पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )। पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर एस0एस0 बंशल एम0डी0 मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर हरिश कुमार चाईलड स्पैस्लिस्ट, डाक्टर प्रियंका डैन्टल सजर्न, डाक्टर किर्ती आखों की स्पैसलिस्ट, मैट्रो अस्पताल की मार्किटिंग डिविजन राजीव सिंह गौतम, असीम गुप्ता व उनकी टीम ने कैम्प लगाकर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के स्वास्थय की जांच की। कैम्प मे एल.के.जी., यू.के.जी., प्रथम एंव द्वितिय कक्षा के 164 छात्र एंव छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई। कैम्प का शुभारंभ अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने किया। श्री अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने बताया कि बदलते हुए मौसम मे बच्चों के स्वास्थय की जांच अति आवश्यक है। इसी कारण जिला पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन सें मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से इस फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के कैम्प भविष्य मे भी आयोजित किये जायेंगें।
पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया
