फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाई.आर.सी. वॉलेंटियर्स द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कॉलेज के सभी कोर्सों के विद्यार्थियों के लिए “अर्थ जीवन” डॉक्युमेंट्री का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रेरणादायक स्पीच से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन वाई.आर.सी. बॉयज़ काउंसलर श्री दिनेश कुमार एवं वाई.आर.सी. गर्ल्स काउंसलर सुश्री ओमिता जोहर द्वारा किया गया।
यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी मिली।