फॉर्च्‍यून वर्ल्ड्स मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़ की सूची में फेडएक्‍स ने हासिल किया 9वां स्‍थान

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

मुंबई, भारत, Vinod Vaishnav | फॉर्च्‍यून मैगज़ीन में प्रकाशित सर्वे के अनुसार, फेडएक्‍स कॉर्प. (NYSE:FDX) ने एक बार फिर दुनिया की सबसे प्रशंसित कंपनियों की सूची में स्‍थान हासिल किया है।  आज जारी वार्षिक रिपोर्ट “वर्ल्ड्स मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़” में फेडएक्‍स को कुल मिलाकर 9वां स्‍थान दिया गया है। सर्वे ने वित्‍तीय प्रदर्शन और कंपनी की प्रतिष्‍ठा से जुड़े 9 मापदंडों की माप की गई है।फेडएक्‍स कॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ फ्रे‍डेरिक डब्‍ल्‍यू.स्‍मिथ ने कहा, “एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रशंसित कंपनियों में मान्‍यता मिलने पर फेडएक्‍स को बेहद गर्व है।” उन्‍होंने कहा, “यह सम्मान दुनिया भर में हमारे 400,000 से अधिक सदस्यों वाली फेडएक्‍स टीम के उत्कृष्ट समर्पण और प्रदर्शन को दर्शाता है”यह लगातार 18वां साल है जब फॉर्च्‍यून मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़ की टॉप-20 सूची में फेडएक्‍स को स्‍थान मिला है। इनमें से 14 साल यह टॉप 10 में शामिल रही है।

सर्वे की प्रक्रिया

कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा के इस सर्वेक्षण में फॉर्च्‍यून ने सहयोगी कोर्न फेरी के साथ मिलकर काम किया। उन्‍होंने 1500 उम्‍मीदवार कंपनियों के साथ शुरुआत की: जिसमें अमेरिका में सबसे अधिक राजस्‍व वाली 1000 कंपनियां शामिल थीं, साथ ही फॉर्च्‍यून के ग्‍लोबल 500 डेटाबेस में शामिल उन गैर अमेरिकी कंपनियों को भी इसमें शामिल किया गया जिनकी राजस्‍व 10 बिलियन डॉलर से अधिक था। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक उद्योग में सबसे ज्यादा राजस्व वाली कंपनियों को वर्गीकृत किया, इसमें 29 देशों की कुल 680 कंपनियां शामिल थीं। अधिकारियों द्वारा उस समूह की कंपनियों में काम करने के लिए मतदान किया गया, इसी आधार पर इन्‍हीं 680 के समूह में से शीर्ष कंपनियों का चयन किया गया।52 उद्योगों में से सर्वोत्‍तम कंपनियों को निर्धारित करने के लिए, कॉर्न फेरी ने अधिकारियों, निदेशकों और एनालिस्‍ट से अपने ही उद्योग से जुड़ी कंपनियों को 9 मापदंडों के आधार पर अंक देने को कहा, इसमें निवेश मूल्‍य और प्रबंधन की गुणवत्‍ता और उत्‍पादों से लेकर सामाजिक जिम्‍मेदारी और प्रतिभाओं को आकर्षित करने की क्षमता शामिल है। सूचीबद्ध होने के लिए जरूरी है कि कंपनी को औद्योगिक सर्वे में शामिल शीर्ष आधी कंपनियों के बराबर अंक प्राप्‍त हों।अपर्याप्‍त प्रतिक्रिया दर के चलते निम्‍नलिखित श्रेणियों में परिणाम प्रकाशित नहीं किए गए: केबल और सेटेलाइट प्रदाता, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, पाइपलाइन और यू.एस. एनर्जी।50 ऑल-स्‍टार्स के चयन के लिए, कॉर्न फेरी ने सर्वे में शामिल हो चुके 3900 अधिकारियों, निदेशकों और सिक्‍योरिटी एनालिस्‍ट को उन 10 कंपनियों की पहचान करने को कहा जिन्‍हें वे सबसे अधिक पसंद करते हैं। उन्‍होंने पिछले साल के सर्वे में शामिल 25% कंपनियों, और अपने उद्योग में टॉप 20 में शामिल कंपनियों की सूची में से इनका चयन किया। कोई भी किसी भी उद्योग में किसी भी कंपनी के लिए वोट कर सकता है।मतदान की भूमिका में अंतर बताता है कि क्यों कुछ परिणाम एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। उदाहरण स्‍वरूप, डीयरे ऑल-स्टार की सूची में नीचे आ गया, वहीं जब सिर्फ उसी उद्योग के मतों की गणना की गई तो निर्माण और कृषि मशीनरी की श्रेणी में यह एक पायदान ऊपर आ गया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *