फरीदाबाद विनोद वैष्णव। भारतीय जनता पार्टी की
वर्तमान सरकार द्वारा पेश बजट पर किसानो के लिए दी गयी कई तरह की
सुविधाओं व बीमा योजना को लेकर
आज फरीदाबाद व पलवल के सैकडो
किसानो ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री
कृष्णपाल गूर्जर का सैक्टर 28 कार्यालय पर आभार जताया। इस अवसर
पर मुख्य रूप से भाजपा महापौर श्रीमती सुमन बाला, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ
उपमहापोर श्री देवेन्द्र चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी,
चमेली देवी सोलंकी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, पार्षद
अजय बैसला, जसंवत, जिला सचिव मदन पुजारा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किसानो को स�बोधित करते हुए
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर
ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी
सरकार का बजट सबके लिए लाभदायक है
और खासकर किसानो को जो
सुविधाएं सहित आम जन को बीमा पालिसी
में जो तोहफा दिया गया है उससे
पूरे ही देश के किसाना सेहित आमजन
को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि यह
बजट आमजन को देखकर बनाया गया है
ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ
मिलें।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता
पार्टी की सरकार सबका साथ सबका
विकास की परिपाटी पर चल रही है
और इस सरकार में किसी भी वर्ग की
अनदेखी नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा
कि किसानो को अधिक से अधिक
सुविधाएं देने के लिए केन्द्र व राज्य
सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष
में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी
वायदे को क्रमबद्ध तरीके से पूरा किया
है और हर वर्ग आज भाजपा की नीतियों
में आस्था जता रहा है एवं सरकार की
जनहित योजनाओं का लाभ उठा
रहा है।
इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने
सरकार के बजट को किसानो का सबसे
बड़ा हितैषी बताया है। उन्होंने
किसानो को इस बजट में कई ऐसी
सुविधाएं मिली है जो कि आज तक किसी भी
सरकार ने नहीं दी थी। उन्होंने कहा
कि आज किसान काफी खुश है और उसे
इस बजट से जो उ�मीदे थी वह पूरी भी
हो गयी है।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने
कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना
वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा
कि आज जो सुविधाएं हमें दी गयी है
उसके लिए हम केन्द्र व राज्य सरकार का
आभार जताते है।