महाविद्यालय का कूड़ा ना उठाने बारे प्रार्थना पत्र
Posted by: admin | Posted on: 9 months agoप्रेषक
संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद बल्लबगढ़ जीन।
प्रेषित
प्रधानाचार्य, अग्रवाल कॉलेज, मिल्क प्लांट रोड सेक्टर-2 बल्लबगढ़
यादि कंमाकः- न०नि०७०/सं०आ० (०)/2024/1353
विषयः- महाविद्यालय का कूड़ा ना उठाने बारे प्रार्थना पत्र।
दिनांक:-23-10-2024

श्रीमान जी,
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में रिपोर्ट की जाती है कि महाविद्यालय मिल्क प्लांट रोड सैक्टर-2 बल्लबगढ़, अग्रवाल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर में काफी मात्रा में एकत्रित कूड़े को न उठाने बारे ईको ग्रीन एनर्जी कम्पनी के विरुद्ध शिकायत की है प्राप्त शिकायत के सन्दर्भ में आपको अवगत कराया जाता है कि नगर निगम फरीदाबाद के प्रशासन द्वारा ईको ग्रीन एर्जी कम्पनी का वर्तमान में ठेका रद्ध कर दिया गया है। और नगर निगम फरीदाबाद द्वारा किसी भी सरकारी/प्राईवेट संस्थान की चारदीवारी के अन्दर से कूडा/कचरा नहीं उठवाया जाता है।
अतः महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा, महाविद्यालय परिसर के कूड़े का निस्तारण अपने स्तर पर किया जाऐ।
संयुक्त आयुका
नगर निगम फरीदाबाद,
बल्लबगढ़ जौन