राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अपघटक ’’शहरी पथ विक्रेताओं की सहायता’’ योजना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त एवं फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के सीईओ मौहम्मद शाइन ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अपघटक ’’शहरी पथ विक्रेताओं की सहायता’’ योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में वैंडिंग जोन बनाये जाने का कार्य मैसर्स रूद्धाभिषेक इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं का सर्वे का कार्य उक्त संस्था के प्रतिनिधियों के माध्यम से मोबाइल या टेबलेट द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त कंपनी द्वारा अब तक निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओं का सर्वे 3000 से अधिक किया जा चुका है। जिसमें संस्था के प्रतिनिधियों ने रेहड़ी पटरी संचालकों का पूरा नाम-पता व कितने साल से रेहड़ी लगा रहे है, एक ही स्थान पर रेहड़ी लगाते हैं या गलियों में घूमते है, प्रतिदिन कितनी आमदनी है, किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं या नहीं, रेहड़ी पटरी वालों के पास आधार कार्ड है संबंधी जानकारी का ब्यौरा लिया जा चुका है। निगमायुक्त ने बताया कि शहरी निकायों के पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर उन्हें पहचान पत्र एवं विक्रय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा नगरीय पथ विक्रय योजना का विकास एवं मौजूदा बाजारों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पथ विक्रेताओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि उक्त कंपनी के प्रतिनिधि शहरी पथ विक्रेताओं का निःशुल्क सर्वे कर रहे है। अतः उन्होंने रेहड़ी-पटरी व अन्य पथ विक्रेताओं एवं उनके प्रधानों से अनुरोध किया है कि वह अपना आधार कार्ड अपने साथ रखें और सर्वे करने वाली कंपनी की कार्यवाही में सहयोग करवाएं ताकि पंजीकरण सर्वे का कार्य पूर्ण हो सकें। अगर आपको पंजीकरण सर्वे में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती हैं या कंपनी के प्रतिनिधि ठीक प्रकार से सर्वे नहीं करते तो नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद के मोबाइल नंबर-9467335737 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि पंजीकरण सर्वे में संस्था के प्रतिनिधि रेहड़ी पटरी संचालकों का पूरा नाम-पता व कितने साल से रेहड़ी लगा रहे है, एक ही स्थान पर रेहड़ी लगाते हैं या गलियों में घूमते है, प्रतिदिन कितनी आमदनी है, किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं या नहीं, रेहड़ी पटरी वालों के पास आधार कार्ड है संबंधी जानकारी का ब्यौरा लेंगे। उन्होंने बताया कि ब्यौरा पूर्ण होने पर कंपनी पूर्ण दस्तावेजों सहित फोटो व रेहडी पटरी वालों का अंगूठा मशीन पर लगाकर डाटा अपलोड करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *