समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

जरूरतमंद परिवारों के मैधावी विद्यार्थिओं को आईआईटी में प्रवेश दिलाने के पुण्य कार्य में कार्यरत है -मानव सेवा समिति

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर जरूरतमंद परिवारों के होनहार बच्चों का आईआईटी में प्रवेश का सपना सच करने में षहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति 2015 से कार्य कर रही है। समिति द्वारा दिलाई गई कोचिंग के बाद पिछले 2 बैचों के विद्यार्थिओं में से एक छात्र का चयन आईआईटी खड़कपुर, दो बच्चों को वाईएमसीए, एक बच्चे का नीट कुरूक्षेत्र, एक बच्चे का एनडीए में चयन हो चुका है इसके अलावा 2018 की जी मेन्स परीक्षा पांच छात्रों ने क्वालिफाइड की है। रविवार को तीसरे बैच में चचन के लिये विद्यार्थिओं की चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें नान मेडिकल 12वीं के 14 व 11वीं के 13 विद्यार्थिओं ने परीक्षा दी। इससे पहले रविवार 6 मई को आयोजित परीक्षा में 17 छात्रों ने परीक्षा दी थी। अब इन कुल छात्रों में से षुरू के 21-21 मैधावी विद्यार्थिओं का चयन कर रविवार 20 मई से 11वीं व 12वीं की कोचिंग अलग अलग दिनों में षुरू कर दी जायेगी। मानव सेवा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि तीन साल पहले आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए कुछ विद्यार्थियों ने आर्थिक सहयोग की मांग की। विद्यार्थी हित के लिए मानव सुपर-21 को अमलीजामा पहनाया गया। समाजसेवी रोशनलाल बोरड़ और अरुण आहूजा, संरक्षक आरएन झंवर, कोडिनेटर/षिक्षाविद सुभाश षर्मा व डा. तरुण गर्ग, राजकीय स्कूलों के पीजीटी अध्यापक राजीव जैन और अरविंद अग्रवाल व अन्य षिक्षक बृृजेष कुमार, राजेष गोस्वामी, पी सी गांधी, एससी षर्मा मानव सुपर 21 को अपनी निषुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं। समिति के पदाधिकारी पवन गुप्ता, अरूण बजाज, गौतम चैधरी, सुरेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र गोयनका, उशाकिरण षर्मा, बांकेलाल सितोनी मार्गदर्षक के रूप में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। रौटरी क्लब गै्रस, भारत विकास परिशद संस्कार षाखा व अन्य कई संस्थाएं छात्रों को पढ़ाई के लिए चैरेटी के रूप में किताबें व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। समिति ने षहर के रिटायर/कार्यरत षिक्षाविदों से अपील की है कि वे मानव सुपर 21 अपनी सेवाएं प्रदान करें।
Posted by: | Posted on: May 13, 2018

दूधौला युनिवर्सिटी में मिलेगा युवाओं को रोजगार: बिजेन्द्र नेहरा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । पृथला विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा यह उदगार ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं भाजपा जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के दुधोला गांव में बन रही हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मु�य अतिथि उपस्थित होकर स�बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय में कई नये कोर्सो का शुभारंभ किया गया जिसका प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सुंदर सरपंच ने अपनी ग्राम पंचायत के साथ करवाया।बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि भारतीय जनता पाटी की सरकार ने जबसे देश की कमान संभाली है युवाओं को स्वावलंबी बनाने में वह पूरी तरह से प्रयासरत है और इसके लिए कई तरह की योजनाओं को भी क्रियान्वित किया हुआ है जिसका देश व प्रदेश के युवा लाभ भी उठा रहे है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवाओ को रोजगार मुहैया कराना एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुख सुविधााएं मुहैया कराना ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं प्रयासरत भी हंंू। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बडी एवं पहली स्कील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का हमारे क्षेत्र में बनना हम सभी के लिए गर्व की बात है। दुधोला युनिवर्सिटी में नये नये कोर्स आरंभ करवाने के लिए हम श्री विपुल गोयल का आभार जताते है साथ ही मोदी जी की केन्द्र सरकार से सहयोग करवाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का धन्यवाद करते हैं। नेहरा ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा वालों के लिए विश्वविद्यालय में कोर्स शुरू हुए है इससे ग्रामीण युवाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें रोजगार भी। इस अवसर पर डा. संजय उपनिदेशक एवं डा ललित उप कुलसचिव, सजीव व अन्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवाओं को 10 तरह के कोर्सो की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सुंदर सरपंच दुधौला, सुनील सरपंच सिकन्दरपुर, बिल्लू पूर्व जिला पार्षद, डा. कल्याण सिंह, भरत सिंह मेम्बर, धर्म सिंह बोहरे, पवन बीजेपी, गोविंद मेम्बर, राकेश मेम्बर, राजकुमार मेम्बर, सन्नी पूर्व जिला परिष्ज्ञद नागौरी, सिब्बा ठेकेदार, राजवीर मास्टर, प्रकाशवीर, इन्द्रजीत मेम्बर, अंशु जैन, भमर सिंह महाशय, राहुल लाम्बा, नन्द किशोर नेहरा, सोनू शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 12, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव )|एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में  मातृदिवस उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना व मन्त्रोच्चारण से की गई। कक्षा आॅठवी की आॅचल व कक्षा सातवी की सिमरन ने अपने अंग्रेजी व हिंदी वक्तव्यों में मातृ दिवस का महत्व बताया। कक्षा टप् के छात्रों ने एक नाटिका द्वारा मां की ममता व उसके असीम प्रेम का उदाहरण प्रस्तुत किया। कक्षा दूसरी के छात्रों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी मां को समर्पित करते हुए बड़ी ही भावात्मक कविता पठन किया।कविता गायन प्रतियोगिता में अंग्रेजी में क्रमश कक्षा आठवी की आॅचल, कक्षा दूसरी की निधि, कक्षा तीसरी की कोमल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा हिंदी में कक्षा नवीं की करूणा, कक्षा दूसरी की अशीता, कक्षा तीसरी के हेमन्त ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।कक्षा सातवी व आॅठवी के छात्राओं ने ’’मेरी मां’’ गाना प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की निदेशक विजय लक्ष्मी ने कहा कि ’’मां के चरणों में ईश्वर का निवास है। सभी को अपनी मां को सदा नमन व आदर करने के लिए प्रेरित किया व सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया व विजेताओं को बधाई दी।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या  सुषमा गौर व उपप्रधानाचार्या जोबा गुहा भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन की मुहीम  फरीदाबाद को जलभराव से मुक्ति 

( विनोद वैष्णव )| रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के आने वाले प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा ने कहा की फरीदाबाद की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है, जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था  का माहौल बन जाता है।  हमने इस समस्या से निबटने के लिए चार जगहों को चिन्हित किया है जिसमे साई मंदिर सेक्टर 16 रोड, सेक्टर 15  में 2  पॉइंट और सेक्टर 16  मार्किट।  जिसमे क्लब अपने खर्च से रेनवाटर हार्वेस्टिंग करवाएगा जिससे जलभराव के साथ साथ जमीन का पानी भी डिस्चार्ज हो जाएगा।  हार्वेस्टिंग्स की देखरेख निजी संस्थाओ के द्वारा करवाई जायेगी ताकि ये सुचारु रूप से चलते रहे।  इसके साथ साथ निशुल्क  स्तन जांच  शिविर के साथ साथ निशुल्क कैंसर जांच के लिए भी विशेष कार्य किये जाएंगे।
फरीदाबाद के मानगर के निजी होटल में आयोजित इस क्लब असेंबली की मीटिंग में और भी जनहितेषी मुद्दे जैसे निशुल्क सेनेटरी पैड्स , सरकारी स्कूलों में निशुल्क वाशिंग स्टेशन शौचालय आदि बनाए का भी मिशन रखा गया।  इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम  के कपल डांस में पंकज गर्ग , डाक्टर आशीष वर्मा और सचिन जैन की जोड़ियों ने पुरस्कारों पर अपना कब्ज़ा किया।  इस मौके पर  रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन  के प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा ,  गवर्नर विनय भाटिया ,  मुख्या संरक्षक सतीश ग़ुस्सैन , अमित जुनेजा , कुलदीप सिंह , राजेश मेहंदीरत्ता , अनिल बहल , सुनील गुप्ता मनोहर पुनिआनी , पप्पू जीत सिंह सरना , पंकज गर्ग , दिनेश जांगिड़ , डॉक्टर आशीष वर्मा , जतिंदर छाबरा , जे के मनोचा , नरेश शर्मा , सतेंदर छाबरा , जे पी  सिंह, जे पी  मल्होत्रा , सचिन जैन , सचिन खोसला , सहित सभी गणमान्य वयक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: May 9, 2018

जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को मिला 1 लाख का प्रथम पुरुस्कार

( विनोद वैष्णव )| भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्रति वर्ष 8 मई को विष्व रैडक्रास दिवस के रुप मे मना कर रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते है। इस वर्ष भी आज भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा गुरुग्राम स्थित किंगडम आफ ड्ीम मे विष्व रैडक्रास दिवस मनाया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महामहिम राज्यपाल प्रौ0 कप्तान सिहं सोलंकी ने रैडक्रास सोसायटी के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर पूरे हरियाणा प्रदेष की सभी जिलों की रैडक्रास शाखाओं द्वारा प्रदर्षनी लगायी गयी जिसमें जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने भी भाग लिया एवं उपायुक्त अतुल कुमार के दिषा निर्देषन मे चलाये जा रहे प्रौजेक्टोे एंव गतिविधियों की प्रदर्षनी लगायी गयी जिसे महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा देखकर सराहा गया एवं 1 लाख रुपये की राषि का चैक प्रथम पुरुस्कार के रुप मे अपने कर कमलों से दिया गया।इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी को माननीय राज्यपाल के करकमलों से एक एम्बुलैंस प्रदान की गयी जिसे उपायुक्त महोदय की ओर से फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने प्राप्त की |उपायुक्त महोदय  अतुल कुमार ने जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद की इस कामयाबी पर रैडक्रास की पुरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि वे भविष्य मे भी इस प्रकार के कार्य करेगी तथा रैडक्रास की गतिविधियों को आम जनता को तक पहुचायेगी एवं जिला रैडक्रास मे आने वाले सभी असहाय एवं जरुरत मंद व्यक्तियों की सहायता करेगी।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

ब्रहाम्णों समाज को ठेस पहुंचाने वालो पर कार्यवाही हो: मुकेश शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हुडा के जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए पिछले माह 10 अप्रैल को हुई परीक्षा में आये एक सवाल 75 के तीसरे व चौथे विकल्प को लेकर जो कि सीधे सीधे ब्रहाम्णों पर कटाक्ष करता है जिससे ब्रहा्रमण समाज आहत हुआ है और वह इस कार्य में संलिप्त अधिकारियों व शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग करता है यह बात ब्रहा्रम्ण नेता मुकेश शर्मा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्रपत्र देेकर अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है और एक समाज को सरकार के खिलाफ बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा है।  शर्मा ने कहा कि हमें सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस कार्य को करने वाले अधिकारियों सहित चेयरमैन पर अवश्य ही ठोस कदम उठाकर उन पर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रहा्रम्ण समाज का सदैव समाजहित व देशहित के कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसके लिए ब्रहा्रमण समाज को जाना भी जाता है और ऐसे में इस तरह का कार्य करना वाकई में समाज को ठेस पहुंचाने का कार्य है। उन्होने कहा कि इस तरह का कार्य पूरी तरह से गलत है और इस तरह का प्रश्र परीक्षा में लाना पूरी तरह से ब्रहाम्णों का अपमान है जिसे सहन नहीं किया जायेगा और हमारी मांग है इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री संज्ञान लें ओर बोर्ड के चेयरमैन को तुंरत प्रभाव से बर्खास्त किया जाये। मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार जांच कराये ओर प्रश्रपत्र में ऐसे सवाल डालने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि यह ब्रहाम्ण समाज आहत हुआ है और जातिगत टिप्पणी कर भाईचारे को बिगाडने का प्रयास किया गया है।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

विधायक सीमा त्रिखा का आभाार जताते हुए भारतीय पंचनद सेना सोसायटी के पदाधिकारी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एनआईटी पांच में रेलवे रोड स्थित भगत सिंह चौक का सुंदरीकरण सामाजिक संस्था भारतीय पंचनद सेना के सुपुर्द करने पर आज सेना के सरपरस्त चुन्नी लाल चोपड़ा, विनोद कांत वासुदेव अधिवक्ता के नेतृत्व में सेना का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का मुंह मीठा कर आभार जताया। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री अश्वनी त्रिखा, पार्षद जसंवत सिंह, भाजपा नेता विशम्बर भाटिया, स. गुरूदेव ङ्क्षसह भी मुख्य रूप से उपस्थित थेे।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय पंचनद सेना सोसायटी जैसी संस्थाएं समाज के उत्थान में सदैव अपनी अग्रणीय भूमिका निभाती है और जो कार्य इन संस्थाओ को सौंपा जाता है वह उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा भी करती है इसी के चलते जब सेना के पदाधिकारियो ने उनके समक्ष इस प्रस्ताव को रखा तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह निगम प्रशासन से बातचीत करके आपकी इस मांग को अवश्य ही पूरा करवायेंगी और आज वह हो गया है। इस अवसर पर अश्वनी त्रिखा ने उपस्थित सभी सेना के पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी और कहा कि सेना समाजसेवा के साथ साथ इस तरह के कार्यो में भी सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लें ताकि शहर का सौंदर्यीकरण और भी आगे बढे।इस मौके पर भारतीय पंचनद सेना सोसायटी के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हुए कहा आपके प्रयासों से प्रशासन ने जो जिम्मेवारी सेना को सौंपी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए इस चौक की देखभाल एवं सौेंदर्यीकरण में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने फरीदाबाद की महापौर श्रीमती सुमन बाला व निगमायुक्त श्री मोहम्मद शाईन का भी आभार जताया जिन्होंने हमारी मांग को स्वीकृत कर हमें इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। भारतीय पंचनद सेना सोसायटी के सरपरस्त विष्णु सूद, जोध सिंह वालिया,जीवन छाबडा, दिनेश छाबडा, विजय कंठा, विद्या भूषण आर्य, तेजिन्द्र सिह चड्डा, राकेश मडिया, प्रवीन गेरा, ईश दुरेजा, सुरेन्द्र सिंह बांगा, सरबजीत सिंह सांगा, महिला अध्यक्ष जगजीत कौर, महासचिव रश्मीन चड्ढा समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने चौक की जिम्मेवारी मिलने पर विधायक सीमा त्रिखा, महापौर  सुमन बाला, निगमायुक्त मोहम्मद शाईन सहित अन्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व सम्बंधित विभाग का आभार जताया।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है कैंसर- दिवाकर मिश्रा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| एतमादपुर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए जन सेवावाहिनी संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर एक बीमारी नहीं बल्कि सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है जो बाल व नाखून छोडकर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। आज 80 प्रतिशत बिमारियां सैल्फ जेनरेटेड हैं। निर्भर करता हैं कि हम क्या खाते हैं किस वातावरण में रहते हैं और क्या पीते हैं। अगर व्यक्ति दिनचर्या और खानपान का ध्यान रखे तो अधिकतर बिमारियों से बच सकता है। कैंसर जैसी बडी बिमारी की शुरूआती लक्षण पीडा रहित होते हैं जिसके कारण अधिकतर लोग विश्वास ही नही करते कि वे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसलिए स्वतं संज्ञान लेते हुए प्रारम्भिक अवस्था में ही चिकित्सा सहायता लें और स्वस्थय रहें | जनसेवा वाहिनी संस्था का मूल उदेश्य अधिकतर लोगों को जागरूक करना है। जिससे स्वस्थ् प्रदेश, स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। संस्था उस अंतिम व्यक्ति की बैशाखी बनकर सहायता करती है जो अपनी सहायता खुद नही कर पाते हैं। स्कूल परिसर में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर योगेश शर्मा, प्रिंसीपल रमा कौल, एडमिन इंचार्ज मोनिका गुप्ता अध्यापिकाओं सहित सैंकडों छात्र मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग फरीदाबाद में मनाई शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जयन्ती

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।  लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस नेता सुशील रावत एडवोकेट द्वारा शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जयन्ती का आयोजन किया गया . इस मौके पर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के चित्र पर फुल मालाये अर्पित की |इस आयोजन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन अनुज शर्मा एडवोकेट ने की .इस अवसर पर सुशील रावत और अनुज शर्मा ने सयुक्त ब्यान मे कहा कि महाराणा प़्रताप जी एक महान यौद्दा थे उन्होने समाज के लिए जो बलिदान दिया है उसको समाज कभी नही भुलेगा .इस अवसर पर सुशील रावत, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, सुरेंद्र सिह कलेर, विश्वेन्द्र अत्री, प्रमोद शर्मा, लखन रावत, दिनेश भाटी, मनोज कटारिया सहित काफी एडवोकेट मौजूद थे