जिला प्रधान अजय मित्तल अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया

0
WhatsApp Image 2020-02-23 at 22.20.33

फरीदबाद (विनोद वैष्णव )| अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की मीटिंग का आयोजन बल्लभगढ़ की भीकम कॉलोनी में किया गया !जिसमें जिला फरीदाबाद की कार्यकारिणी का गठन किया गया| जिला प्रधान अजय मित्तल ने बताया की 21 सदस्यों की जिला कार्यकारिणी टीम घोषित की गई है जिसमें 11 सदस्य को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है | बैठक में नवनियुक्त युवा बल्लभगढ़ अध्यक्ष दीपक मित्तल ने आए हुए सभी अतिथि का फूल माला और बुके देकर स्वागत किया,!!विकास गर्और दीपक मित्तल को सीनियर जिला उपप्रधान,,देव गोयल और दीपक अग्रवाल को उपप्रधान , तरुण जिंदल को जिला महासचिव, कमल किशोर जिंदल को कोषाध्यक्ष, रोहित सिंगला को जॉइंट सेक्रेटरी, संजीव गुप्ता और प्रदीप गुप्ता को संगठन सचिव ,निखिल मित्तल को पब्लिसिटी सचिव बनाया गया है …बैठक में आए अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया ..इस मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल जी, प्रदेश सचिव केदारनाथ जी, परवीन गर्ग ,युवा प्रदेश प्रवक्ता निकुंज गर्ग ,मनोज गोयल ,
अनिरुद्ध मंगला, दिनेश मंगला और भी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *