दिल्ली (विनोद वैष्णव) : दिल्ली में हिंद खदान मजदूर सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आरम्भ हुआ यह फैडरेशन हिंद मजदूर सभा की प्रमुख फैडरेशन में से एक बहुत ही बडी कोयला खदान मजदूरो की शक्ति शाली सभा है। राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने सम्बोधन में देशभर से आए खदान मजदूरो को कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों को अस्वीकार कर इनके विरुद्ध संघर्ष करना है। इनको रोकने के लिए एक जुटता दिखानी है ।
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा श्री धर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंद मजदूर सभा एस डी त्यागी एवं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी नेताओं ने मजदूरो को संबोधित किया। उन्होंने कहा पहलगाम में आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए । सभी लोगों ने मौन रहकर श्रध्दांजली दी तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी।