समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 25, 2018

वीमेन ऑफ द आवर की संयोजक डॉ. दिव्या अग्रवाल द्वारा फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में फेस्टिव अक्टूबर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | वीमेन ऑफ द आवर की संयोजक डॉ. दिव्या अग्रवाल द्वारा फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में फेस्टिव अक्टूबर का आयोजन किया गया। डॉ. दिव्या अग्रवाल स्किन एवं हेयर एक्सपर्ट हैं और VLCC में कार्यरत हैं। इनकी पहल ‘वीमेन ऑफ दी आवर’ उन महिलाओं के लिए है जो सम्पन्न हैं, सक्षम हैं पर किन्हीं कारणों से परिवार से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पातीं।इस कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स की स्क्वाड्रन लीडर गरिमा दीक्षित सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। गरिमा मिसेज इंडिया 2018 की विजेता भी रह चुकी हैं और फिलहाल बागडोगरा में हेलीकॉप्टर पायलेट के तौर पर पोस्टेड हैं।डॉ. केशव चौहान (जीवा आयुर्वेदा) ने आयुर्वेदा के बारे में संक्षिप्त में सभी दर्शकों को बताया कि, आयुर्वेदा किस तरह से काम करता है। इसी के साथ जीवा आयुर्वेदा से उनकी टीम मौजूद रही।कार्यक्रम में अफशां कुरैशी ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। आपको बता दें कि, अफशां ने तू आशिकी भी गाया है। इमेज कंसलटेंट दीपाली मालिक ने उपस्थित सभी महिलाओं को, अपनी छवि किस तरह बरकरार रखी जाए, विषय पर जानकारी दी। उन्होंने समझाया के न केवल बाहरी सुंदरता बल्कि आंतरिक रूप भी आवश्यक है। कॉर्निटोज़ की ओर से कोल्ड कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता सिद्धि सेठ, पारुल नागपाल (प्रथम), संगीता आहूजा, रितिका और वीना दीक्षित रहीं। विजेताओं को कॉर्निटोज़ व वीएलसीसी की तरफ से गिफ्ट दिए गए। इसी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया। इसी कड़ी में माई वेलनेस डायरीज ने स्टॉल लगाया और कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को फ्री आई-मेकअप दिया। मोटिवेशनल स्पीकर सोनल माथुर ने त्योहारों में अपना शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के कुछ दिलचस्प तरीके बताए। वीमेन ऑफ द आवर के सहयोगी रहे – जीवा आयुर्वेदा, कॉर्निटोज़, वीएलसीसी, माई वैलनेस डायरीज, रिचफील, गृहशोभा, पीआर एंड पब्लिसिटी पार्टनर एनसीआर इंफोटेनमेंट रहे। कार्यक्रम में शॉपिंग के लिए कई स्टाल्स – नमिता का मिडनाइट म्यूज़, VLCC द्वारा नेल आर्ट, रिचफील द्वारा स्कैल्प एनालिसिस, तरुणा मेहरा द्वारा स्पेनिश कल्चर एवं अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई।
Posted by: | Posted on: October 16, 2018

किसानों के बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा – विपुल गोयल

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )
भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की खरीद के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसान बिना गेट पास जनरेट हुए मंडी पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विपुल गोयल ने कहा कि किसानों को पहले फोन करके यह जानकारी लेनी चाहिए कि उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेरीफिकेशन पूरा हुआ है या नहीं। विपुल गोयल ने कहा कि जिन किसानों का गेटपास जनरेट हो गया है वहीं किसान उस दिन बाजरा बेचने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिन भी किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनके बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
विपुल गोयल ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पिछली सरकारों में जिस बाजरे को कोई खरीदने वाला नहीं था उस बाजरे को सरकार ने 1950 रुपए प्रति क्विंटल खरीद कर किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसीलिए किसान भाइयों को भी इसमें सहयोग करना होगा।उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान भाइयों का रजिस्ट्रेशन तो हो चुका है लेकिन जिन थोड़े बहुत किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और वह आगे जागरुक रहें और व्यवस्था का सम्मान करें विपुल गोयल ने कहा सरकार किसानों के लिए पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों की आय को दोगुना करना हमारा दृढ़ संकल्प है।उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा सरकार ने टमाटर, प्याज,आलू और फूलगोभी  4 सब्जियों को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया।
विपुल गोयल ने कहा कि हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जा रही है ताकि किसान कम भूमि पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती कर सकें । इन बागवानी केंद्रों में किसानों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ मार्केटिंग में भी मदद की जाएगी । उन्होंने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। बागवानी की खेती को 25% तक ले जाना हरियाणा सरकार का लक्ष्य है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें।
Posted by: | Posted on: October 16, 2018

दशहरे पर्व को लेकर नहीं बनी सहमति , एक पक्ष ने सयुंक्त रूप से पर्व मनाने से किया इंकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |
आज नगर निगम में दशहरे पर्व को लेकर चले आ रहे विवाद को पर जिला प्रशासन के साथ सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व जोगिंद्र चावला की बैठक हुई। इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ,बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा , एनआईटी के एसीपी गजेंद्र सिंह ,जिला रजिस्ट्रार अनिल चौधरी व आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने दोनों पक्षों से पुरे मामले का ब्यौरा लिया। उन्होंने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से कहाकि दोनों पक्ष मिल कर दशहरा पर्व का आयोजन करें लेकिन जोगिंद्र चावला ने दशहरा पर्व को साथ मनाने से साफ इंकार कर दिया। इस बात पर राजेश भाटिया ने कहाकि धार्मिक सामाजिक संघठन रजिस्टर्ड ही नहीं है तो वह फिर वह दशहरा धार्मिक सामाजिक संघठन कैसे मना सकती है। जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने जिला रजिस्टर्ड अनिल चौधरी से पूछा की दोनों संस्थाओ में से कौन सी संस्था रजिस्टर्ड है इस पर अनिल चौधरी ने बताया की सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर ही रजिस्टर्ड संस्था है। जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एसडीएम ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से पूछ की आपकी संस्था इस दशहरे पर्व का आयोजन करने में सक्षम है तो उन्होंने कहाकि उनकी संस्था दशहरे पर्व का आयोजन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस पर निगम के जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान को यह कहाकि इस कार्यवाही का फैसला कल सुना दिया जायेगा।

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

फांद सौ योजन समुद्र यहां तक आया हूँ, ये अंगूठी श्री राम चन्द्र की आपके लिए लाया हूँ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, फरीदाबाद के भव्य मंच पर कल रात दिखाया गया लंका दहन। पहले दृश्य में हनुमान को लंका के द्वार पे लंकिनी नामक राक्षसी ने रोका जिसे मुष्टिका प्रहार से हनुमान ने किया घायल। फिर दिखाया गया सीता और रावण की तकरार जो हनुमान जी पेड़ पर छुप कर सुनते हैं। सीता (जितेश अहूजा) और रावण (टेकचन्द) के बीच हुआ जम के सम्वाद जिस पर दर्शकों ने तालियों से वाहवाही दी। इसके बाद मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधा गया और रावण के दरबार मे पेश किया गया। वहां जाकर हुआ रावण ओर हनुमान के बीच धमाकेदार तकरार। अंत मे पूंछ में लगी आग से हनुमान ने लंका ध्वस्त कर दी। सीता से निशानी ले वापिस राम जी की ओर रवाना हुए। आज बंधेगा राम सेतु और मुख्य आकर्षण रहेगा रावण अंगद सम्वाद।

Posted by: | Posted on: October 15, 2018

लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं ‘डांडिया रास’ का आयोजन 17 अक्टूबर को होगा :- ऋचा भनोट

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद की प्रसिद्ध मेकओवर आर्टिस्ट ऋचा भनोट पांडे, ओनर – चाओ बैला मेकओवर्स एवं शाइन ज्वेल्स की ओनर मेघा गौरव बिंदल एवं इटोल्स के सहयोग से लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं ‘डांडिया रास’ का आयोजन 17 अक्टूबर (अष्टमी) को नवरात्रि के मौके पर किया जाएगा। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित सेंट्रल पार्क में इस भव्य समारोह की धूम मचेगी। डांडिया रास की शाम को यादगार बनाने के लिए मशहूर कनेडियन बैली डांसर ‘नोरा फतेही’ फैशन रैंप वॉक में शो स्टॉपर के रूप में नज़र आएंगी। नोरा बिग बॉस सीज़न 9 मे भी नजर आई थीं।
नोरा फतेही ने बॉलीवुड की फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’ में अभिनय किया। बाद में उन्होंने तेलुगू सिनेमा की टेम्पर, बाहुबली और किक 2 में आइटम नंबर कर प्रसिद्धि प्राप्त की। उन्होंने मलयालम फ़िल्म डबल बैरल और कायमकुल्लम कोचुन्नी में भी काम किया है। सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ और स्त्री के ‘कमरिया’ गानों में भी अपनी अदाओं के बूते युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।
कार्यक्रम की संयोजक ऋचा भनोट पांडे ने बताया कि, कार्यक्रम में डांडिया रास के साथ-साथ शहरवासियों के लिए शॉपिंग करने का भी प्रबंध किया गया है, जिसके लिए 40 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। शॉपिंग करने के लिए  दोपहर 12 बजे से एग्ज़ीबिशन शुरू हो जाएगी। एग्ज़ीबिशन के दौरान खाने-पीने के लिए एक फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था होगी ताकि आने जाने वालों खाने पीने के लिए किसी भी तरह की समस्या न हो।
उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। शाम 4 बजे से पारिवारिक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जिसमें कपल रैंप वॉक, मॉम एंड किड्स रैंप वॉक, नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियां और फैशन रैंप वॉक जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि, कार्यक्रम से अर्जित राशि का कुछ हिस्सा थेलेसिमिक बच्चों के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसेमिया को दिया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जानी मानी टीवी अदाकारा मानसी शर्मा, सुपर मॉडल दिनेश मोहन, एक्ट्रेस मोनिका कोहली, गायक अभीर मल्होत्रा एवं मॉडल संजीव नागर होंगे।
लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं डांडिया रास को कई संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान ऋचा भनोट पांडे, अजय पांडेय, युवराज चौहान, दिशांत, गीतांजलि सहगल, एकता राहुल शर्मा, शिवांजली, मोहित भाटिया, मेघा बिंदल, रिद्धि अरोड़ा मौजूद रहे ।
Posted by: | Posted on: October 13, 2018

गुरुग्राम के मेड ईज़ी स्कूल में ‘‘मेड ईज़ी किकऑफ इंटरस्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट’’ का समापन समारोह

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) |  मेड ईज़ी स्कूल का 8 अक्टूबर 2018 से आरंभ फुटबॉल टूर्नामेंट 12 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो गया। स्कूल कैम्पस में आयोजित टूर्नामेंट का मकसद बच्चों में खेल भावना का विकास करना और उन्हें इसकी अहमियत का अनुभव देना है। तीन आयुवर्गों (अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14) के नॉक-आउट टूर्नामेंट में गुरुग्राम के सभी प्रमुख स्कूलों जैसे कि खेरदला सीनियर स्कूल, शौलोम हिल्स, डीपीएस इंटरनेशनल, प्रेज़ीडियम, एक्मे इंटरनेशनल, स्कॉटिश हाई, शैलोम प्रेज़िडेंसी, रायन इंटरनेशनल, नोबल हाई, डीपीएसजी पालम विहार, रॉयल ओक इंटरनेशनल स्कूल, अजंता पब्लिक, डीपीएस 84, जी डी गोयनका और सनसीटी की भागीदारी देखी गई।

समारोह का उद्घाटन सुश्री पूनम चोपड़ा ने किया जो जूडो में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहली महिला खिलाड़ी हैं। 12 अक्टूबर को फाइनल मैच के बाद दिल्ली डायनमो क्लब के मिड-फील्डर श्री बिक्रमजीत ने विजेता टीम, उप विजेता, बेस्ट कोच, रेफरी और अलग-अलग पोजिशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बिक्रमजीत दो अलग-अलग वर्षों में आईएसएल की दो चैम्पियन टीमों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। सभी भागीदार स्कूलों के बच्चों को इस अवसर का बेसब्री से इंतजार था। सभी अपनी चहेती टीम के विजेता होने और यह कप हासिल करने को लेकर उत्साहित दिखे।

टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों के बच्चों को आपस में मेल-मिलाप करने का अवसर मिला। खेल का मैदान आपसी संपर्क का केंद्र बन गया। इसमें सभी बच्चों के बीच टीम भावना का विकास देखा गया चाहे वे जिस भूमिका में टूर्नामेंट से जुड़े हां। बच्चों को इस टूर्नामेंट से खेल का बहुत व्यापक बुनियादी अनुभव हुआ। टूर्नामेंट का एक अन्य लाभ बच्चों में तंदुरुस्ती और ऊर्जा के विकास के साथ-साथ उनका पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना और आत्मविश्वास बढ़ना है।

फाइनल मैच के बाद विजेता टीम के हाथों में यह कप आने के साथ गुरुग्राम में बुनियादी स्तर पर संगठित फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत होगी। मेड ईज़ी स्कूल का यह अभूतपूर्व प्रयास युवा खेल प्रतिभाओं को उनका हुनर दिखाने का बड़ा मंच होगा जहां बच्चों को उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और कुछ बड़ा हासिल करने का हौसला बढ़ेगा।

गुरुग्राम (एनसीआर) सेक्टर 58 एवं 59 के निकट बांधवाड़ी स्थित मेड ईज़ी स्कूल के-12 स्कूल है। स्कूल का 25 एकड़ का विशाल कैम्पस है और यह शहर की भीड़ और प्रदूषण से दूर है। स्कूल की कक्षाओं में प्राकृतिक रोशनी है। इनका आकार बड़ा है। स्मार्टक्लासरूम और इंडोर खेल परिसर भी हैं ताकि पूरे साल खेल कार्यक्रम जारी रहें। सोच-समझ कर विकसित कई अन्य सुविधाएं हैं जो बच्चों के सुनहरे भविष्य के सफर में सहायक हैं।

Posted by: | Posted on: October 9, 2018

लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए पुलिस विभाग सदैव तत्पर : कुलदीप

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है, परंतु लोगों के सहयोग के बिना यह सभी संभव नहीं है। यह तभी संभव होगा जब लोग अपनी जि मेदारी को समझाते हुए पुलिस के आंख व कान बने और अपने आसपास होने वाली आपराधिक व अन्य गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे। उक्त विचार ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाने के एसएचओ कुलदीप दहिया ने सैक्टर-18 के शिव मंदिर में आयोजित पुलिस-पब्लिक मिटिंग में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंनें सैक्टर वासियों द्वारा रखी गई समस्याओं को भी ध्यानपूर्व सुना और कहा कि सैक्टर में गश्त बढ़ाई जाएगी और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी। सैक्टरवासियों ने पुलिस अधिकारी को बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा सैक्टर में हुडदंग मचाने की शिकायत करते हुए कहा कि सैक्टर में बुलेट चालकों का काफी आतंक है जो तेज गति में बुलेट चलाते हैं और पटाखे फोड़कर लोगों की शांति में बाधा डालते हैं। थाना प्रभारी ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे चालकों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व गैर सरकारी संगठन क्राइम ब्रांच इंडिया के सहायक निदेशक महावीर विश्रोई ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए सैक्टर की अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर एएसआई गजराज, राहुल चौधरी, सुनील सेठी, विनोद भाटी, एम.एम. मेहता, लांबा, निपुण शर्मा, दीवान ङ्क्षसह, लाखन चौधरी, नितिन ठाकुर, लोकेश गोला, नरेश भाटी, टीटू सहित अनेक सैक्टर के लोग मौजूद थे।

 

Posted by: | Posted on: October 2, 2018

सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर के साथ बजरंग दशहरा और खुशरंग दशहरा कमेटी भी मनाएंगे दशहरा पर्व   

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक के साथ अब बजरंग  दशहरा  कमेटी 1 जे ब्लाक और खुशरंग  दशहरा   कमेटी 2 बी ब्लाॅक भी इस बार रावण के पुतले बना रही है। पिछले तीन साल से हनुमान मंदिर को  दशहरा  पर्व मनाने के लिए अनुमति नहीं मिलने से इन संस्थाओं ने भी  दशहरा  पर्व मनाना और रावण बनाना छोड दिया था। 
बजरंग  दशहरा   कमेटी 1 जे ब्लाक के अध्यक्ष जितेंन्द्र बहल ने बताया कि पिछले तीन साल से हनुमान मंदिर रावण के पुतले का दहन नहीं कर रहा था। इसके चलते हमने भी पुतले नहीं बनाए। इस बार जब मंदिर में तैयारी शुरू कर दी है तो अब हम भी मंदिर के साथ मिलकर  दशहरा  मनाएंगे। 
बहल ने बताया कि दो साल पहले मंदिर और हमारी संस्था के पुतले को नगर निगम के कूडे. के डंपर में उठवाकर फिंकवाया था। ऐसे में आज भी रावण की आत्मा दशहरा  मैदान में भटक रही है। उसकी आत्मा की शांति के लिए जरूरी है कि उसके पुतले का दहन पूरे सम्मान के साथ होना चाहिए और इसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। खुशरंग  दशहरा  कमेटी 2बी ब्लाॅक के प्रधान इंद्र चावला ने कहाकि इस बार भी यदि प्रशासन ने कोई दखलंदाजी की तो वे  दशहरा  मैदान से अपने पुतले वापस ले आएंगे।
मंदिर के प्रधान राजेश  भाटिया ने बताया कि  दशहरा  पर्व शहर की जनता मिलजुल कर मनाती है। मगर पिछले तीन साल से केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायिका सीमा त्रिखा के अडंगे के चलते जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। विधायक सीमा त्रिखा और केंद्रीय राज्यमंत्री कृषणपाल  गुर्जर  दशहरा  पर्व में अडंगा लगा रहे हैं, इसके चलते हनुमान मंदिर पर्व नहीं मना रहा था। हर साल हम लोग तैयारी कर लेते थे और बाद में इनके दबाव के चलते प्रशासन हमारी अनुमति रदद कर देता था। उन्होंने कहाकि पिछले साल  दशहरा   मैदान के मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद की जनता को आश्वाशन दिया था कि जो संस्था पिछले छह दशक से  दशहरा  मनाती आई है, वही संस्था आगे भी पर्व मनाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद हमने भी त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है। हमारे साथ खुशरंग दशहरा कमेटी 2बी ब्लाॅक, श्री राम मंदिर 5एन और बजरंग दशहरा कमेटी 1 जे ब्लाॅक भी पुतला तैयार करवा रही है।
Posted by: | Posted on: October 2, 2018

गढवाल सभा ने किया उत्तराखंड समााज के प्रमुख लोगोंं का अभिनदंन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। गढवाल सभा के प्राांगण में उत्तराखंड समााज के प्रमुख लोगोंं द्वारा अभिनदंन कार्यक्रम का आयोजन कियका गया। जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश भट्ट, प्रदेेश सह प्रवक्ता भाजपा भारत भूषण जुयाल ने शिररकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुसाई द्वारा की गयी।
इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि हमारा समाज एक मजबूत स्तम्भ हे और इस स्तम्भ की मजबूती के लिए समाज में एकता व भार्ईचारे को सदैंव बनाये रखें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंंड प्रकोष्ठ पूरे ही देश में अपने समाज केे सदस्योंं को प्रकोष्ठ से जोडने का काम कर रहा है और सभी मिलकर इस देश व प्रदेश की प्रगति में सहायक बने। कार्य्रक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेेश सह प्रवक्ता भाजपा भारत भूषण जुयाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव समाज को मान सम्माान दिया है और इस मान सम्मान के बदले हमें पार्टी को मजबूत बनाना है।
इस मौके पर गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंंसाई ने कहा कि उत्तराखंड समाज ईमानदारी, सहजता की मिसाल है और हमारा समाज सदैव राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाता है और सदैव निभाता रहेगा। हमारे समाज के उत्थान में भाजपा ने जो अहम भूमिका निभाई है हम उसको कभी नहीं भूल पायेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि के प्रदेश अध्यक्ष योगेश बुढाकोटि ने कहा कि समाज को आगे लाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि समाज के उत्थान में अपनी अहम भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और वह समाज को आगे लाकर और मजबूत बना रहा है।
इस अवसर पर योगेश बुढाकोटि ने भाजपा के नवनियुक्त संयोजक ओमप्रकाश भट्ट जी की नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भटट, प्रदेश्ेा अध्यक्ष सुभाष बराला का आभार जताया और कहा कि पूरे प्रदेश में उत्तराखंडियो को भाजपा से जोडने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर ओमप्रकाश गौड, सुरेन्द्र रावत, टी आर डोबरियाल, दिगपाल रावत, श्रीमती भाकुनि, नंद किशोर जुयाल, रोशन रावत, शशीकांत शर्मा, गजेश रावत, गजेश नेगी, मनोज जुयाल, पूर्व पार्षद बासवा नंद सहित अन्य उत्तराखंड समाज के लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द्र को मुबारकबाद देते हुए पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबडा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द का आज सैक्टर 28 स्थित उनके निवास पर पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों ने फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुबारकबाद देने वालों में जिलाध्यक्ष टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, तिगांव अध्यक्ष रमन सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, सचिव सर्वजीत ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिगांव जगजीश मैनी, के.वी.रंगा, उम्मेद राघव, देवेन्द्र सिह, दलीप लुथरा, अमरीश पाण्डे, अम्बुज आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर पंजाबी सभा दिनेश छाबडा, टेकचंद नन्द्रजोग, कुलदीप साहनी व रमन बोहरा ने संयुक्त रूप से देवेन्द्र सिंह एवं उनके पिता स. मनमोहन सिंह शाह, चाचा गुरूविन्द्र सिंह शाह, मम्मी सतनाम कौर, धर्मपत्नी नवनीत कौर को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि देवेन्द्र सिंह ने जहां फरीदाबाद का नाम रोशन किया है वही उन्होंने पंजाबी समाज को मान सम्मान दिलवाया है। उन्होंने कहा कि वेसे तो देवेन्द्र ङ्क्षसह पहले भी आप की रसोई के नाम से फेमस है और उन्होंने जो रसोई का कार्य कर जरूरतमंदोंं को खाना खिलाने का कार्य किया है वह वाकई में एक पुण्य का कार्य है और पंजाबी सभा आज देवेन्द ङ्क्षसह को आश्वासन देती है कि उनकी इस रसोई के कार्य में सभा भी अपना पूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र  ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है वह वाहे गुरू की कृपा सेे हुआ है और वाहे गुरू की कृपा व आप जैसे लोगों की दुआएं सदैव मेरे साथ रही है तभी मैने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर उनके माता  सतनाम कौर ने कहा कि देवेन्द्र बचपन से ही मिलनसार एवं सदैव दूसरो की मदद करता रहता है उन्होंने कहाकि जब उसने रसोई चलाने के काम का हम लोगों से जिक्र किया तो हमें काफी गर्व महसूस हुआ कि उसने यह सोच रखी है और आज हमारा परिवार भी उसका पूरा सहयोग कर रहा है। सतनाम कौर ने कहा कि जब हम कौन बनेगा करोड़पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलें तो उन्होंने हमसे कहा कि हमारा परिवार भी आधा सरदार है क्योकि मेरी माताजी सरदारनी है और आज एक सरदार को इस मुकाम पर पहुंचने पर मुझे काफी खुशी हो रही है।