फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव / ब्रजेश भदोरिया )। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता को भय व भ्रष्टाचारमुक्त शासन देना सरकार का दायित्व होता है और जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोगों को भयमुक्त शासन उपलब्ध करवाने के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी समय में उत्तरप्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर होती थी परंतु उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए है कि गुंडागर्दी व असामाजिक गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यही कारण है कि आज उत्तरप्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश बन रहा है और यह प्रदेश आने वाले दिनों में भाईचारे एवं संस्कृतिक का प्रतीक बनकर उभरेगा। योगी आदित्यनाथ आज 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ करने के उपरांत फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के अनंगपुर स्थित निवास पर आयोजित स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवतार भड़ाना के नेतृत्व में गांव अनंगपुर की मौजिज सरदारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने के उपरांत अब उनका लक्ष्य प्रदेश में बदहाल शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, जबकि लोगों को इलाज के लिए धक्के न खाने पड़े। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि वह इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे। वहीं उन्होंने उत्तरप्रदेश में परीक्षाओं के दौरान होने वाली नकल को लेकर कहा कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित बंदोबस्त किए गए है और अब नकल से नहीं बल्कि अक्ल से पास होने की जरुरत है वहीं प्रदेश सरकार से विकास को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग का समान विकास कर रही है। इस मौके पर विधायक पं. टेकचंद शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, किशन ठाकुर सहित आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : अनंगपुर स्थित पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।