( विनोद वैष्णव )| रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर सूरजकुंड रोड स्थित भड़ाना फॉर्म हाउस में रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कांग्रेसी झुझारू युवा नेता भाई मनमोहन भड़ाना ने किया । इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला मीडिया प्रभारी आल इंडिया कांग्रेस पार्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पवित्र पाक महीने में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और मुस्लिम समाज के लोगों ने रणदीप सुरजेवाला का फूलो और गुलदस्ते द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में होडल , पलवल, हथीन, धौज, सिरोही , बड़खल, सहित पूरे फरीदाबाद से मुस्लिम समाज के लोग और विभिन समाज के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में पहुचे कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विभिन धर्मो के लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा की पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर के चलती है। रमजान का पवित्र महीना आप सब को बहुत बहुत मुबारक। उन्होंने कहा की केंद्र में बैठी सरकार अपने घमंड और सत्ता के नशे में पूरी तरह डूब चुकी है। जनता इनके झूठे वादो से परेशान होकर इन्हे सत्ता से उखाड़ने के लिये चुनाव आने का इंतज़ार कर रही है। सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी के राज में समाज का हर वर्ग दुखी है। चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर मौजूदा हरियाणा की सरकार हो , बीजेपी ने हर धर्म के लोगों को आपस में लड़वाकर अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम किया है। इफ्तार पार्टी के आयोजक भाई मनमोहन भड़ाना ने कहा की इतने भारी संख्या मैं पूरे फरीदाबाद से हर धर्म के लोगों ने पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जो मेरा हौसला अफजाई किया है । इसके लिये सब का बहुत बहुत धन्यवाद। रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी , पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य , प्रेम कृष्ण आर्य, मोम्मद नोशद ,मोहम्मद पैगाम ,मौलाना मोनिस, महोम्मद ताबिश, दानिश राणा रोहतास बेदी , संजय छोक्कर , वेद प्रकाश यादव, वारिश खान, मोहम्मद मुमताज़ , आरिफ खान, जाहिर खान , मुश्ताक अहमद, मनोज भड़ाना , अमित आर्य,अमित भड़ाना, अनिल कुमार, रोहताश गुज्जर,सत्य कुमार, सेफुदीन ,हाजी कबीर,जाकिर हुसैन ,हाजी समसुद्दीन, अशोक आर्य सहित समाज के सभी बिरादरियों के लोगों ने भाग लिया।
Related Posts
इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया…
32वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2018 का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो फरवरी करेंगे
सूरजकुंड, ( विनोद वैष्णव )- सूरजकुंड मेला परिसर स्थित चौपाल पर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय…
श्री वृन्दावन धाम – “श्री गोपेश्वर महादेव” (Gopeshwar Temple )
जैसा कि आज २७ जुलाई २०२० को श्रावण सोमवार है तो बस मेरे मन में इच्छा जाएगी की मैं वृन्दावन…