रूस में संपन्न विश्व कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने स्वर्ण पदक एवं पुलकित भारद्वाज ने रजत पदक जीता

Posted by: | Posted on: June 7, 2018
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | रूस में चल रही विश्व कप किकबॉक्सिंग डायमंड प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 1 (10 से 12 आयु वर्ग) 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर एवं फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद के पुलकित भारद्वाज ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर, 94 कि. ग्रा. से कम के पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक जीतकर फरीदाबाद, प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।आज होटल डिलाइट में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने बताया की आर्थिक कारणों से मोनल कुकरेजा इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पा रही थी इस बात की जानकारी जब हमारे क्लब के पास पहुंची तब हमने निर्णय लिया की इस बेहतरीन खिलाडी की मदद करनी चाहिए और हमने क्लब के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी हम इस खिलाडी को किसी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में अपने क्लब के माध्यम से भेजेंगे.वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 49  सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम ने रूस में संपन्न इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 27 कांस्य पदक जीते हैं.इस अवसर पर जाने माने उद्यमी के. सी. लखानी, हरियाणा राज्य खेल परिषद् के चेयरमैन  दीप भाटिया, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट से  बी. आर. भाटिया,  शम्मी कपूर,  वेद अदलखा,  एच. एल. भूटानी,  महेन्दर मेहतानी,  एस. एस. बजाज, आर. एस. वर्मा,  आर. एस. गाँधी, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल फरीदाबाद के खिलाडियों की इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने भी खिलाडियों को बधाई दी हैं.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *