नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी
