( विनोद वैष्णव )| अभिनेत्री मनीषा कोइराला साल की बहू प्रतीक्षित फ़िल्म “संजू” में दिग्गज अभिनेत्री और संजय दत्त की माँ नरगिस दत्त की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।नरगिस दत्त की भूमिका निभाना शायद पहले से ही मनीषा की किस्मत में ही लिखा था क्योंकि मनीषा कोइराला की फ़िल्म “बॉम्बे” के वक़्त सुनील दत्त ने मनीषा को कहा था कि मनीषा को देख कर उन्हें अपनी अर्धांगिनी नरगिस की याद आती है।और किस्मत ने ऐसी करवट ली कि आज इतने वर्षों के बाद, मनीषा उनके बेटे की बायोपिक में नरगिस दत्त की भूमिका निभा रही है।नरगिस दत्त की भूमिका के लिए मनीषा को कई लुक टेस्ट से गुज़रना पड़ा, जिसके बाद उन्हें इस किरदार के लिए फाइनल किया गया। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में मनीषा का लुक हूबहू नरगिस दत्त की तरह नज़र आ रहा है जिसने दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।मनीषा को यह किरदार बारीकी से समझाने के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी ने उन्हें नरगिस दत्त पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई थी और तो वही संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने मनीषा को “मिस्टर एंड मिसिज़ दत्त: मेमोरीज़ ऑफ अवर पेरेंट्स” नामक एक पुस्तक भी भेंट की थी ताकि मनीषा इस किरदार को अच्छे से समझ सके।”संजू” में माँ-बेटे के बीच एक भावनात्मक रिश्ता देखने मिलेगा जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में साफ़ दिखाई दे रही है।फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून को रिलीज होगी।
Related Posts

शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा ।…

420 का एक और नया तरीका, इस बार निशाना बने हवाई यात्री
( विनोद वैष्णव ) |थाना कोतवाली एन.आई.टी. फरीदाबाद बाद में पिछले दिनों याचिका लेके पोहंचे प्लैनेट हॉलिडे ट्रैवेल एजेंसी के…

पीएम के व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का डॉ. अमित भल्ला हिस्सा बने
फरीदाबाद/रूस ( विनोद वैष्णव )।मानव रचना शैक्षिणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने रूस में आयोजित किए जा रहे…