न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के दो विद्यार्थियों जिनमे तनिष्क  और पूर्णिमा  का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में होने एवम् भारतीय रेलवे में विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक  राहुल कुमार  का असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट शिक्षाविद  रविन्द्र फौजदार, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार सिसोदिया, राजपाल सिंह, हरीओंम मास्टर और सहज सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक रामदेव सिंह आदि उपस्तिथ रहेI माता सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I विद्यालय के विद्यार्थियों ने फूल माला पहनाकर और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों तथा अविभावकों का स्वागत किया I इस दोहरी ख़ुशी के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपने साथियों और अध्यापक की उपलब्धियों पर ख़ुशी का इजहार किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रविन्द्र फौजदार ने विद्यार्थियों और अध्यापक राहुल कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया I उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यालय द्वारा लगातार अच्छे रिजल्ट व् उपलब्धियों पर बधाईयां दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीI
समाज सेवी गिरिश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने और साथी विद्यार्थियों व् अध्यापकों से प्रेरणा लेने का सन्देश दियाI
प्रिंसिपल  जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गत माह फरीदाबाद में युवा सेवा संघटन द्वारा ज़िला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबन्ध प्रतियोगिता में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अन्नू व् रेनू ने पहला स्थान तथा पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियाI विद्यालय के विद्यार्थियों की निरंतर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए और सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व् अविभावको का धन्यवाद किया इस अवसर पर वरिष्ट अध्यापक  हेतराम शर्मा, किरण बाला, श्यामा देवी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, मदन लाल, कमल सिंह, मनवीर, रोहित कुमार, ज्योति, आरती, मंजू, बिमलेश, पायल पिंकी, नीतू और सरोज चौहान आदि भी उपस्तिथ रहे I





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *