फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (इंडियन नेवी) विक्रम सेगट ने डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद का दौरा किया। यह दौरा महाविद्यालय में उपलब्ध एनसीसी सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु किया गया। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैप्टन विक्रम सेगट व उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कैप्टन (आईएन) विक्रम सेगट ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें एनसीसी कैंपों व गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुभवों का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित एनसीसी गतिविधि क्षेत्र का निरीक्षण किया और लड़कों व लड़कियों के एनसीसी कार्यालयों का भी भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और श्री नेत्रपाल सैन ने संस्थान स्तर पर संचालित की जा रही एनसीसी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।