चौधरी हीरालाल स्कूल ने किया कमाल

चौधरी हीरालाल मैमोरियल सी0 सै0 स्कूूल, छज्जूनगर में बारहवीं कक्षा सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के छात्र निखिल कुमार ने 89 प्रतिषत अंक लेकर प्रथम स्थान, विशाल बाल्यान और अरूण लोहिया ने 88 प्रतिषत अंक लेकर द्वितीय स्थान, सौरव और कमल ने 84 प्रतिषत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मनीश, आकाश कौशिक , सिमरन, आकाष बैंसला, बंटी, राहुल, पूजा, निधी व निषा ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चैयरमैन धर्मवीर सिंह, उपचैयरम ब्रहमदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य आलोक रावत ने परीक्षा में मैरिट प्राप्त छात्रों को व उनके अध्यापकों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। विद्यालय के चैयरमैन धर्मवीर सिंह जी ने इस सफलता का श्रेय छात्रों, अध्यापकों की कडी मेहनत तथा अभिभावकों को दिया।