नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।
Related Posts
स्वच्छता का निरिक्षण करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने वीरवार को मेला परिसर का दौरा किया
सूरजकुंड/( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा पर्यटन और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति एवं विदेशी मामले मंत्रालय के सहयोग…
देश के सैनिकों को समर्पित है यह रक्तदान शिविर – तरुण तेवतिया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का…
शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा ।…