फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । महिला एवं बाल विकास कलात्मक व योगासन केन्द्र द्वारा निशुल्क समर कैम्प का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के हर जाति हर वर्ग हर आयु के महिलाएं, बच्चे भाग लेते हैं एवं विभिन्न एक्टीविटीज में हिस्सा लेकर अपना मनोरंजन करते है। यह जानकारी देते हुए समर कैम्प की संचालिक उमा गर्ग ने बताया कि यह कैम्प में आने वाले अनुभवी प्रशिक्षक ज्योति गांधी, लता सिंघल व रेखा बंसल ने बच्चो व महिलाओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण एवं एक्टीविटीज की विस्तृत जानकारी देते है।
उमा गर्ग ने बताया कि 2 जून से आयोजित इस कैम्प में रविन्द्र सरना ने बहुत ही अभिन्न भूमिका निभाई। आरडब्लयूए के सैक्टर 16 के प्रधान एल.पी.सिंह व डा. अर्चना भाटिया इस कैम्प में मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं अपने अनुभवी उपस्थितजनो को बांटे। इस मौके पर महिलाओं ने घाघरा चोली की डै्रस में डांस, मटकी रेस व डांडिया किया और बच्चो ने बालीवुड पर आधारित भारत नाठयक , ग्रुंप डांस, लेमन रेस आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। गर्ग ने बताया कि इस समर कैमप में उन बच्चो को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया जिन्होने बोर्ड की परीक्षा में 85 से अधिक अंक प्राप्त कर अपना, अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प के सफल बनाने में दर्शन गग्र, अंजु गोयल, सावित्री, कमलेश गोयल, सरोज गोयल, रेणू ढींगडा ने पूर्ण सहयोग दिया।