार मौजूद रहे। दादा का किरदार निभाने वाले जसवंत सेठी एवं पोते श्रेयांश ने अपने अनुभव भी सांझा किए। सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं यूनिवर्सिटी के छात्रों को फ़िल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा को भी सराहा। 
अमितांश प्रोड्यूसर/डॉयरेक्टर हैं और फरीदाबाद शहर के निवासी हैं। इनकी पहली पंजाबी फीचर फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ फ़िल्म फेयर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और पीटीसी अवॉर्ड में बेस्ट विलेन का खिताब अपने नाम किया था। अमितांश ने अब तक कई शॉर्ट फिल्म बनाई हैं – ब्लाइंड डेट, #तुमभी, रिपोर्ट कार्ड। उनकी आगामी शॉर्ट फिल्म हैं ‘त्रिनेत्र’ और ‘मुक्ति’। जल्द ही वे एक फीचर फिल्म की घोषणा करेंगे जिस पर अभी काम चल रहा है। यह फ़िल्म फरीदाबाद के सिनेमाघरों में भी देखने को मिलेगी।
इन अवसर पर फ़िल्म के लोकेशन पार्टनर डॉ. विपिन मलिक, आनंद कांत भाटिया, पवन यदुवंशी, हरप्रीत कौर, दिव्या विरमानी, अजय सक्सेना, राहुल भाटिया, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी से डॉ. सोनिया बंसल एवं स्टूडेंट वेलफेयर डीन नरेश चौहान भी मौजूद रहे। अमितांश ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल का बारहवीं की सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2019 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

पलवल (विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल का बारहवीं की सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2019 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम काॅमर्स स्ट्रीम की चारू गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान 98.8% प्राप्त किया एआर्टस स्ट्रीम की ईशा गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान 97.4% प्राप्त किया |घोषित सी.बी.एस.ई. बारहवीं के परीक्षा परिणामों में टैगोर पब्लिक स्कूल के 41 छात्रों ने 90% से अधिक अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया। काॅमर्स स्ट्रीम में 98.8% अंक लेकर चारू गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में ईशा टोकस ने 97.4% अंक लेकर तथा साईंस स्ट्रीम में रिदम ने 96.6%अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।