फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के छात्रों ने लिंगयाज विद्यापीठ में आयोजित ‘Zest Carnival 2024’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते। महाविद्यालय के 10 छात्रों ने इस उत्सव में भाग लिया और 5 अलग-अलग आयोजनों में पुरस्कार हासिल किए।
बीबीए के छात्र सक्षम मिश्रा ने मोनोलॉग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि बी.कॉम के छात्र क्षितिज भारद्वाज ने स्कैवेंजर हंट में पहला स्थान प्राप्त किया। बी.कॉम के राजू ने क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया, वहीं बी.एससी. के भारत और बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्रा छाया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, क्षितिज ने जैम (जस्ट ए मिनिट) इवेंट में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें आगामी युवा महोत्सव में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों की इस उपलब्धि ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया और भविष्य में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावनाओं को और सुदृढ़ किया।