डीएनए प्रोड्क्शन द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेज 2020 के लांच के अवसर पर माॅडल दिखाएगें रैंप पर जलवे -माॅडलिंग की दुनियां का सबसे बड़ा माॅडल हंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज 2020 का ग्रेड लांच 26 फरवरी 2020 को

0
0001

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | तरक्की के नित नए पायदान चढ़ रहे फरीदाबाद में माॅडल व फैशन की दुनियां के लिए भी द्वार खुलने लगे हैं। माॅडलिंग और फैशन वल्र्ड की तमाम कंपनियां यहां आकर युवाओं को उनके सपनें साकार करने का मौका दे रही है। माॅडलिंग की दुनियां का सबसे बड़ा माॅडल हंट ‘‘मिस्टर, मिस एंड मिसेज 2020’’ का ग्रेड लांच सूरजकुंड रोड स्थित रिवाज़ वेडिंग डेस्टीनेशन में 26 फरवरी 2020 को किया जाएगा।

इस अवसर पर डीएनए प्रोड्क्शन के डायरेक्टर प्रतीक आरोडा व गौरव अरोडा, मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बावला कथूरिया, मशहूर फिल्म अभिनेता अमन वर्मा, टीवी एक्टर-अभिशेक मलिक, मोहित अबरोल, अभिनेत्री मिंक बरार, फेमिना मिस इंडिया स्टाइल दीवा मीनाक्षी चैधरी, फेमिना मिस इंडिया एषिया पेसेफिक आकांक्षा धीमान सहित के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेगे।

मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बावला कथूरिया ने बताया कि काफी संख्या में युवक व युवतियांें ने प्रतिभाग किया था। छोटे षहरों के युवा मंुबई व अन्य शहरों में जाकर खो जाते हैं। संचार क्रांति के युग में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां छोटे षहरों की ओर रुख कर रही है।
डीएनए प्रोड्क्षन के डायरेक्टर प्रतीक अरोड़ा ने बताया कि हम विभिन्न षहरों में आॅडिषन आयोजित करेगे, इस षो का मुख्य उद्देष्य षहरों से प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें बाॅलीवुड तक पहुंचाना व उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना है। षो का ग्रैंड फिनाले दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *