इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में एनुअल डे और फेयरवेल का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में B.Sc. (H&HA) और Diploma फाइनल ईयर के विधार्थियों के लिए एनुअल डे और फेयरवेल का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन की चीफ गेस्ट श्री एम. डी. सिन्हा, आई ऍफ़ एस प्रिंसिपल सेक्रेटरी (हेरिटेज एंड टूरिज्म), श्रीमति कला रामाचंद्रन, आई. पी. एस, अफसर ऑन स्पैशल ड्यूटी, पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार, श्री जयशिव शर्मा, आई. इ. एस. असिस्टेंट डायरेक्टर आई. एस. डी. एस., श्री ऐ. के. सिंह ऍफ़. एच .आर. ऐ. आई, प्रिंसिपल और संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार द्वारा किया गयाl सभी अतिथियों के द्वारा पौधरोपण किया गयाI

कार्यक्रम के दौरान डांस, सिंगिंग और स्किट में सभी बच्चो ने बड़े जोरो शोरो से बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों को मिस्टर एंड मिस फेयरवेल, मिस्टर एंड मिस पर्सनॅलिटी और बेस्ट ड्रेस के अवार्ड से नवाजा और साथ-साथ एकेडेमिक और स्पोर्ट्स में उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने फाइनल ईयर के विधार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए बधाई भी दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की I

आयोजन के अंत में संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने होटल मैनेजमेंट कोर्स के व्यापक क्षेत्र के बारे में बताया और कहा होटल मैनेजमेंट कोर्स एक स्किल्ड कोर्स हैI और इस संस्थान में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी हैं उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के सभी विधार्थी अलग अलग होटल्स और हॉस्पिटैलिटी में रोजगार प्राप्त कर चुके है हमारे इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में आकर विधार्थी होटल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा करके अलग-अलग तरह के व्यवसायों में जुड़ सकते है और अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैI

संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने और सफलतापूर्वक आयोजन के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा उनको बधाई दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *