टी०एम० पब्लिक स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र में पहले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद)के हाथो हुआ

0
WhatsApp Image 2019-07-10 at 18.33.52

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | टी०एम० पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी समयपुर सेक्टर 56 फरीदाबाद में सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद) के द्वारा हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर सोनल गोयल ने स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां आज बिजली बचत की जरूरत हे और जोकि टी०एम० पब्लिक स्कूल ने आस -पास के इलाके में यह सोलर प्लांट स्कूल में लगाकर यह सन्देश देने की कोसिस की हे की सभी को अपने- अपने स्तर पर बिजली उत्पादन एवं बचाने का प्रयास करना चाईए | इस मोके पर स्कूल चेयरमैन भरत लाल डागर,स्कूल डायरेक्टर मुकेश डागर,स्कूल प्रधानाचार्य रजनी शर्मा, नरेश गुप्ता सतीश फोगाट, राकेश शर्मा, डालचंद शर्मा, प्रदीप नागर, नंदराम जानगिड ,रामवीर मास्टर, मनीष तंवर, मनोज राय, रमेश डागर , डॉक्टर पवन डागर, चरण डागर, सूरज डागर व स्कूल स्टाफ़ आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *