ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस का त्यौहार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
20181224_102456

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस का त्यौहार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी नन्हे मुन्हे छात्रों के साथ-साथ उनकी टीचर भी सेंटा क्लाज बनकर आई। नन्हे सेंटा क्लाॅजों ने अपने टीचर व सहपाठियों को टाॅफियां,चाकलेट व गिफ्ट दिए। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय चेयरमैंन ने भी संता क्लाॅज बनकर आए सभी छात्रों को सम्मानित किया तथा क्रिसमिस त्यौहार की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *