Batra Heart & Multispecialty Hospital द्वारा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए ” सेहत सुरक्षा कार्ड ” मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना के हाथो वितरित किए गए

0
WhatsApp Image 2025-04-24 at 16.02.53

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब पत्रकारों के हितो के लिए निरंतर प्रयासरथ है (प्रधान विनोद वैष्णव)

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना रहे और सभी पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किये गए।

इस मौके पर Batra Heart & Multispecialty Hospital के चेयरमैन पंकज बत्रा ने यह पहल पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जेटली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विधायक सतीश फागना ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए इसे पत्रकार समुदाय के लिए उपयोगी बताया।

सीएम सैनी के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए..

इस अवसर पर राजीव जेटली ने कहा, “पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं। उनकी जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उतनी ही उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार पत्रकारों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।

वहीं, विधायक सतीश फागना ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। इस तरह की योजनाएं उनके स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम हैं। हम हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े हैं।

एनआईटी 86 विधायक सतीश फागना द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए…

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के महासचिव एसपी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त ब्यान में कहा ने कहा, “पत्रकार दिन-रात मेहनत कर जनता तक सच्चाई पहुंचाते हैं, लेकिन अक्सर उनकी सेहत और सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। यह कार्ड पत्रकारों के लिए एक छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। भविष्य में और भी कल्याणकारी योजनाएं लाने की हमारी कोशिश जारी रहेगी।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *