‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

Posted by: | Posted on: December 26, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 21 दिसम्बर 2019 को माॅर्डन स्कूल, सैक्टर-17 फरीदाबाद के आडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ सोनल गोयल, आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद व शम्मी कपूर संचालक सुपर स्क्रू कम्पनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं मुम्बई से आमंत्रित दीपक सिंह झलक दिखला जा के विनिंग कोरियोग्राफर व रवीना चैधरी कोरियोग्राफर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व प्रतिभागियों को नृत्य व कोरियोग्राफी के गुर दिये। कार्यक्रम के थीम ‘इंस्पारिंग माँ’ के तहत फरीदाबाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माँओं को सम्मानित किया गया जिनमें फरीदाबाद शहर के संगीत के आकाश में धूमकेतु की तरही चमकने वाली अंजु मुंजाल जो अपना संस्थान भी चला रही हैं और डी.ए.वी. विद्यालय में भी कार्यरत हैं, चिकित्सा क्षेत्र में डाॅ.नन्दा भी फरीदाबाद उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं और गरीबों का निःशुल्क उपचार भी करती हैं व फैशन के क्षेत्र बेहतरीन कार्य करने के लिए पूजा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम जोकि माँ-बेटी थीम पर आधारित थे, की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला-हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये। आजकल नृत्य में जिमनाज़ियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थीं, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था। कार्यक्रम के आयोजन को सुपर स्क्रू प्राईवेट लिमिटेड, जैमटैक पाॅवर कन्ट्रोल प्राईवेट लिमिटेड, साईं ट्रेडर्स, सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग ने स्पोंसर कर योगदान दिया और कनाज़ टीम सदस्य व संजय मिश्रा, संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद का पूरा योगदान रहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *