फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद, सेक्टर 86 स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल मे केजी कक्षा के नये छात्रों का स्वागत बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। ओरिएंटशन कार्यक्रम कर दौरान नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी, डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता और गोल्डन अरोरा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ साईं धाम के संस्थापाक अध्यक्ष डॉ मोती लाल गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ बीनू शर्मा व सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का सम्मान बाबा का अंगवस्त्र पहनाकर व साईं बाबा की मूर्ति देकर किया गया।
नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी ने अपने सम्बोधन मे सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिस प्रकार डॉ गुप्ता और साईं धाम समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है वो केवल इस क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि इस देश के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने डॉ मोती लाल गुप्ता से आग्रह किया कि वो शिरडी साईं बाबा स्कूल की और भी शाखाएं खोले ताकि प्रत्येक वंचित छात्र को शिक्षा से ओत प्रोत किया जा सके। डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता ने डॉ गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस आयु मे भी वो सिर्फ और सिर्फ समाज कल्याण के लिए ही विचार रखते है। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का श्रोत है।
डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षा ही मात्र एक ऐसा माध्यम है जो गरीबी को मिटा सकता है। आज हमारे स्कूल से पास हो कर छात्र आईआईटी मे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हाल ही मे हमारी एक छात्रा कंचन राजपूत का चयन आईआईटी रूड़की मे हुआ है।
स्वागत सन्देश देते हुए प्रधानचार्या डॉ बीनू शर्मा ने कहा कि आज हमारे छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम डॉ मोतीलाल गुप्ता के मिशन और विज़न को पूर्ण करने के लिए अग्रसर है। जो कि बिना आपके सहयोग के संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी यादव और आज़ाद शिवम् दीक्षित ने सुचारु रूप से किया। कार्यक्रम मे डी सी मॉडल स्कूल से बिंदु डे, यू एस अग्रवाल, नरेंद्र जैन, शशि बंसल, रतन मुंशी, अमित आर्या, गौ सेवक त्रिलोक, छात्रों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षक शामिल हुए।