( विनोद वैष्णव ) मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल और जनहित युवा समिति ने रैली का आयोजन किया इस रैली का आयोजन पर्यावरण को शुद्ध रखने और दिवाली पर पटाखे न जलाने के लिये किया गया | इस आयोजन में बताया गया की जब पटाखे जलते व फूटते है तो उससे वायु में बहुत जहरीली गैस निकलती है वो वातावरण को नुकशान पहुँचती है |लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने जागरूक किया गया और लोगो को पेड़ बाटे गए | इस रैली का आरंभ चाचा चौक से लेकर और समापन प्याली चौक पर किया गया | इस रैली का मुख्य उपदेश्य था लोगो को जागरूक करना पर्यावरण के प्रति और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना और पटाखों का इस्तमाल न करना |
मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए अभियान का आयोजन किया गया
