फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | ग्राम महावतपुर स्थित सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र में लगभग १५० बच्चों को स्वच्छता-किट का वितरण सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन द्वारा किया गया। एक स्वच्छता-किट में एक-एक टूथ-ब्रश, टूथ-पेस्ट, साबुन, साबुनदानी, तुंग1लीनर, नेलकटर, कंघी, केश तेल, शीशा व तौलिया शामिल हैं।ज्ञातव्य है कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा स्थापित सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र में विद्यालय उपरान्त कक्षा १ से कक्षा ८ तक लगभग १५० बच्चों को विभिन्न विषयों जिसमे कंप्यूटर भी शामिल है, में अपरान्ह ३ बजे से सांय ६ बजे तक शिक्षा प्रदान की जाती है।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने इस अवसर पर बच्चों को अपने सन्देश में कहा है कि शारीरिक स्वच्छता से ही स्वस्थ व सुन्दर शरीर का निर्माण होता है, इसलिए बच्चों को अपने दैनिक जीवन में शरीर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से क्रियाएं करनी चाहिए ताकि स्वच्छ शरीर के साथ स्वस्थता बनी रहे और बच्चे अपनी पढ़ाई व खेल आदि में ध्यान केन्द्रित रख सकें। सजन ने यह भी बताया कि शीघ्र इस केन्द्र में सिंगर सिलाई मशीन के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं के लिए एक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला जा रहा है। साथ ही एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से कंप्यूटर कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। ये दोनों कोर्स आगामी २ मार्च से प्रारमभ होने जा रहे हैं जिससे महावतपुर व आस-पास गांवों को लाभ मिलेगा।इस मौके पर सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र की अध्यक्षा अनुपमा तलवार, ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. आर.के. ठुकराल, के.एल. छाबड़ा, कमल नागपाल तथा सतयुग दर्शन विद्यालय के चैयरमैन मोहित नारंग व प्रिन्सिपल डॉ. भार्गव व सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र की अध्यक्षा वीना सचदेवा के अतिरिक्त तरुण ग्रोवर व अन्य सदस्य गण व गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Related Posts
विधायक जगदीश नायर ने किए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन
होडल (पलवल) । विधानसभा के लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार दिन-प्रतिदिन विकास कार्य…
56ए की सीवर लाइन एक्सटेंशन निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर एवं मूलचंद शर्मा ने आरडब्ल्यूए प्रधान डॉ सतीश प्रधान से नारियल फुड़वाया
आरडब्ल्यूए सेक्टर 56, 56ए की मांग पर मंत्रियों ने दी सौगात लाखों की लागत से तैयार एक्सटेंशन लाइन दिलाएगी सीवर ओवरफ्लो से छुटकारा फरीदाबाद। सैक्टर-56, 56ए के लोगों को हमेशा के लिए सीवर ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। यहां सीवर लाइन एक्सटेंशन लाइन का निर्माण कार्य शुरू करवाने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे। यह मांग स्थानीय आरडब्ल्यूए ने जोर शोर से उठाई थी। यहां पहुंचे दोनों मंत्रियों ने खुद भी नारियल तोड़ा और आरडब्ल्यूए प्रधान डॉ. सतीश फौगाट से भी नारियल तुड़वाया। इस एक्सटेंशन लाइन के बन जाने के बाद सेक्टर की सीवर लाइन प्रतापगढ़ एसटीपी से जुड़ जाएगी, जिसके बाद यहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर केंंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मोदी मनोहर की सरकार में विकास कार्यों में एक तेजी आई है जिसे जनता देख रही है। श्री गुर्जर ने कहा कि इस सीवर लाइन की मांग लंबे समय से हो रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। इस लाइन के बन जाने से हजारों की संख्या में रहने वालों को लाभ मिलेगा। यहां कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सेवा करना ही हमारा फर्ज और धर्म है। हम दिन रात इसी काम में लगे हुए हैं। हमारा काम ही लोगों का आशीर्वाद लेने की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 56, 56ए के प्रधान डॉ. सतीश फौगाट ने विकास कार्य शुरू होने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि इस लाइन के बन जाने से दोनों सेक्टरों में सीवरलाइन ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए आरडब्ल्यूए अक्टूबर से प्रयासरत थी। हमारी मांग को पूरा करने पर हम दोनों मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर एवं मूलचंद शर्मा के आभारी हैं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में केडी शर्मा, शोएब खान, बच्चू सिंह, शैलेंद्र कुन्तल, राम मेहर, निर्मल सिंह, मोहन राम आर्य, पप्पू मौर्या, दीपक अत्री, सहज राम, राजकुमार जिंदल, मुस्तकीम, तेजराम, किशोरी लाल, गीता चौधरी, सुनील, जेपी सिंह, आर के शर्मा आदि मौजूद थे।
सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना की 12वीं कक्षा की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री विषय में 100 में से 100 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया
मोहना स्थित सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री व शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100…